WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अध्यात्मअयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशपंचांगराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज 22.03.2022 का पवित्र पंचांग और राशिफल देखिए क्या आज आपके भविष्यफल में आज आपका दिन कैसे रहेगा आज आपके सितारे क्या बोलते हैं

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 22 मार्च 2022
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण
तिथि – प्रातः 06.26 से पंचमी 23 मार्च प्रातः 04:24 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – विशाखा 20:14 तक तत्पश्चात अनुराधा
योग – हर्षण 13:08 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – 15:28 से 17:00 तक
सूर्योदय – 06:21
सूर्यास्त – 18:31
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है….
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – रंग पंचमी
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 भविष्य पुराण 🌷
🙏🏻 भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों को भोगना पड़ता है। उसमें भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें महापाप माना गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नरक में सबसे ज्यादा यातनाएं झेलनी पड़ती है।
ये हैं 5 सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वालें को नर्क में मिलती है सबसे ज्यादा सजा
1⃣ अनीति का धन
किसी को ठग कर गलत काम कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना और धन का दान न करने वाले को भी भविष्यपुराण में महापापी माना गया है।
2⃣ गुरु से धोखाधड़ी
गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देते है। गुरु को पिता के समान मानना चाहिए। गुरु के साथ कभी भी कंपट एवं धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना सबसे बड़ा पाप माना गया है। ऐसे इंसान को उसके पापों की सजा मिलती है।
3⃣ पशुओं पर अत्याचार
पशुओं पर अत्याचार करना, ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करना, नौकरों से बुरा व्यवहार करने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नर्क की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए भुलकर भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।
4⃣ शराब पीना
शराब में तीन प्रकार के पाप बताएँ गए है।स्त्री हो या पुरुष सभी को शराब व अन्य मादक पदार्थों से दुर रहना चाहिए।किसी भी तरह की शराब पीने से मनुष्य महापाप का भागी बन जाता है।
5⃣ चोरी करना
जो मनुष्य दुसरों की वस्तु हड़पने या चुराने की कोशिश करता है, वह पापी माना गया है। चोरी करने वाले इंसान या ऐसे काम में साथ देने वाले को नर्क में दुःख भोगने पड़ते है।इसलिए मनुष्य को कभी भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।

🌷 सफलता पाने हेतु 🌷
सुबह उठो तो उससे थोड़ी देर विश्रांति पाकर प्रार्थना करके बाद में अपना जिस नथुने से श्वास चलता है वही हाथ मुंह को उसी तरफ घुमाकर वही पैर धरती पे रखोगे तो आपको कार्यों में भी सफलता की मदद मिलेगी…. विघ्न बाधाएँ आराम से टलेंगे । लेकिन ईश्वर केवल विघ्न बाधा टालने के लिए नहीं है ! ईश्वर तो पाने के लिये है ! आप सम्राट से चपरासी का काम ज्यादा दिन मत लेना।

      🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

11 मार्च, शुक्रवार: बरसाना में लट्ठमार होली

12 मार्च, शनिवार: नंदगांव में ये लट्‌ठमार होली

14 मार्च, सोमवार: आमलकी एकादशी, रंगभरी एकादशी, नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस, पाई दिवस

15 मार्च, मंगलवार: मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

17 मार्च, गुरुवार: फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन, छोटी होली, होलाष्टक समापन, श्रीसत्य नारायण पूजा

18 मार्च, शुक्रवार: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत, शब-ए-बारात, चैतन्य महाप्रभु जयंती, गणगौर व्रत प्रारंभ, अध्यादेश कारखाना दिवस (भारत)

20 मार्च (रविवार): विश्व गौरैया दिवस, अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

21 मार्च, सोमवार: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी, विश्व वानिकी दिवस, विश्व कविता दिवस, विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस

22 मार्च, मंगलवार: रंग पंचमी, हिन्दू नववर्ष प्रारंभ, चैत्र माह प्रारंभ, विश्व जल दिवस, बिहार दिवस

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 13, 2022, रविवार को 11:17 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 14, 2022, सोमवार को 12:05 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 17, 2022, बृहस्पतिवार को 01:29 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 18, 2022, शुक्रवार को 01:12 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 20, 2022, रविवार को 09:14 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 21, 2022, सोमवार को 08:20 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

मार्च 14, 2022, सोमवार
06:30 ए एम से 10:08 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
06:29 ए एम से 11:33 पी एम

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 19, 2022, शनिवार
11:38 पी एम से 06:23 ए एम, मार्च 20

मार्च 20, 2022, रविवार
06:23 ए एम से 10:06 ए एम

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 11, 2022, शुक्रवार
02:36 पी एम से 06:33 ए एम, मार्च 12

मार्च 12, 2022, शनिवार
06:33 ए एम से 06:32 ए एम, मार्च 13

मार्च 13, 2022, रविवार
06:32 ए एम से 08:06 पी एम

मार्च 15, 2022, मंगलवार
11:33 पी एम से 06:28 ए एम, मार्च 16

मार्च 16, 2022, बुधवार
06:28 ए एम से 12:21 ए एम, मार्च 17

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि पुष्य योग 🕉️🌹

मार्च 13, 2022, रविवार
08:06 पी एम से 06:30 ए एम, मार्च 14

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 22 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें. अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है.
आज आपको प्रेमी का सहयोग मिलेगा. पार्टनर के साथ कही घूमने का प्लान बन सकता है. आज ऐसे दोस्त से मुलाकात होगी जिससे आपकी सोच व कार्य-शैली आपसे बहुत मिलती है. पार्टनर के मूड का ध्यान रखें. पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे.

वृष 🌟
आज का दिन यात्रा में बितेगा. आपकी यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है. यात्रा के दौरान किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात होगी. जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. किसी कम्पनी से जॉब के ईमेल आ सकती है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कम्पटीटिव एग्जाम से रिलेटेड कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. साथ में कुछ टाईम स्पेंड करेंगे. शंकर जी को जल अर्पित करने से आपको नौकरी प्राप्त होगी.
प्रेमी की सेहत का ख्याल रखें. आज पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. खुद की सेहत का ख्याल रखें. पार्टनर से उपहार मिल सकता है. अविवाहित किसी को प्रपोज करने का मन बना रहें है तो उसके लिए समय अनुकूल है.

मिथुन 🌟
आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे. आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है. आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा. आज आप समय का सही सदुपयोग करें. तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए. शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी. किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा.
आज परिवार से दूर अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे. पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा. पुरानी गलतफहमी भी दूर हो सकती है. एक्सट्रा अफेयर शुरू हो सकते हैं. किसी व्यक्ति की बातों से प्रभावित हो सकते हैं.

कर्क 🌟
दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा. अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है. बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें. मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है. आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं. अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों.
अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकेंगे. एक्स्ट्रा अफेयर से बचें. प्रेमी को लेकर आप पजेसिव हो सकते हैं. आज रिश्तों में भावनात्मक व रोमांस से गर्माहट महसूस करेंगे. पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है.

सिंह 🌟
आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. आज बिजनेस के मामलों में कुछ खास बदलाव कर सकते है, लेकिन बदलाव करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें. साथ ही छोटे-मोटे सौदे आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. पारिवारिक के मामलों में आज थोड़ी बहुत नोक-झोक हो सकती है. किसी के साथ अनबन के योग भी है. दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बन सकता है. साथ ही लंच के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते है. आज अचानक से आपके घर पर कोई करीबी रिश्तेदार आ सकता है. जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करने से आपके पारिवारिक रिश्तें मजबूत होंगे.
पार्टनर के मूड का ध्यान रखें. पार्टनर को खुश करने के लिए आपको कुछ बातों को इग्नोर करना पड़ेगा. आज आप अपने रिश्ते के बारे में विचार करेंगे कि खुश है या दुखी. आज आपके प्रेम संबंध बनते-बिगड़ते रहेंगे. अपनी भावनाएं प्रेमी पर ना थोपें.

कन्या 🌟
आज आपको व्यापार में अच्छे फायदे के आसार हैं. आप इस समय का सदुपयोग अपने व्यापार को बढ़ाने में कर सकते हैं. प्रतिस्पर्धा में बेहतर बने रहेंगे. शिक्षा प्रेम और संतान पक्ष सुखकारक रहेंगे. संबंधों को बल मिलेगा. जीत के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहेंगे. आप अपने सबसे बड़े काम पर ध्यान दीजिए, आपको लगेगा कि आपको अपने उत्पाद और अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाहिए. अपने काम में लगे रहिए सफलता जरूर मिलेगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. ईष्टदेवता का याद करें इससे समस्याओं का निवारण हो सकता है. अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें.
आज प्रेमी के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे रहेंगे. आज पार्टनर से शारीरिक सुख मिल सकता है. पार्टनर पर किसी तरह की जोर जबरदस्ती ना करें. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी.

तुला 🌟
कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. प्रभावशाली लोगों से संपर्क करना आपके लिए अच्छे परिणाम लाएगा.
पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें. आज आप रोमांस भरे दिल में धैर्य रखें और दूसरों की गलतियों को अनदेखा करें. आज आप अपने से ज्यादा उम्र वाले किसी व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं. पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा. अविवाहित लोगों को विवाह प्रपोजल मिल सकते हैं.

वृश्चिक 🌟
आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम की योजना बना सकते है. साथ ही किसी खास काम के लिए सोचने-समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. संभलकर रहें कोई मौका हाथ से निकल ना जाएं. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहने वाला है. आज आपका पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान केन्द्रित रहेगा, अगर आप किसी फार्म को भरने की सोच रहे है तो तुरन्त भर दें. कारोबारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको सेहत के प्रति ध्यान रखने की आवश्यकता है. मंदिर में माथा टेकने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
आज आपकी किसी रोचक और आकर्षक व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. आज के दिन शुरू होने वाली रिलेशनशिप लंबे समय तक चलेगी. कुछ लोग अपने प्यार को शादी में भी बदलने का मूड बना सकते हैं. आप आपको अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने के लिए साहस दिखाने की जरूरत है.

धनु 🌟
आज का दिन आपके लिए लाभकारी रह सकता है. परिवारजनों का सहयोग मिल सकता है. कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. मित्रों तथा स्वजनों के साथ मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे. लघु यात्रा का योग है. भाई-बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा. आर्थिक लाभ तथा समाज में आदर सम्मान मिलेगा. मधुर वाणी से आपके कार्य सरलता से संपन्न हो सकते हैं. शाम के समय सैरसपाटे के लिए बहार जा सकते हैं. सहकर्मी के साथ निकटता बढ़ सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. निर्धारित काम में सफलता मिलेगी.
आज आपको पार्टनर मिल सकता है. इसलिए किसी भी तरह की जल्दबाजी ना दिखाएं. सोच समझ कर ही कुछ बोलें. आप प्रेमी से अपने संबंधों को लेकर गंभीर बात भी कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच रिश्ता सामान्य रहेगा. पार्टनर की कोई बात आपको अधिक परेशान कर सकती है.

मकर 🌟
ग़लतफ़हमी के चलते आपके और आपके प्रिय के बीच थोड़ी दरार पड़ सकती है. आपको याद रखना चाहिए कि प्यार में भी संजीदगी की ज़रूरत होती है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आपको अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ ऐसा पता चल सकता है, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं.
पति-पत्नी के बीच मन-मुटाव हो सकता है. अपोजिट जेंडर वाले नए लोगों से दोस्ती या मुलाकात की संभावना है. आप आपको पार्टनर की तरफ से भरपूर प्यार मिलेगा. अगर प्रेम संबंधों की शुरुआत अभी ही हुई है तो प्रेमी से किसी भी तरह की जबरदस्ती न करें. सिंगल लोगों की लाइफ में कोई खास इंसान आ सकता है.

कुंभ 🌟
आज आपका दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस राशि के लोग आज किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते है. जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत रहेगी. आज आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते है. किसी अजनबी की वजह से आज आपका मूड खराब होगा. जिसकी वजह से आप तनावग्रस्त महसूस करेंगे. आज आप अपने जीवनसाथी को मनाने के लिए कहीं घूमने जा सकते है. आज आप घर के बाहर निकलने से पहले हनुमानजी की पूजा करना न भूलें. कारोबार में आज आपको उम्मीद के मुताबिक ज्यादा लाभ की प्राप्ति होगी.
आज के दिन आपकी शादी की बात शुरू हो सकती है. धन लाभ हो सकता है. पार्टनर की ओर से आपको खूब प्यार मिलेगा. सोच-समझकर कुछ बोलें. पार्टनर पर किसी तरह की जबरदस्ती ना करें.

मीन 🌟
आज नौकरी में आप काफी मेहनत करने वाले हैं. आप अपने कार्य को बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. आज आप जो पहल करेंगे या नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसके अच्छे नतीजे भी आपको मिल सकते हैं. आपके लिए बेहतर यह रहेगा कि सोचे हुए काम करते जाएं. अपने महत्वपूर्ण कामों की लिस्ट बनाएं और उन पर ध्यान दें. खुद को किसी से कम न समझें. जो आप सोचेंगे वह आसानी से करेंगे. कई महत्वपूर्ण मामले आज टल भी सकते हैं, लेकिन उससे आपको फायदा होगा. घर के बाहर के मामलों में आपकी महत्वाकांक्षाएं भी बढ़ सकती है. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
आज पार्टनर से अचानक मुलाकात हो सकती है. बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. धन खर्च होगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पार्टनर की ओर से उपहार मिल सकता है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button