पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 29 सितम्बर 2022
⛅दिन – गुरुवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – चतुर्थी, 30 सितम्बर प्रातः 00:11 (29 सितम्बर रात्री) तक तत्पश्चात पंचमी तिथि प्रारंभ
⛅ नक्षत्र – स्वाति प्रातः 05:53 तक, पश्चात विशाखा, 30 सितम्बर प्रातः 05.13 तक
⛅योग – विष्कुंभ, 30 सितम्बर प्रातः 00:55 (29 सितम्बर रात्री) तक तत्पश्चात प्रीति
⛅ राहु काल – मध्याह्न 13:39 से 15:08 तक
⛅सूर्योदय – 06:10 पर
⛅सूर्यास्त – 18:08 पर
⛅चंद्रोदय – प्रातः 09:20
⛅ चंद्रास्त – 20:19 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – दक्षिण दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – नवरात्रि, माँ कूष्मांडा देवी की पूजा
⛅ विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹नवरात्रि – ( 29 सितम्बर)🌹
🌹नवरात्रि के चौथे दिन माँ कूष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की जाती है और माता को मालपुए का भोग लगाया जाता है । इससे माँ के भक्तों के बुद्धि का विकास होता है और मनोबल में वृद्धि होती है ।
🌹 नवरात्रि में उपवास, जागरण, कीर्तन, मौन का महत्त्व है । नवरात्रि के उपवास से शरीर के जीर्ण-शीर्ण रोग और रोग लानेवाले कण ये सब नष्ट हो जाते हैं, पाप दूर होते हैं, मन प्रसन्न होता है, बुद्धि का औदार्य व तितिक्षा का गुण बढ़ता है और नारकीय योनियों से छुटकारा मिलता है ।
🔹शरद पूर्णिमा पर दमा मिटानेवाली प्रभावकारी औषधि का लाभ लें
🔹पीपल की अंतर्छाल को छाया में सुखा के महीन चूर्ण बनायें । दमा (श्वास) के रोगियों को शरद पूर्णिमा (९ अक्टूबर) के दिन उपवास करायें । चावल को पानी में पकायें फिर दूध एवं शक्कर डालकर एक-दो उबाल दे दें । इस प्रकार से बनायी खीर को रात्रि के १२ बजे तक चाँदनी में रखें फिर १२५-२५० ग्राम खीर में ६ ग्राम उक्त चूर्ण मिलाकर खिला दें । मरीज रात को जागरण करे, घूमे-फिरे, सोये नहीं । विधिपूर्वक यह प्रयोग करने से दमा के अनेक रोगियों को लाभ पहुँचा है । कइयों का दमा ठीक हुआ है । यह प्रयोग कार्तिकी पूर्णिमा एवं फाल्गुनी पूर्णिमा की रात्रि में भी किया जा सकता है । शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा की किरणों से अमृत तत्त्व बरसता है । इसलिए शरद पूर्णिमा का किया गया प्रयोग श्रेष्ठ होता है । संत श्री आशारामजी आश्रम में सत्साहित्य सेवा केन्द्रों व समितियों से दमे की यह औषधि दमा-पीड़ितों को शीघ्र ही प्राप्त हो सकेगी ।
🔹लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु🔹
🔹 ‘परमात्मा मेरे आत्मा हैं । ॐ आनंद, ॐ शांति, ॐ माधुर्य… ।’ घर में अन्न की कमी हो तो ऐसा चिंतन करके जौ का ध्यान करें, अन्न की कमी सदा के लिए मिट जायेगी ।
🔹घर में टूटी-फूटी अथवा अग्नि से जली हुई प्रतिमा की पूजा नहीं करनी चाहिए । ऐसी मूर्ति की पूजा करने से गृहस्वामी के मन में उद्वेग या अनिष्ट होता है । (वराह पुराण :१८६.३७)
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – कन्या नक्षत्र – हस्त
- सूर्य , कन्या हस्त
- चंद्र , तुला विशाखा
- मंगल , वृषभ मॄगशिरा
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या उ फाल्गुनी
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , कन्या उ फाल्गुनी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सितम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.
27 सितंबर : सिंधारा दूज……विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।
29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत……विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।
30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी……अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, सितम्बर 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे
पंचक अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 06:36 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, सितम्बर 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 21, 2022, बुधवार को 11:47 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 03:51 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , सितम्बर 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 12:50 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 12:08 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, सितम्बर 2022 🌹🕉️
सितम्बर 26, 2022, सोमवार
05:55 ए एम से 06:09 ए एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
05:13 ए एम से 06:11 ए एम
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
06:11 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 7, 2022, बुधवार
03:04 ए एम से 06:00 ए एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 27, 2022, मंगलवार
06:16 ए एम से 02:28 ए एम, सितम्बर 28
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
05:52 ए एम से 06:11 ए एम
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
06:11 ए एम से 05:13 ए एम, सितम्बर 30
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 29 सितम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
आज का दिन अच्छा रहेगा. आप सरलता से घर के काम बिना थकान के पूरा करेंगे. बेहतर परिणामों के लिए खुद पर भरोसा रखें. अपना व्यवहार कार्यों के प्रति अनुकूल बनाए रखें. इस राशि के जो लोग नौकरी करते है आज वो ऐसे काम की तरफ आकर्षित हो सकते है. जिसका फायदा बाद में मिलेगा. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. परिवार में आज सुख-शांति का माहौल रहेगा. शाम को जीवनसाथि के साथ पार्क में वॉक पर जा सकते है. बच्चों की सफलता से खुद को गौरवान्वित महसूस करेगें.
वैवाहिक जीवन के लिए दिन सामान्य है. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा, आज के दिन साथी आपसे नाराज हो सकता है. उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करें.
वृष 🔥
आज मित्रों की तरफ से आपको नई खुशखबरी मिलने वाली है. समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने पर आप ध्यान लगाएंगे. आपका व्यक्तित्व और क्षमताएं आज विकसित हो सकती हैं. आप अपनी अलग पहचान बनाने में समर्थ रहेंगे. आर्थिक स्थिति कमज़ोर रहने के बावजूद आपका ख़र्चा बढ़ेगा. इससे आपकी बचत भी प्रभावित होगी घर में कुछ तनाव हो सकता है. आपके कार्यस्थल पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा. प्रियतम आपसे यह शिकायत कर सकता है कि वह आप उन्हें समय नहीं देते हैं. जीवन साथी से बड़े काम की बात सुनने को मिलेगी.
मिथुन 🔥
आज नए कार्यों की शुरुआत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते है तो आज का दिन अच्छा है. साथ ही अवसरों का ध्यान रखे और उनको हाथ से जाने न दें. इस राशि के आर्किटेक क्षेत्र से जुड़े लोगों की लाईफ में आने वाली रुकावटें सहजता से हल होंगी. साथ ही आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. दोस्तों के साथ मनोरंजन पर पैसे खर्च कर सकते है, जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे.
रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी अपना हक जमाएगा. उनके जज्बातों की पूरी कद्र करेंगे तो दिन सही बीतेगा.
कर्क 🔥
आज आपके मित्र आपकी मदद करेंगे. किसी दोस्त को आपकी सलाह से बड़ा फायदा हो सकता है. जो अवसर मिलेंगे, उनके लिए आपको सिर्फ धैर्य रखना होगा. रोजमर्रा के कुछ काम पूरे हो सकते हैं. माता-पिता की मदद मिलती रहेगी. पार्टनर से सहयोग मिलने के योग बन रहे हैं. अपने मित्रों एवं पारिवारिक सम्बन्धियो के साथ अपने रिश्ते मधुर बनाए रखें और इसके लिए आप ही पहल करें. कमजोर समय आ सकता है.
गृहस्थ जीवन में प्यार बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुद को भाग्यशाली समझेंगे और अपने प्रिय से दिल की बात कहेंगे.
सिंह 🔥
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा. आप जिन कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास लंबे समय से कर रहे है, उन्हें लेकर सोच विचार करेंगे. आज काम करने का तरीका सही रहा तो आपको कामयाबी हासिल करन से कोई नहीं रोक पायेगा. इस राशि के जो लोग जौहरी हैं आज इन्हे धनलाभ होने की संभावना बन रही है. साथ ही आपकी मुलाकात कुछ बड़े बिजनेसमैन से भी होगी. जिनसे आपको अवश्य फायदा मिलेगा. बच्चो का समय आज दादा दादी के साथ बितेगा.
प्रेम जीवन में प्रियतम से तनाव बढ़ सकता है, सावधानी रखें. वैवाहिक जीवन में आनंद आएगा. लेकिन जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखना होगा.
कन्या 🔥
आज आपको किसी तरह की आर्थिक समस्या नहीं आएगी. कार्यक्षेत्र में पहले से बनी प्लानिंग किसी अन्य के सामने न रखें वरना दूसरा इसका फायदा उठा सकता है. संगीत और साहित्य में रूचि दिखा सकते हैं. अपनी छवि को लेकर सावधान रहें, क्योंकि कोई आप पर ग़लत आरोप लगाने की कोशिश कर सकता है. अपने कार्यस्थल पर आपका उम्दा प्रदर्शन आपके वरिष्ठों का दिल जीत लेगा. आर्थिक मोर्चे पर दिन काफी लाभदायक रहेगा.
प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक और क्रिएटिव रहेगा. वैवाहिक जीवन के सामान्य बने रहने की संभावना है.
तुला 🔥
आज तकदीर आपके साथ रहेगी. आज अपने बात करने के तरीको से लोगों का दिल जीत लेंगे. आज अपने व्यवहार से ऐसे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे जो आपकी क्षमताओं से प्रभावित होकर आपके विकास के लिए नए रास्ते खोल सकते है. इस राशि के जो लोग टूर एण्ड ट्रैवेल का बिजनेस करते है उनका दिन आज समान्य बितेगा. आज आपको अच्छी नौकरी का ऑफर आ सकता है. व्यायाम आपको सकारात्मक बनाये रखने में आपकी मदद कर सकता हैं.
प्रेम रिश्ते के लिए दिन अनुकूल है. लेकिन अगर रिश्ता नया नया है तो थोड़ा धैर्य रखें.
वृश्चिक 🔥
व्यापार में विस्तार के साथ ही व्यापार जगत में अपनी पहचान बनाएंगे. पिछले कुछ समय से अगर आपके जीवनसाथी रोजमर्रा के कामों में व्यस्त चल रहे थे और आपकी ओर ध्यान नहीं दे पा रहे थे तो आज का दिन आपके लिए कुछ बढ़िया गुजरने वाला है. आपकी गंभीरता, जुनून और महत्वकांक्षा का आपको फल मिलेगा. दांपत्य जीवन में मतभेद पैदा हो सकते हैं. शादी का प्रस्ताव आ सकता है या किसी से प्यार का रिश्ता भी बन सकता है.
प्रेम जीवन में साथी आपसे कुछ नाराज दिख सकता है. उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास करें. वैवाहिक जीवन के लिए दिन सामान्य है.
धनु 🔥
आज अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए आज का दिन बढ़िया है. आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में आपकी अलग पहचान बनाने में मदद करेगा. आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है. इस राशि के ठेकेदार के लिए आज का दिन धनलाभ देने वाला है. आज थोड़ी मेहनत से किसी बड़े फायदे का आगाज़ हो सकता है. जीवनसाथी की मदद से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आज किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा सकते है. जहां नए दोस्त बनेंगे. आज पूरानी यादे ताजा होंगी.
आपके प्रेम जीवन में ताजगी आएगी. लव पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. उनकी ओर से आपको कोई तोहफा भी मिल सकता है.
मकर 🔥
आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही कोई वादा करें. सुखद और आनंददायक दिन रहेगा. आप खुद में कुछ बदलाव भी करने की कोशिश करेंगे. अपनों के साथ समय व्यतीत करके आप काफी बेहतर महसूस करेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी बढ़िया रहेगी. आज सुख सुविधा की चीजों पर आप कुछ ज्यादा ही खर्च कर सकते हैं. कारोबारियों को अपने कारोबार में सामान्य लाभ मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
लव लाइफ में मधुरता आएगी. साथी के साथ कहीं घूमने का मन करेगा. वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो घर के जरूरी कार्यों में दिन बीतेगा.
कुंभ 🔥
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. आज ऑफिस में बॉस आपके काम से खुश होकर ईनाम स्वरुप प्रमोशन दे सकते हैं. सच तो यह है की इस प्रमोशन का आप को लम्बे समय से इंतजार था |इस राशि के राजनीतिक नेताओं के लिए आज का दिन अच्छा है. अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. आज लवमेट के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. आज अच्छी जॉब का ऑफर आपको मिल सकता है.
प्रेम जीवन में सुखद नतीजे मिलेंगे और गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है. जीवनसाथी के मूड को समझकर कार्य करें.
मीन 🔥
आज आपको मदद की जरूरत पड़ी तो आज आपके मित्र व रिश्तेदार पीछे नहीं हटेंगे. महत्वपूर्ण कार्य हैं आपको आज ही निपटाने होंगे. अपने काम को नजरअंदाज करना आपके लिए ठीक नहीं है इसलिए काम पर पूरा फोकस करें. कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है. जॉब से संबंधित सभी मसलों को सुलझाने का प्रयास करें, क्योंकि बाद में आपको इसे पूरा करने में बाधा हो सकती है. व्यवहार में विनम्रता रखें.
प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य है. साथी से बात होगी. मिलने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. वहीं शादीशुदा जातकों को अपने जीवनसाथी पर गुस्सा आ सकता है.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹