
शेखर न्यूज़ पर 10:30 बजे की प्रमुख खबरें बजे की बड़ी खबरें……
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, वाराणसी और बिहार के छपरा में सीएम का कार्यक्रम, वाराणसी में अमित शाह का स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के साथ 11.15 बजे बिहार के छपरा जाएंगे CM, जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे, छपरा के सिताबदियारा में जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे.
➡लखनऊ- प्रदेश भर के शिवालयों में पूजा करेंगे भाजपा नेता, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण पर पूजन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए आयोजन, 1800 से अधिक मंडलों के शिवालयों में होगा आयोजन.
➡सैफई- सैफई में अमिताभ बच्चन से दुखी हैं समाजवादी, अमिताभ बच्चन ने नेताजी को श्रद्धांजलि तक नहीं दी, नेताजी के लिए अमिताभ ने शोक संवेदना नहीं व्यक्त की, समाजवादियों में अमिताभ के व्यवहार के लिए नाराजगी,स अमिताभ बच्चन को मुलायम सिंह बहुत मानते थे, अमिताभ के सबसे मुश्किल समय में नेताजी साथ खड़े थे, अमिताभ के नाम पर सैफई में कॉलेज तक बनवाया था, जब अमिताभ बहुत मुश्किल में थे नेताजी ने मदद की थी, अमिताभ की पत्नी जया को लगातार राज्यसभा में रखा है, सैफई में आज समाजवादी इस मामले में बिगबी से नाराज हैं।
➡प्रतापगढ़- बेल्हा से रहा मुलायम सिंह का गहरा जुड़ाव, 1984 से 2014 तक कई बार प्रतापगढ़ आए, 2014 में लोकसभा चुनाव में की थी जनसभा, सांसदों और विधायकों ने यादों को साझा किया, सोशल मीडिया पर पुरानी फोटों शेयर की, नेताजी के जाने से एक युग का अंत-राजा भैया.
➡नोएडा- ब्लूटूथ बनाने वाली कंपनी के कर्मियों का हंगामा, सेक्टर 63 में हंगामा,तोड़फोड़ और पथराव, ओवर टाइम का पैसा न मिलने का लगा आरोप, कम्पनी के बाहर खड़ी 8 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, सेक्टर 63 पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया.
➡लखीमपुर- 3 दिन से लगातार बारिश के बाद बाढ़ के हालात, तिकुनिया,बिजुआ,पलिया में बाढ़ का पानी से आफत, राहत न मिलती देख लोगों ने छतों का सहारा लिया, सरकारी आंकड़ों में पानी घट रहा,लेकिन गांव डूबे, धान की फसल भी पानी में डूबी,किसानों में हाहाकार.
➡वाराणसी- ज्ञानवापी-मां श्रृंगारगौरी मामले में सुनवाई आज, शिवलिंग नुमा पत्थर की वैज्ञानिक जांच पर सुनवाई, मुस्लिम पक्ष कोर्ट में रखेगा आज अपना पक्ष, मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट सुनाएगा फैसला, दोपहर 2 बजे होगी जिला अदालत में सुनवाई.
➡मेरठ- गड्डे में गिरे किशोर को ट्रैक्टर ने रौंदा, इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत गिरा था किशोर, चीखने के बावजूद ट्रैक्टर के ब्रेक नहीं लगे, किशोर की मौत के बाद फरार हुआ चालक, स्पोर्ट्स कारोबारी का बेटा था किशोर केशव, मेडिकल के PVS मॉल के पास हुई घटना.
➡मेरठ- खरखौंदा थाने पर 12 लाख का बिजली बिल, गर्मियों में AC चलाकर थानेदारों ने बढ़ाया बिल, बिल जमा न होने पर थाने पहुंचे बिजली अफसर, अवर अभियंता ने बिल की कॉपी रिसीव कराई, 5 हजार के बिल बकाया पर कटता है कनेक्शन, थाना पुलिस को बिजली विभाग की विशेष कृपा.
➡सम्भल- निजी स्कूल ने डीएम के आदेशों की अनदेखी की, बंदी के आदेश के बाद खुला AVE मीडियम स्कूल, स्कूल खोला गया बुलाए गए छोटे मासूम बच्चे, मुख्यालय से 4 किमी दूर हो रहा स्कूल संचालन, बहजोई में है एंग्लो वैदिक इंग्लिश मीडियम स्कूल.
➡मेरठ- एक ही IMEI से VIVO के हजारों फोन का मामला, कई अफसर,कर्मचारियों की केस में संलिप्तता मिली, इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने पैसे लेकर दी थी FR, अफसरों ने शुरू कराई पुनर्विवेचना,मिले पुख्ता सबूत, चाइनीज कंपनी VIVO के खिलाफ फाइल होगी चार्जशीट, मेरठ क्राइम ब्रांच कर रही VIVO की करतूतों की जांच.
➡मेरठ- लोकार्पण से पहले ही ढेर होकर टूटी MDA की सड़क, गंगानगर-किला रोड लिंक मार्ग बारिश में टूटकर बही, गंगानगर-किला रोड लिंक रोड भारी बारिश में बही, घटिया सामग्री से बनी सड़क से भ्रष्टाचार उजागर.
➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में डेंगू से अबतक 6 लोगों की मौत, 6 मरीजों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, लोग खुद से साफ सफाई का रखे ध्यान-CMO, जगह जगह हो रहा है दवा का छिड़काव-CMO.
➡वाराणसी- गृह मंत्री अमित शाह का वाराणसी दौरा आज, वाराणसी में अमित शाह आज करेंगे बड़ी बैठक, नगर निकाय चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, सर्किट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक.
➡लखीमपुर- बीएसए लखीमपुर ने जारी किया छुट्टी का आदेश, बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद जारी किया आदेश, जिले में मौसम खराबी का लगातार अलर्ट आ रहा, स्कूल खुले होने से बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे.
➡देहरादून- एलटी भर्ती पर लगी रोक नैनीताल हाईकोर्ट ने हटाई, नैनीताल हाईकोर्ट ने काउंसलिंग पर लगी रोक हटाई, हाईकोर्ट ने UKSSSC के एक्सपर्ट की राय को सही माना.
➡दिल्ली- दिल्ली में आज भी बीते रात से बारिश जारी , दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति, दिल्ली में आज भी पूरे दिन बारिश के आसार, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में रिकार्ड बारिश, दिल्ली में सुबह से ही छाए हैं बादल.
➡दिल्ली- जय प्रकाश नारायण की जयंती पर समारोह , गृह मंत्री अमित शाह सिताब दियारा जाएंगे, जयप्रका, नारायण की मूर्ति का अनावरण करेंगे, CM योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उज्जैन दौरा आज, 856 करोड़ की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन, महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर की है परियोजनाएं.
➡रायपुर- छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी, छत्तीसगढ़ में कई IAS के घर ED की रेड, रायगढ़ कलेक्टर के यहां ED का छापा, IAS रानू साहू के घर ED की छापेमारी, सुबह 6 बजे से ED की छापेमारी जारी.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट
…………………………