WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडादिल्लीदेश-विदेशनोएडाबरेलीबलरामपुरबुलंदशहरमुजफ्फरनगरमुंबईमैनपुरीराजनेतिकराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज सुबह 8.30 बजे की बड़ी ख़बरें28.12.2021

शेखर न्यूज़ दिनांक 28 दिसंबर 2021 की प्रमुख खबरें जो रखे आपको दिन भर के लिए अपडेट

➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग का 3 दिवसीय यूपी दौरा,आज चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी,28 से 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग का दौरा,आज शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग,4 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे CEC,शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसरों से मुलाकात,पुलिस के नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया,29 दिसंबर को डीएम-एसपी,पुलिस कमिश्नर से मीटिंग,मंडलायुक्त और आईजी भी मीटिंग में बुलाए गए हैं,30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक,30 दिसंबर को 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का उन्नाव दौरा आज,आज सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से होंगे रवाना,11.20 बजे GIC ग्राउंड उन्नाव पहुंचेंगे अखिलेश,12.45 बजे चकलबंशी में पहुंचेंगे अखिलेश यादव,1 बजे सफीपुर में होगी अखिलेश की जनसभा,2 बजे बांगरमऊ में होगी अखिलेश की जनसभा,3 बजे तकिया में होगी अखिलेश की जनसभा,4 बजे उसरतपुर में होगी अखिलेश की जनसभा।

➡लखनऊ- आज कांग्रेस की तरफ से महिला मैराथन दौड़,सुबह 8 बजे इकाना स्टेडियम सेक्टर-7 में कार्यक्रम,लड़की हूं लड़ सकती हूं” के थीम पर होगा कार्यक्रम।

➡कानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज,सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,हेलीकॉप्टर से IIT पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,11 बजे IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,11.25 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे पीएम,12.30 पर स्टेशन पर मॉडल का निरीक्षण करेंगे,12.50 बजे चंद्रशेखर आजाद विवि पहुंचेंगे पीएम,2.45 बजे पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM,3.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी।

➡ग्रेटर नोएडा- किसानों के धरना प्रदर्शन का मामला,तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का धरना,तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों ने की वार्ता,अधिकारियों की वार्ता में किसानों से बनी सहमति,समस्याओं का निस्तारण करने के लिये मंगा समय,अधिकारियों ने 4 जनवरी तक का दिया आश्वासन,किसानों ने आधी रात में धरना किया समाप्त,तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसान दे रह थे धरना,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर दे रहे थे धरना।

➡अलीगढ़- एटा के सीमेंट उद्योगपति हत्याकांड का मामला,मौके पर भारी तादात में पुलिस फ़ोर्स मौजूद,हिंदू महासभा ने पुलिस व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल,हिंदू महासभा ने सीबीआई जांच की उठाई मांग,उद्योगपति संदीप के ड्राइवर ने दी जानकारी,सरकारी गार्ड पीछे गाड़ी में मौजूद थे-ड्राइवर,ग्रीनपार्क जाते वक्त की गई फायरिंग- ड्राइवर,गांधी आई हॉस्पिटल के सामने की घटना।

➡भदोही- गृह मंत्री अमित शाह का भदोही दौरा आज,जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे अमित शाह,ज्ञानपुर के विभूति इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा,आज 3.50 बजे पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह।

➡हरदोई- गृह मंत्री अमित शाह का हरदोई दौरा आज,बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को करेंगे संबोधित,अधिकारियों ने जनसभा स्थल का लिया जायजा,आज GIC मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।

➡सुल्तानपुर- गृह मंत्री अमित शाह का सुल्तानपुर दौरा आज,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,मेनका गांधी होंगी शामिल,आवास विकास मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।

➡रायबरेली- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,काफी दिनों से बीमार चल रहा था मृतक,हरचंदपुर के अजमतउल्लागंज गांव की घटना।

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की अस्पताल में मौत,तीसरे की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,ऊंचाहार के जमुनापुर गांव के पास की घटना।

➡कुशीनगर- कुशीनगर में मिला कोरोना से संक्रमित एक मरीज,कुशीनगर के कप्तानगंज का निवासी है संक्रमित मरीज,712 लोगों के सैंपल में एक युवक पॉजिटिव मिला।

➡दिल्ली- नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की तीसरी बैठक हुई,नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की तीसरी शीर्ष स्तरीय बैठक,गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की,नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति तैयार’,भारत को ‘नशीली दवाओं से मुक्त’ बनाने की योजना,ड्रग-फ्री इंडिया’ कैंपेन की शुरुआत,देश की जीरो टॉलरेंस नीति को तैयार करना था।

➡दिल्ली- चीन मामलों के विशेषज्ञ बने नए डिप्टी NSA,चीन मामलों के विशेषज्ञ हैं विक्रम मिसरी,विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अफसर हैं,चीन मामलों के अच्छे जानकार हैं विक्रम।


Shekhar News

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button