शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें… 12.07.2023

➡️लखनऊ- काल को मात देने वाले मंत्री नन्दी का पुर्नप्राप्त जन्मदिवस आज, 13 साल पहले आज ही के दिन हुआ था रिमोट बम से हमला, व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष के दौरान घटी थी घटना, गुण्डों माफियाओं ने मिटाने का किया था प्रयास, मनोकामनापूर्ति मंदिर में मंत्री नन्दी सपरिवार करेंगे पूजन अर्चन , बहादुरगंज में स्थित है प्राचीन मनोकामनापूर्ति मंदिर, जन्म दिवस को व्यापारी संगठनों ने मनाने का किया फैसला, व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाएंगे जन्मदिवस.
➡️लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज जाएंगे प्रयागराज, दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष, सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्री नंदी को पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव की बधाई देने जाएंगे,3.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे भूपेंद्र चौधरी.
➡️लखनऊ- सीएम आवास पर होगा मिशन निरामया का कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी होंगे शामिल, मऊ और शामली जिले में निजी कॉलेज की होगी स्थापना, दोनों कॉलेजों की स्थापना को लेकर होगा अनुबंध, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक होंगे शामिल, राज्य मंत्री मयंकेश्र्वर शरण सिंह भी रहेंगे मौजूद, सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित होगा कार्यक्रम.
➡️अमरोहा- धार्मिक उर्स के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता, उझारी के उर्स में हो रहा बार बालाओं का अश्लील डांस, उर्स की परमिशन में पुलिस प्रशासन ने किया खेल , तीन दिन की परमिशन के बावजूद 8 दिन से चल रहा उर्स, एक दिन पूर्व झूला टूटने से उर्स में कई लोग हुए थे घायल , सैदनगली थाना क्षेत्र के उझारी कस्बे का मामला.
➡️ग़ाज़ियाबाद- दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर चले पत्थर, अलग अलग समुदाय के हैं दोनों पक्ष, हालात को देखते हुए पुलिस फोर्स की गई तैनात, उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, निवाड़ी थाने के गांव कुम्हैड़ा की घटना.
➡️बुलंदशहर – कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में फूटा आक्रोश, जिले में जैन समाज ने किया हत्या का विरोध, पीएम मोदी और कर्नाटक सीएम को भेजा ज्ञापन, जैन मुनियों की सुरक्षा और हत्यारों पर कार्रवाई की मांग की, जैन समाज ने एसडीएम को सौंपा पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन, कर्नाटक में जैन मुनि रामकुमार नंदी की हुई थी हत्या.
➡️सम्भल – दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ पथराव, दोपहर में पुलिस ने शांतिभंग में की थी कार्रवाई, जमानत मिलने के बाद घर पहुंचकर झगड़ा,पथराव, मोहल्ले में पथराव से हड़कंप,मौके पर पहुंची पुलिस, पथराव करने वाले आरोपी मौके से हुए फरार, थाना हयातनगर के मोहल्ला तकिया का मामला.
➡️रायबरेली- नकली नोट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भारतीय करेंसी की जाली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से करीब एक लाख रुपए, 2 मोबाइल और उपकरण बरामद, लालगंज कोतवाली पुलिस ने दोनों अभियुक्त को पकड़ा.
➡️चित्रकूट- टैंकर ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार मामा-भांजे की हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को लिया कब्जे में, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा मॉर्चरी, घर से बाजार कापी किताबे लेने जा रहे थे बाइक सवार, मऊ थाना क्षेत्र के सुरौंधा nh 35 के पास की घटना.
➡️देवरिया- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की दबंगई का मामला, आरोपी कर्मचारियों पर पुलिस ने अबतक नहीं की कार्रवाई, बुजुर्ग पिता का राशन उठा ले गये थे दबंग कर्मचारी, बाईक पर राशन ले जाते का वीडियो हुआ था वायरल , दाने-दाने को मोहताज है बुजुर्ग दुर्गा पासवान , एकौना थाना क्षेत्र के वैदा गांव का मामला.
➡️मुरादाबाद- झाड़ियों में रोती हुई मिली एक साल की मासूम , फैक्ट्री कर्मचारी ने पुलिस को दी बच्ची की सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, बच्ची को निकाला बाहर, पुलिस कर्मी की गोद में आने के बाद बच्ची हुई शांत, पुलिस बच्ची के मां बाप को तलाशने का कर रही प्रयास, थाना मझोला इलाके के डीपीएस स्कूल के पास की घटना.
➡️जौनपुर- शहर कोतवाली पुलिस की लापरवाही से बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार ने लोगों को रौंदा, कई लोग घायल, मौजूद लोगों ने ड्राइवर की कर दी पिटाई, घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती , शहर कोतवाली के सद्भावना पुल के पास की घटना.
➡️इटावा- इटावा लॉयन सफारी पार्क में तीन शावकों की हुई मौत, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में दी जानकारी, पूर्व सीएम ने सफारी प्रशासन पर उठाए सवाल, शावकों की दुखद मौत की जिम्मेदारी तत्काल निर्धारित हो- अखिलेश, गर्भावस्था की पूर्वसूचना के बाद भी देखरेख में लापरवाही- अखिलेश.
रायबरेली- डीसीएम ने बाइक सवार सिपाही को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल, नाजुक हालात में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, ड्यूटी के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना.
➡️देहरादून- लगातार बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर आया मलबा, पटरियों पर जलभराव होने से दून समेत कई ट्रेने रद्द, वंदे भारत और उज्जैन एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेंने हुई रद्द, मुरादाबाद मंडल की कई ट्रेनें हुई रद्द, मंडल की आठ ट्रेनों के रूट बदले गए, 23 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड व शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया.
➡️पौड़ी- 8 जिलों में बुधवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी, बाकी 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में बारिश का रेड अलर्ट, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भी बारिश का रेड अलर्ट, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी, सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना.
➡️कोटद्वार- NH-534 पर बरसाती नालें में बही कार, 4 लोग लापता, एक व्यक्ति ने कुदकर बचाई अपनी जान, यूपी के बिजनौर के बताए जा रहे चारों लापता लोग, SDRF, स्थानीय प्रशासन और पुलिस चला रही खोजबीन अभियान, पांचवें मील के पास हुआ देर रात हादसा.
➡️देहरादून- सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के साथ बीजेपी सदस्यों की बैठक, बीजेपी संगठन की प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक, बैठक में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं को निर्देश, आपदा प्रभावितों की मदद करने का निर्णय लिया, संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई , आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन के सहयोग के निर्देश, कल्याणकारी कामों को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश, टोली सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय.
➡️देहरादून- बारिश के चलते मंगलवार को चार ट्रेनों का बदला शेडूयल, देहरादून की बजाय ट्रेनों का हरिद्वार स्टेशन से संचालन, शताब्दी, लिंक, उपासना और गोरखपुर एक्सप्रेस हरिद्वार से रवाना, मसूरी, जनता, काठगोदाम और नंदा एक्सप्रेस दून से ही रवाना.
➡️देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस का आज देहरादून में मौन धरना,l देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेसी मौन धरना देंगे, कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थल का निरीक्षण किया, ये लड़ाई लोकतंत्र बचाने की हैं- कांग्रेस नेता.
➡️दिल्ली- 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज, 2019 चुनाव में हारी हुई सीटों को लेकर होगी चर्चा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक, सुबह 10 बजे से बीजेपी मुख्यालय में होगी बैठक, बीजेपी ने 160 सीटों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी, क्लस्टर बनाकर केंद्रीय मंत्रियों को दी जिम्मेदारी.
➡️दिल्ली- केंद्रीय कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक, सुबह 10.30 बजे शुरू होगी कैबिनेट बैठक, PM मोदी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक.