WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
पंचांगलाइफस्टाइल

आज का भविष्यफल देखें क्या है आज दिनांक 25. 11. 2021 को आप का भविष्यफल और उपाय

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞
दिनांक – 25 नवंबर 2021
⛅ दिन – गुरुवार
⛅ विक्रम संवत – 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन – दक्षिणायन
⛅ ऋतु – हेमंत
⛅ मास – मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक)
⛅ पक्ष – कृष्ण
⛅ तिथि – षष्ठी 26 नवंबर प्रातः 04:42 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅ नक्षत्र – पुष्य शाम 06:50 तक तत्पश्चात अश्लेशा
⛅ योग – शुक्ल सुबह 07:58 तक तत्पश्चात ब्रह्म
⛅ राहुकाल – दोपहर 01:48 सेशाम 03:11 तक
⛅ सूर्योदय – 06:56
⛅ सूर्यास्त – 17:54
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय समय में अंतर सम्भव है
⛅ दिशाशूल – दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से शाम 6:50 तक)
💥 विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 स्वास्थ्यवर्धक खजूर 🌷
➡ खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ‘ अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ‘ के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |
➡ खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |
💊 औषधि-प्रयोग 💊
👉🏻 कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |
👉🏻 नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |
👉🏻 आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |
👉🏻 हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |
👉🏻 तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |
👉🏻 शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |
👉🏻 बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |
👉🏻 मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।
👉🏻 मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।
👉🏻 कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।
👉🏻 रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।
👉🏻 शुक्राल्पता: खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

💥 🕉️ भारतीय ऋतुएं 🕉️ 💥

✡️ शरद ऋतु
23 अगस्त 2021, सोमवार को प्रातः 03.04 से…. 23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 तक…..

✡️ हेमंत ऋतु
23 अक्टूबर 2021, शनिवार को प्रातः 10.20 से…. 21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 तक…..

✡️ शिशिर ऋतु
21 दिसंबर 2021, मंगलवार को रात्री 09.28 से…. 18 फरवरी 2022, शुक्रवार को रात्री 10.12 तक …..
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन ………सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

नवम्बर 28, 2021, रविवार
10:06 पी एम से 06:54 ए एम, नवम्बर 29
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अमृत सिद्धि योग के दिन….. अमृत सिद्धि योग का समय

नवम्बर 16, 2021, मंगलवार
08:15 पी एम से 06:44 ए एम, नवम्बर 17

नवम्बर 20, 2021, शनिवार
06:46 ए एम से 06:47 ए एम, नवम्बर 21

नवम्बर 22, 2021, सोमवार
06:48 ए एम से 10:44 ए एम

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

द्विपुष्कर योग के दिन…….द्विपुष्कर योग का समय

नवम्बर 21, 2021, रविवार
07:36 ए एम से 07:47 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

गुरु पुष्य योग के दिन…….गुरु पुष्य योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 ए एम से 06:50 पी एम
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

रवि योग के दिन……..रवि योग का समय

नवम्बर 25, 2021, बृहस्पतिवार
06:50 पी एम से 06:51 ए एम, नवम्बर 26

नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार
06:51 ए एम से 08:37 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

भद्र आरम्भ
नवम्बर 18, 2021, बृहस्पतिवार को 12:00 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 19, 2021, शुक्रवार को 01:11 ए एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 09:07 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 22, 2021, सोमवार को 10:26 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 04:42 ए एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 26, 2021, शुक्रवार को 05:17 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
नवम्बर 29, 2021, सोमवार को 04:57 पी एम बजे

भद्र अंत
नवम्बर 30, 2021, मंगलवार को 04:13 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🕉️🌹 ॐ नमः शिवाय 🌹🕉️

💥 नवम्बर 2021, माह के शुभ समय

19 नवंबर 2021- स्नान दान कार्तिक पूर्णिमा: इस दिन को गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान का विशेष महत्व होता है.

23 नवंबर 2021- संकष्टी चतुर्थी: हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है.

30 नवंबर 2021- उत्पन्ना एकादशी: हिंदू धर्म में उत्पन्ना एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा—अर्चना की जाती है.

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 25 नवंबर 2021 का पवित्र राशिफल….

मेष 💥
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. खर्चों में कमी आने से आपको राहत मिलेगी और आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. धन संचित कर पाने में सफल होंगे. परिवार के साथ बढ़िया भोजन का आनंद लेंगे. काम के सिलसिले में कुछ समस्याएं रह सकती हैं. किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सलाह आपको सही रास्ता दिखाएगी. शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी और प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन बाहर घूमने जाने के लिए अच्छा रहेगा.

वृष 💥
नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा‌. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं‌. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे‌. धन लाभ के योग हैं‌. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हो सकता है‌. निवेश के भी योग बन रहे हैं‌. नए मकान खरीदने का मन बनेगा‌. धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं‌. कोई अच्छा मौका आपको मिल सकता है‌. सेहत में थोड़ा सुधार हो सकता है‌.

मिथुन 💥
आज परिवार वालों के साथ अधिक-से-अधिक समय बितायेंगे. समाज में आपकी स्थिति मजबूत होगी. माता जी की सेहत-स्थिति बिगड़ सकती है. इससे आप थोड़ा चिंतित हो सकते हैं. आपको उनकी उचित देखभाल करने की आवश्यकता है. नए वाहन की खरीदारी की भी संभावना है. परिवार के साथ आनंददायक समय बीतेगा. आज आपके साहस में वृद्धि रहने वाली है आप मेहनत से भागेंगे नहीं. व्यापार में अचानक से किसी दूसरे का दखल भी बढ़ सकता है.

कर्क 💥
आज पूरा दिन बेकार के तनाव से आप परेशान हो सकते हैं. बेहतर होगा दोस्तों के साथ खुशी के पल बिताएं, वरना आपकी परेशानी धीरे-धीरे और भी बढ़ती जायेगी. आज आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आज आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे. जिसकी जांच-परख करने के लिये आज का दिन ठीक है. आज का दिन खुशनुमा बनाने के लिये मानसिक तनाव और झंझटों से बचें. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. धन में वृद्धि होगी.

सिंह 💥
आज का दिन ध्यान से चलने वाला है. काम के मामले में दिन शानदार रहेगा और आपको आपकी मेहनत के नतीजे मिलेंगे. आपके प्रेम जीवन के लिए समय कमजोर रहेगा. अपना ध्यान काम पर रखें और आपके परिवार को भी आज आपकी जरूरत पड़ सकती है. अपनी बुद्धि का प्रयोग करेंगे तो आपको इनकम बढ़ाने के नए रास्ते नजर आएंगे. आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है, जो किसी समस्या से बाहर निकलने में आपकी मदद करेगा.

कन्या 💥
कार्यक्षेत्र और बिजनेस में दुश्मनों पर जीत मिल सकती है‌. नया काम भी मिल सकता है‌. आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग और सफलता मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌. आज आप दुश्मनों पर भारी रहेंगे‌. नौकरी में प्रगति होगी‌. आपको किए गए कामों से धन लाभ होगा‌. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है‌. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है‌. आज पैसों और परिवार को लेकर आपकी सोच सही रहेगी‌.

तुला 💥
आज आपको अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव भी हो सकता है. स्टॉक का काम करने वालों को थोड़ा ज्यादा संभल कर कदम बढाना होगा. आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. परिवार में लाभ की स्थिति बनेगी. रचनात्मक काम से आपको फायदा मिलेगा. नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं.

वृश्चिक 💥
आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपके जीवन में कई बदलाव होंगे. आज कई नये लोगों से संपर्क बनने का योग बन रहा है. जिनसे मिलकर व्यक्तित्व और क्षमताओं का विकास होगा. समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी. व्यापर में तरक्की होगी धन लाभ होगा. दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने के लिये जायेंगे. इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुयें है आज उन्हें काफी फायदा होने वाला है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा.

धनु 💥
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. आपको अपने खर्चों में गिरावट महसूस होगी जिससे थोड़ी राहत मिलेगी. किसी बेवजह की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिससे मानसिक रूप से थोड़ा कष्ट होगा और आप थोड़ा व्यस्त रहेंगे. काम के सिलसिले में ध्यान से चलने का समय है. आपके विरोधी प्रबल रहेंगे, इसलिए सावधानियां. पारिवारिक जीवन से आपको खुशी मिलेगी. आपकी संतान आज अपने क्षेत्र में अच्छा काम करेगी और आपको उनकी तरक्की से संतुष्टि मिलेगी.

मकर 💥
निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है‌. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं‌. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका आपको मिल सकता है‌. जूनियर और सीनियर सब आपकी मदद करेंगे‌. नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सफल होसकते हैं‌. पुराने समय में आपने किसी की जो मदद की होगी, वह अचानक आपके काम आ सकती है‌. आज आप प्रेम की तलाश में भावुक हो सकते हैं‌. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे‌.

कुंभ 💥
आज शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां आ सकती हैं. कुसंगति से बचें. जोखिम न उठाएं. माता-पिता अपने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में खुश होंगे. आप में से कुछ को नए क्षेत्रों में उद्यम करने का अवसर मिलेगा और आप अपने प्रयासों में सफल रहेंगे. भाई-बहनों में असीम प्यार देखने को मिलेगा मिलेगा. बुजुर्गों का सम्मान करें. प्रेम-प्रसंग में आपको सफलता मिलेगी. कोई नई बात आप सीख सकते हैं. सन्तान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.

मीन 💥
आज का दिन आनंददायक रहने वाला है. बिजनेस से रिलेटेड कोई बड़ी खबर आज आपको मिल सकती है. अगर आपके मन में कोई योजना हैतो आज का दिन आपके लिये खास हो सकता है. इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. स्कूल में आपको सभी टीचर से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. होमवर्क का वर्कलोड आज कम रहेगा. आज नया वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. इस राशि के विवाहित आज पार्ट्नर को कोई अच्छी सी वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. कामयाबी जरुर हासिल होगी.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button