उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…..

14.06.2023
➡️लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की समीक्षा बैठक, अटल आवासीय विद्यालयों के कामों की समीक्षा की, मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में दिए दिशा निर्देश,30 जून तक सभी विद्यालयों का काम पूरा हो-CS,अगले महीने आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे सीएम, स्कूल शुरू होने से पहले सभी कमिश्नर देखेंगे हालात,स्कूल की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए,पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे,अनाथ-निराश्रित बच्चों के लिए स्कूल.

➡️लखनऊ- बुजुर्ग महिला का दफन शव पुलिस ने निकाला,हत्या के बाद महिला का शव दफनाया गया था,कल से लापता महिला नसरीन का मिला शव, पड़ोसी कासिम ने अपने घर में दफनाया था शव,परिजनों ने इटौंजा थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी,शक होने पर नसरीन के बेटे ने पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने आंगन को खुदवाया,नसरीन का शव निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेजा,पुलिस ने आरोपी कासिम को गिरफ्तार किया,इटौंजा थाने के जुलाहन टोला का है मामला.

➡️लखनऊ- यूपी पॉवर कारपारेशन के निर्देश पर चला अभियान,सभी वितरण खंडों में बकाएदारो के खिलाफ अभियान,लेसा ट्रांसगोमती क्षेत्र के बकाएदारो के खिलाफ अभियान, 140 उपभोक्ताओं से 50.28 लाख की वसूली की गई,लेसा ट्रांसगोमती क्षेत्र में चला मॉर्निंग रेड अभियान,13 उपभोक्ताओं पर 28 किलोवाट विद्युत् चोरी पकड़ी,विद्युत् अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया.

➡️लखनऊ- यूपी और एमपी के बीच MoU साइन किया गया,पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का MoU साइन किया,सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा,दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा,दोनों राज्यों के पर्यटन मंत्री भी साथ मौजूद रहे.

➡️लखनऊ- भाजपा नेता सतीश पुनिया 14 जून को करेंगे सभाएं,मैनपुरी लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों में शामिल होंगे,लाभार्थी-प्रबुद्धजन सम्मेलन,जनसभाओं को संबोधित करेंगे,राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हैं, सतीश पूनिया मैनपुरी, अमरोहा, संभल,मुरादाबाद क्लस्टर में प्रभारी हैं पूनिया.

➡️लखनऊ- कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान,लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी- मंत्री,महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम जारी-धर्मवीर प्रजापति,सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का अभियान,पीएम मोदी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओ से संवाद करेंगे,जेलो में योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के निर्देश,2024 चुनाव में यूपी की 80 सीट पर फोकस है-धर्मवीर.

➡️लखनऊ- अखिलेश यादव से मिला ICSE इंटरमीडिएट का टॉपर,सपा अध्यक्ष अखिलेश ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया,छात्र अर्यान तारिक को लैपटाप देकर सम्मानित किया,शिवपाल यादव,मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली मौजूद रहे.

➡️लखनऊ- विशेष सचिव उदय भान त्रिपाठी को अतिरिक्त जिम्मेदारी, उदय भान को निदेशक स्थानीय निकाय की अतिरिक्त जिम्मेदारी,राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की भी जिम्मेदारी,विशेष सचिव नगर विकास हैं उदय भान त्रिपाठी.

➡️बाराबंकी- जेल में छटपटा रहे मुख्तार अंसारी ने लगाई गुहार,मुख्तार ने बेटे-बहू को लेकर जज से लगाई गुहार,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दौरान लगाई गुहार,बेटे और बहू से बात करने के लिए तड़प रहा मुख्तार,ईडी की छापेमारी से भी डॉन मुख्तार अंसारी परेशान,बांदा जेल में बंद है माफिया मुख्तार अंसारी,मुख्तार ने बेटे और बहू से बात कराने की मांग की, कोर्ट ने सुनवाई के लिए 22 जून अगली तारीख दी.

➡️उन्नाव- संदिग्ध हालत में नहर में डूबने से युवक की मौत,मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,16 दिन पहले हुआ था युवक का विवाह,युवक की पत्नी,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल,दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था युवक,अजगैन कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव की घटना.

➡️गोंडा- कोतवाली देहात में एक और दर्दनाक घटना,पंडरीकृपाल में रोडवेज बस से टकराई बाइक,मौके पर 2 की मौत,एक की अस्पताल में मौत,एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों, कोतवाली देहात के पंडरी कृपाल की घटना.

➡️सहारनपुर- तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की टक्कर,साइकिल सवार युवक की मौके पर हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बाइक सवार दोनों युवक पुलिस हिरासत में, थाना देहात कोतवाली के बेहट रोड का मामला.

➡️गोंडा- बिजली के करंट से महिला की मौत,पंखे का स्वीच लगाते समय लगा करंट,आनन-फानन महिला को अस्पताल भेजा,इलाज के कुछ देर बाद महिला की मौत,कोतवाली देहात के दुरगोड़वा की घटना.

➡️अयोध्या- सरयू स्नान में डूबे युवक का शव बरामद,लक्ष्मण घाट पर युवक का उतराता शव मिला,लखनऊ से 3 दोस्तों के साथ आया था अयोध्या.

➡️देहरादून- दंपति का शव मिलने से सनसनी,टर्नर रोड पर कमरे में मिले शव,किराए के घर पर रहते थे दंपति,जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या,थाना क्लेमनटाऊन क्षेत्र का मामला.

➡️दिल्ली- संजय शेरपुरिया को ED ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया,पटियाला हाउस कोर्ट ने संजय शेरपुरिया की ED हिरासत बढ़ाई,कोर्ट ने ठग संजय शेरपुरिया की ED हिरासत 3 दिन बढ़ाई,ED ने शेरपुरिया की 3 दिन हिरासत बढ़ाने की मांग की थी,4 दिन की ED हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया था.

➡️दिल्ली- अमेरिका के NSA ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की,एनएसए सुलिवन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात,द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी दी,’राष्ट्रपति बाइडेन उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं’,पीएम ने बढ़ती और गहरी साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया,भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.


Related Articles

Back to top button