शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे के प्रमुख मुख्य खबरें…
➡लखनऊ- एलडीए वीसी पर इनकम टैक्स केस का मामला, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नोटिस जारी किया, हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स से जवाब तलब किया, IT से 2 हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा, इंद्रमणि की सास मीरा पांडे मामले की सुनवाई अब 2 फरवरी को, हाईकोर्ट से इनकम विभाग को नोटिस जारी, त्रिपाठी की सास मीरा पांडे के मकान को बेनामी बताया था, हाईकोर्ट ने बेनामी कार्रवाई का पूरा ब्योरा तलब किया, काउटंर और रीज्वाइंडर के बाद 2 फरवरी को सुनवाई, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई थी, लागातार 4 दिनों की सुनवाई के बाद आईटी को नोटिस, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आईटी से जवाब तलब किया.
➡लखनऊ- आईआरसीटीसी दर्शनार्थियों के लिए लाया पैकेज,उज्जैन,ओंकारेश्वर, महेश्वर,मांडू के लिए हवाई पैकेज,दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज देगा IRCTC,25 फरवरी से 2 मार्च तक का हवाई यात्रा पैकेज,05 रात और 6 दिन के लिए पैकेज लॉन्च किया,लखनऊ से इंदौर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से,ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है,स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा,28-30 हजार रुपए तक का प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य.
➡लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या के विवादित बयान का विरोध, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सिविल हॉस्पिटल चौराहे पर जमकर विरोध प्रदर्शन, स्वामी प्रसाद मौर्या की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, प्रदर्शन को लेकर हजरतगंज में भारी पुलिस फोर्स मौजूद, शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन, शिशिर चतुर्वेदी ने हजरतगंज थाने में तहरीर भी दी है, स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पुलिस को दी है तहरीर.
➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुंची अवध शिल्पग्राम , उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, परिसर में लगे फाउंटेन को सुसज्जित, डेंटिंग-पेंटिंग को देखा, कैम्पस के ऐरिया मे G-20 की ब्रांडिंग कराने के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने सीएम से की मुलाकात,आनंद महिंद्रा ने सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की,सीईओ,एमडी अनीश शाह ने भी सीएम से भेंट की,मुख्यमंत्री आवास पर CM योगी से शिष्टाचार भेंट की.
➡लखनऊ- पुलिस ने अवैध हुक्काबार पर मारा छापा, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया, सहादतगंज के कैम्पल रोड पर छापेमारी.
➡प्रतापगढ़- फर्नीचर की दुकान में लगी आग, आग लगने से सामान जलकर खाक, आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, नगर कोतवाली के सगरा गांव का मामला.
➡मऊ- शिक्षक MLC पद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह का बयान, चुनाव में रिकॉर्ड जीत के लिए तैयार है- देवेंद्र, ‘इस बार मऊ के लोग एक नया इतिहास रचेंगे’, ‘जो काम बाकी रहे गया है उसका समाधान होगा’, एमएलसी चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी है देवेंद्र सिंह.
➡कुशीनगर- ADG अखिल कुमार ने दिया पुरस्कार, पडरौना,खड्डा पुलिस को दिया पुरस्कार, संयुक्त टीम को 50 हजार का पुरस्कार,. टीम ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद वाहनों कीमत लगभग 70 लाख के करीब.
➡मथुरा- रामचरितमानस मामले पर देवकीनंदन ठाकुर का बयान,रामचरितमानस पर विवादित बयान पर किया पलटवार,गलत विचारों का प्रभाव बढ़ने पर अधर्म तब बढ़ता है-देवकीनंदन,ऐसे ही तथाकथित नए-नए प्रकार के लोग आ रहे हैं-देवकीनंदन,ये लोग रामायण में अलग अलग बातें बोलते हैं- देवकीनंदन,’ऐसा नहीं बोलना चाहिए जिससे किसी की भावनाओं हर्ट हो’.
➡हरदोई- नवविवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया आरोप, ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का लगा आरोप, शादी के 4 माह बाद ही प्रताड़ित करने लगे ससुरालीजन, देवर के लात मारने पर गर्भवती गिरकर हुई घायल, पीड़िता की तहरीर पर पति समेत 4 पर मुकदमा, संडीला कस्बे के बरौनी मोहल्ले का मामला.
➡गाजीपुर- गाजीपुर में इन्वेस्टर समिट का आयोजन, शहर के एक निजी होटल में हुआ आयोजन, 1754 करोड़ के करीब 148 प्रस्ताव मिले-DM, इन्वेस्टर समिट में 95 एएमयू पर हुए हस्ताक्षर, सुखबीर एग्रो इंडस्ट्रीज ने 300 करोड़ का दिया प्रस्ताव.
➡कानपुर देहात – KTL एजेंसी के कर्मचारियों पर आरोप, कर्मचारियों पर लगा ठगी का आरोप, पीड़ित ने SP से लगाई न्याय की गुहार, एजेंट ने वाहन स्वा
➡सोनभद्र- न्यायालय की फटकार के बाद कोर्ट पहुंचे BJP विधायक, विधायक पर दर्ज है नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा, अदालत में हाजिर न होने पर गिरफ्तारी वारंट का आदेश, दुष्कर्म के आरोपी है दुद्धी से BJP विधायक राम दुलार गौड़.
➡महराजगंज- स्वामी प्रसाद मौर्या पर ओपी राजभर का हमला, चर्चा में बने रहने के लिए दे रहे बयान- राजभर, ‘सत्ता से दूर होने के कारण मौर्या की कोई पूछ नहीं’ , ‘मंत्री बनने के समय ऐसी बयानबाजी क्यों नहीं किए’, मोहनापूर में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे राजभर.
➡कुशीनगर – ग्राहक सेवा केंद्र से लूट का प्रयास, दिन दहाड़े बदमाशों ने लूट की कोशिश की, बाइक सवार बदमाशों को स्थानीय लोगों दौड़ाया, 1 बदमाश को लोगों ने पकड़ा, CCTV में कैद, बंदूक लहराते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद , पकड़े गए बदमाश को लोगों ने जमकर पीटा, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का मामला.
➡हरदोई- शाहाबाद में आवारा सांड़ों का आतंक , आवारा सांड के हमले से किसान की मौत, फसल रखा रहे किसान की सांड के हमले से मौत, सांड ने पटक-पटक कर किसान को मार डाला, शाहाबाद के मोहल्ला महमंद का मामला.
➡संभल- राइफल तानते हुए युवक का वीडियो वायरल, सो रहे लोगों पर एक युवक तान रहा राइफल, हथियारों को तानते हुए युवक का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो पर अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई , कार्रवाई करने की जिम्मेदारी से मुकर रही पुलिस, पुलिस अपने क्षेत्र का वीडियो मानने को तैयार नहीं.
➡मिर्जापुर – फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय ने किया खेल, कंपनी में रहकर सामानों की करता था फेरफेरी, सामानों की जगह पत्थर,ईंट रखकर जालसाजी, मोबाइल फोन की जहग पत्थर रख देता था, ऑर्डर कैंसिल कर भर देता था पत्थर और ईंट, कुरियर कंपनी की शिकायत पर केस दर्ज, कटरा कोतवाली के नटवा इलाके का मामला.
➡आगरा – साधु-संतों,हिंदू वादियों का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन, हनुमानजी की मूर्ति हटाए जाने को लेकर भारी रोष, तहसील प्रशासन समेत दबंगों पर मूर्ति हटाने का आरोप, तहसील का गेट बंदकर पढ़ी गई हनुमान चालीसा, एत्मादपुर तहसील के गांव बास इंद्रा का मामला.
➡आगरा- पुलिस ने 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, श्रम कार्ड बनवाने वालों से करता था जालसाज, श्रम कार्ड के नाम पर खाते से उड़ाता था रुपये, अंगूठा लगवाकर खाते से निकालता था रुपये, 2 फिंगर प्रिंट, स्कैनर और एक मोबाइल बरामद, साइबर सेल पुलिस की मदद से हुई गिरफ्तारी.
➡बुलंदशहर- ड्यूटी के दौरान ईशाक खान हुए शहीद,सिक्किम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए,फौजी का शव सिक्किम से पहासू पहुंचा,फौजी की अंतिम शव यात्रा भारी भीड़,शव यात्रा उनके पैतृक गांव से शुरू हुई,बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र का था ईशाक.
➡गोंडा- छपिया पुलिस की अपराधियों से सांठगांठ,मारपीट, बलवे के आरोपियों पर मेहरबान पुलिस,महीनेभर से आरोपियों को बचा रही पुलिस,SC/ST एक्ट के आरोपियों की नहीं की गिरफ्तारी,महीने भर पहले दरियापुर में हुई थी मारपीट,8 लोगों ने घर पर चढ़कर की थी युवक से मारपीट,मारपीट में युवक का एक हाथ हुआ बेकार,सीओ संजय तलवार कर रहे मामले की जांच,जांच के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर,छपिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का मामला.
➡प्रयागराज- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को हाईकोर्ट से राहत,हाईकोर्ट ने फिरोज याकूब की जमानत की मंजूर,मेरठ के खरखौंदा में दर्ज मामले में फिरोज को जमानत,फिरोज पर अवैध तरीके से मीट की सप्लाई का है आरोप.
➡हमीरपुर- विकास कार्यो में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,DM के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित,सचिव को जिला पंचायत राज आधिकारी ने किया सस्पेंड,ग्राम पंचायत अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगे थे,आरोप सिद्ध होने पर सचिव पर कार्रवाई की गई.
➡बाराबंकी- बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा,बिजली बिल बकाया होने पर काटा कनेक्शन,बिजली विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप,SDO के नेतृत्व में चलाया गया अभियान,बिजली उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर क्षेत्र का मामला.
➡एटा- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे एटा,स्वामी प्रसाद मौर्या को लेकर दिया बयान,सुर्खियों में रहने के लिए बयान दिया- नंदी,‘शिवपाल,अखिलेश के मिलने से फर्क नहीं पड़ेगा’, मोदी जी से कंधे से कंधा मिला देश चल रहा-नंदी,2014 से ज्यादा 2017 में बीजेपी की सीटें आई-नंदी,2022 से ज्यादा 2024 में बीजेपी की सीटें आएंगी-नंदी,एटा एक निजी कार्य से आए थे मंत्री नंद गोपाल नंदी.
➡बाराबंकी- महिला डेस्क,थानाध्यक्ष कक्ष का उद्घाटन,पुलिस अधीक्षक फीता काटकर किया उद्घाटन,भाजपा विधायक दिनेश रावत भी रहे मौजूद,थाना प्रभारी की एसपी ने प्रसंसा की,बाराबंकी के लोनीकटरा थाना का मामला.
➡चन्दौली- ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत, 1 की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर , आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम की, डीएम को मौके पर बुलाने की मांग , सदर कोतवाली के नेगुरा की घटना.
➡गाज़ियाबाद- गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, इनोवा कार एनएच-9 से नीचे गिरी, हादसे में ड्राइवर गंभीर रुप से घायल, घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया, विजयनगर के पास NH-9 पर हुआ हादसा.
➡संभल- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक महिला की मौके पर मौत, बाइक सवार महिला सहित 1 लोग घायल, घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे की घटना.
➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार टैक्टर-ट्रॉली ने किशोर को रौंदा, हादसे में किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पपड़ी की घटना.
➡देहरादून- सांस्कृतिक कलाकारों के भुगतान को लेकर मंत्री नाराज,बिलों का भुगतान समय से न होने पर महाराज नाराज,पर्यटन मंत्री ने दिए निगम कर्मचारियों की शीघ्र डीपीसी के आदेश,महाराज ने संस्कृति निदेशालय, जीएमवीएन मुख्यालय का किया निरिक्षण.
➡टिहरी गढ़वाल- नई टिहरी में स्थित डायट में बाल समागम , यूसर्क की पहल पर द्वितीय बाल समागम, सीएम धामी ने ई-कंटेंट का उद्घाटन किया, सीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन, ई-कंटेंट का ऑफलाइन का उद्घाटन किया गया, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे.
➡कोटद्वार- पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 4 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया अरेस्ट, कोटद्वार पुलिस,एंटी नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई, एक बाइक भी बरामद, पुलिस बाइक को किया सीज.
➡दिल्ली- DGP- आईजीपी कॉन्फ्रेंस में सामने आई रिपोर्ट,बैठक में देश की सुरक्षा को लेकर मंथन हुआ,”मुस्लिम यूथ में कट्टरपंथ देश की सुरक्षा के लिए खतरा’,मुस्लिम युवाओं का हो रहा रेडिकलाइजेशन एक बड़ी चुनौती, PFI को सबसे कट्टरपंथी संगठन बताया गया,इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे,गलत तरह से एक ही विचार का प्रसार करना,’देश में कई रैडिकल मुस्लिम संगठन सक्रिय चल रहे’,’वे मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने का काम करते हैं’.
➡दिल्ली- महाराष्ट्र के राज्यपाल देना चाहते हैं इस्तीफा , राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देना चाहते हैं इस्तीफा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने जताई इच्छा, राज्यपाल के तौर पर सेवा करने का मौका मिला, ये बहुत सम्मान की बात थी कि मुझे मौका मिला, महाराष्ट्र का संतों,सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमि है, महाराष्ट्र की जनता से जो प्यार मिला,कभी नहीं भूल सकता.
➡दिल्ली- CBDT मेंबर्स के लिए विभाग में रेस तेज, 1987 बैच मेंबर रेस में सबसे आगे, प्रवीन कुमार और गीता रविचंद्रन का नाम सबसे आगे, अर्चना चौधरी और रीना सिन्हा भी रेस में हैं, शिशर झा और रजत बंसल भी तगड़े दावेदार हैं.
➡दिल्ली- मथुरा के बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित गलियारा का का मामला, HC में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार किया, बांके बिहारी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई , सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टली, दो हफ्ते के बाद सुनवाई होगी, हाईकोर्ट फंड की ऑडिटिंग कर रहा है, आप क्यों परेशान हो रहे हैं-SC, मंदिर के सेवायत ने खुद को पक्षकार बनाने की मांग की है.
➡दिल्ली- केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, WFI के अध्यक्ष अपने पद पर काम नहीं करेंगे- अनुराग, ‘हम मैरीकॉम की अध्यक्षता में ओवरसाइट कमेटी बना रहे’. कमेटी में योगेश्वर दत्त, तृप्ति मुरगुंडे सदस्य होंगे- अनुराग.