अयोध्या
🕉️ ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🕉️
💥 दिनांक – 2️⃣3️⃣ अप्रैल 2023
💥 दिन – रविवार
💥 विक्रम संवत् – 2080
💥 शक संवत् – 1945
💥 कलि सम्वत – 5125
💥 ऋतु – ग्रीष्म
💥 मास – वैशाख
💥 पक्ष – शुक्ल
💥 तिथि – तृतीया, प्रातः 07:49 तक तत्पश्चात चतुर्थी तिथि प्रारंभ
💥 नक्षत्र – रोहिणी, प्रातः 24 अप्रैल 00:27 (23 अप्रैल रात्री) तक पश्चात मृगशिरा
💥 योग – सौभाग्य, प्रातः 08:20 तक तत्पश्चात शोभन
💥 राहु काल – 17:11 से 18:49 तक
💥 अभिजीत मुहूर्त – प्रातः 11:51 से 12:43 तक
💥 दुष्टमुहुर्त – 17:05 से 17:57 तक
💥 कंटक – प्रातः 10:07 से 10:59 तक
💥 यमघण्ट – मध्याह्न 13:36 से 14:28 तक
💥 कुलिक – 17:05 से 17:57 तक
💥 कालवेला – प्रातः 11:51 से 12:43 तक
💥 यमगण्ड – मध्याह्न 12:17 से 13:55 तक
💥 गुलिक काल – मध्याह्न 15:33 से 17:11 तक
💥 सूर्योदय – 05:45 पर
💥 सूर्यास्त – 18:49 पर
💥 चंद्रोदय – प्रातः 07:42 पर
💥 चंद्रास्त – 22:15 पर
स्थनीय समयानुसार अभिजीत मुहूर्त, राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त आदि समय में अंतर सम्भव है…..
💥 दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
💥व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी
💥विशेष – तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है । चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔸विनायक चतुर्थी – 23 अप्रैल 2023🔸
🌹 विनायक चतुर्थी हो या संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश आराधना का विशेष महत्व माना गया है । पौराणिक शास्त्रों में गणेश जी के 12 प्रसिद्ध नाम बताए गए हैं जिनका सुमिरन करने से हर बाधा व संकट का अंत होता है ।
🔸हर दिन इन नामों का स्मरण करने वाले व्यक्ति के जीवन में परेशानियां नहीं आती है । अगर रोज ये नाम नहीं भी पढ़ पा रहे हैं तो खास तौर पर गणेश चतुर्थी और बुधवार के दिन इन नामों का स्मरण अवश्य किया जाना चाहिए :-
1. सुमुख, 2. एकदंत, 3. कपिल, 4. गजकर्ण, 5. लंबोदर, 6. विकट, 7. विघ्नविनाशक, 8. विनायक, 9. धूम्रकेतु, 10. गणाध्यक्ष,11. भालचन्द्र, 12. गजानन
🔹वायु की तकलीफ🔹
➡️१. गाय के दूध से कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ेगा… काली गाय का दूध वायु नाशक होता है ।
➡️२. देसी आम पाचन में अच्छा और वायुनाशक और बुढ़ापे को दूर रखता है… कलमी आम नहीं ।
➡️३. बड़ी उमर में वायु की तकलीफ सभी को होती है… वायु से घुटने का दर्द, डकार आदि ५२ प्रकार की वायु की बीमारियाँ होती है… इस पर एक प्राकृतिक इलाज है…
नीम के पत्ते १२ से १५ ग्राम (कोमल पत्ते)+ एक/दो काली मिर्च सुबह चबा के पानी पिए और रात को ५० ग्राम गुड + १० ग्राम देसी घी मिलाकर खाए ।
🔹तुलसी माला की महिमा🔹
👉1. श्यामा तुलसी की माला धारण करने से विशेष रूप से मानसिक शांति प्राप्त होती है, ईश्वर के प्रति श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, मन में सकारात्मक भावना का विकास होता है, आध्यात्मिक उन्नति के साथ ही पारिवारिक तथा भौतिक उन्नति होती है ।
👉2. रामा तुलसी की माला को धारण करने से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास में वृद्धि तथा सात्विक भावनाएं जागृत होती हैं । अपने कर्तव्यपालन के प्रति मदद मिलती है ।
👉3. तुलसी की माला में विद्युत शक्ति होती है। तुलसी की माला पहनने से बुखार, जुकाम, सिरदर्द, चमड़ी के रोगों में भी लाभ मिलता है। संक्रामक बीमारी और अकाल मौत भी नहीं होती ।
👉4. तुलसी माला पहनने से व्यक्ति की पाचन शक्ति, तेज बुखार, दिमाग की बीमारियों एवं वायु संबंधित अनेक रोगों में लाभ मिलता है ।
👉5. तुलसी की माला पहनने से यश, कीर्ति और सौभाग्य बढ़ता है। तुलसी का पत्ता खाते रहने से किसी भी प्रकार का रोग और शोक नहीं होता ।
🔹 रविवार विशेष🔹
🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।
🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।
🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।
🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।
🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
💥 सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर… 💥
लग्न – मेष नक्षत्र – अश्विनी
- सूर्य , मेष अश्विनी
- चंद्र , वृषभ रोहिणी
- मंगल , मिथुन पुनर्वसु
- गुरु , मेष अश्विनी
- बुध , मेष भरणी
- शनि , कुम्भ शतभिषा
- राहु , मेष अश्विनी
- केतु , तुला स्वाति
- शुक्र , वृषभ रोहिणी
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पूर्वाभाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 अप्रैल 2023 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
23 अप्रैल 2023 (रविवार) – विनायक चतुर्थी…..विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस
25 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – सूरदास जयंती, रामानुज जयंती, शंकराचार्य जयंती…. विश्व मलेरिया दिवस
27 अप्रैल 2023 (गुरुवार) – गंगा सप्तमी….. विश्व पशु चिकित्सा दिवस
29 अप्रैल 2023 (शनिवार) – सीता नवमी….वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन ऐसी मान्यता है कि देवी सीता पृथ्वी पर प्राक्टय हुईं थी. इस साल सीता नवमी दिनांक 29 अप्रैल को मनाया जाएगा….. अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस
30 अप्रैल 2023 (रविवार) – आयुष्मान भारत दिवस
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 पंचक, अप्रैल 2023 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
अप्रैल 15, 2023, शनिवार को 06:44 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 19, 2023, बुधवार को 11:53 पी एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अप्रैल 2023 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
अप्रैल 28, 2023, शुक्रवार को 09:53 ए एम बजे
गण्ड मूल अन्त
अप्रैल 30, 2023, रविवार को 03:30 पी एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अप्रैल 2023 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
अप्रैल 23, 2023, रविवार को 08:01 पी एम बजे
भद्रा अंत
अप्रैल 24, 2023, सोमवार को 08:24 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
अप्रैल 27, 2023, बृहस्पतिवार को 01:38 पी एम बजे
भद्रा अंत
अप्रैल 28, 2023, शुक्रवार को 02:49 ए एम बजे
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अप्रैल 24, 2023, सोमवार
05:45 ए एम से 02:07 ए एम, अप्रैल 25
अप्रैल 27, 2023, बृहस्पतिवार
05:42 ए एम से 05:41 ए एम, अप्रैल 28
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ गुरु पुष्य नक्षत्र योग के दिन 🕉️🌹
अप्रैल 27, 2023, बृहस्पतिवार
07:00 ए एम से 05:41 ए एम, अप्रैल 28
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
अप्रैल 22, 2023, शनिवार
05:47 ए एम से 07:49 ए एम
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
अप्रैल 23, 2023, रविवार
05:46 ए एम से 12:27 ए एम, अप्रैल 24
अप्रैल 25, 2023, मंगलवार
02:07 ए एम से 05:44 ए एम
अप्रैल 25, 2023, मंगलवार
05:44 ए एम से 04:21 ए एम, अप्रैल 26
अप्रैल 29, 2023, शनिवार
12:47 पी एम से 05:39 ए एम, अप्रैल 30
अप्रैल 30, 2023, रविवार
05:39 ए एम से 05:38 ए एम, मई 01
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
अप्रैल 24, 2023, सोमवार
05:45 ए एम से 02:07 ए एम, अप्रैल 25
अप्रैल 27, 2023, बृहस्पतिवार
07:00 ए एम से 05:41 ए एम, अप्रैल 28
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
🕉️ आज दिनांक 23 अप्रैल, 2023 का पवित्र राशिफल…. 🕉️
मेष 🔯
आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत होगा। उच्च अधिकारी का सहयोग मिलेगा। चापलूसों से सावधान रहें, व्यापार-व्यवसाय में सोच-समझकर निर्णय लें। घर में शुभकार्य होने के आसार बन रहे हैं। व्यावसायिक मामलों में भावुकता से निर्णय ना ले। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी हो सकती है। आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा क्योंकि अस्वस्था हो सकती है। आज आपका किसी भी मामले में जरा भी ज्यादा जोश या तैश न दिखाएं। आपका उत्साह आपका ही नुकसान कर सकता है। किसी से बात करने के पहले सोच लें कि आपको क्या कहना है अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
अपनी मीठी वाणी का उपयोग प्रेमी की प्रशंसा के लिए कर सकते हैं। प्रेमी आपको मन की बात कह सकता है लेकिन आप केवल रोमांटिक बात ही सुनना चाहेंगे। आप उसकी निजी बातों को अगले दिन के लिए रखना चाहेंगे। एकाध बात आपको सुन लेनी चाहिए।
वृष 🔯
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आप अपने मन में खुशियों को बढ़ावा देंगे और आप के चारों ओर एक औरा का निर्माण होगा, जिससे आपके चारों ओर के लोग काफी खुश रहेंगे और आपके प्रति आकर्षित होंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी। सेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है।
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे।
मिथुन 🔯
आज संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेंगे। बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। घरेलू महिलाओं के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। घरेलू कार्यों में बच्चें आपका सहयोग करेंगे। आज कोई अनजान कॉल आपका मूड खराब हो सकता है, लेकिन जल्द ही आपका मूड ठीक भी हो जायेगा। जीवनसाथी आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे| साथ ही आप दोनों के बीच ताल-मेल बेहतर बनेगा। आज घर पर परिवार साथ ही पार्टी करेंगे।
किसी बात को लेकर आप दोनों भ्रम में बने रह सकते हैं या आप दोनों किसी बात से अनजान गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं। अपनी ईगो के चलते आप दोनों में से कोई भी इस गलतफहमी को दूर करने की पहल भी नहीं करना चाहेगा।
कर्क 🔯
आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। पुरानी देनदारी निपट सकती है। भरोसेमंद लोगों से समय पर सही सलाह और मदद मिल सकती है। अध्ययन में रुचि होगी। बिजनेस के काम से यात्रा हो सकती है। संयम रखेंगे और खुद के लिए कुछ अच्छा काम भी करेंगे। सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे। पड़ोसी और भाई-बंधुओं के साथ के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। निर्धारित कार्य पूरे होंगे। भाग्यवृद्धि के लिए अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने से खुश रहेंगे।
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानियां रहेंगी, जिनको मिल बैठकर सुलझा लेना जरूरी होगा। प्रेम जीवन में आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा।
सिंह 🔯
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आप अपनी भरपूर ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और से आपके काम के सिलसिले में आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार में भी आपका प्रेम और स्नेह बढ़ा रहेगा। परिवार के सदस्यों से अपने रोजमर्रा के कामों को डिस्कस करेंगे। मन हल्का होगा। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतें होंगी। भाग्य का सितारा मजबूत रहेगा, जिससे आपके कई काम बनेंगे।
लव-लाइफ को लेकर बहुत से सपने बुनने का दिन रहेगा। कैसे अपनी लव-लाइफ को सुधारा जाए या कैसे इसे और अधिक रोमांटिक बनाया जाए आदि बातें आपके मन में उमड़-घुमड़ मचाने वाली होगी। आज अर्थपूर्ण बातचीत का सिलसिला प्रेमी के साथ चल सकता है।
कन्या 🔯
आज परिवार के सदस्यों के साथ कोई महत्वपूर्ण बातचीत होगी, जिससे पारिवारिक स्थिति बेहतर होगी । आज लाभ के नए अवसर प्राप्त होंगे। दाम्पत्य जीवन में आज कोई नयी ख़ुशी आयेगी, जिससे घर पर उत्सव का माहौल बनेगा। आज आपके मन में कुछ नये-नये ख्याल आयेंगे। जिसका उपयोग करके आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। लवमेटस एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करें, रिश्तें में और मजबूती आयेगी।
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में लड़ाई- झगड़े की स्थिति बन सकती है, सावधानी बरतें।
तुला 🔯
आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रोग और शत्रु की वृद्धि होगी। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज़ करें अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे। योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। आज वाहन चलाते समय या सड़क पार करते समय बेहद सतर्क रहें। धन लाभ होगा। वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। दूसरों से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। आपके स्वभाव में व्यवहारिकता कम और भावुकता ज्यादा रहेगी। आपका सारा जोर लोगों से संपर्क बनाने और मजबूत करने में रहेगा। किसी बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के व्यक्ति से मुलाकात होगी।
भले आपका रिलेशन अब खटाई में जाने वाला है उससे पहले आज आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जिसका दृष्टिकोण एकदम अलग है। जो दुनिया को अपने अद्भुत नजरिए से दूसरों से भिन्न देखता है। आप उसके इस अंदाज से बेहद प्रभावित होंगे।
वृश्चिक 🔯
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आप अपने रिश्ते को बहुत बढ़िया बनाएंगे और आपके चारों ओर के लोगों को खुश रखने का प्रयास करेंगे। दांपत्य जीवन में प्यार और रोमांस बढ़ेगा। जीवन साथी आपसे बहुत खुश रहेगा। प्रेम जीवन में भी आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार का माहौल हल्का फुल्का रहेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। विरोधियों पर आपकी जीत होगी और इनकम सामान्य रहेगी।
प्रेम जीवन में भी आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने रिश्ते को बहुत बढ़िया बनाएंगे। दांपत्य जीवन में प्यार और रोमांस बढ़ेगा। जीवन साथी आपसे बहुत खुश रहेगा।
धनु 🔯
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज सोच-विचार कर लिए गए फैसले फायदेमंद होंगे। आज भरोसेमंद दोस्तों की सलाह आपके बहुत काम आयेगी। आज परिवार के जरूरतों का भी ध्यान रखें। राजनीति से जुड़े लोगों को आज जरूरतमंद की सहायता करने का मौक़ा मिलेगा। जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे है, तो अभी कुछ दिन रुक जाना अच्छा रहेगा। लवमेटस के रिश्तों में मजबूती आएगी।
प्रेमी पर अपनी बातों से दबाव डालने की आपकी जो आदत है उसे आप एक तरफ रखकर केवल और केवल प्रेमी की बातें सुनें। कोई प्रतिक्रिया ना दें और सुनने की आदत डालें। संबंधों को बैलेंस करके चलना होगा अन्यथा इनका जल्द ही दम घुट सकता है।
मकर 🔯
आपको परिवार से पूर्ण सहयोग मिलेगा। विरोधी शांत होंगे। धन का लाभ होगा। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। आज आपकी गर्व गृहपयोगी चीजों में वृध्दि होगी। धन यश कीर्ति में वृद्धि होगी व्यक्ति विशेष का साथ मिलेगा। धीमी शुरुआत के बावजूद कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में विस्तार होगा। जीवन में धोखे आसानी से मिल जाते हैं पर मौके नहीं मिलते। समय का भरपूर लाभ लें, समय उत्तम है। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे।
आज आप अपने प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। अपने प्रिय से खूब प्यार भरी बातें करेंगे, जिससे उनका दिल जीत पाएंगे। दांपत्य जीवन आज किसी तनाव की भेंट चढ़ सकता है।
कुंभ 🔯
आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आप अपने परिवार के साथ समय को एंजॉय करेंगे। घर को काफी आराम तलब बनाने का आपने भरपूर प्रयास किया है, अब उसका सुख भोगेंगे। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके खर्चे हद से ज्यादा रहेंगे और इनकम बेहद सामान्य। ऐसी स्थिति में तालमेल बिठाना बड़ा मुश्किल होगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन में भी आज कुछ अच्छे पल आपको मिलेंगे। आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
कुछ ऐसी बातें जो आपाके लिए बहुत महत्व रखती हैं, उनके लिए आप प्रेमी के साथ बात करके उसका मत जानेंगे लेकिन आपकी उम्मीद के विपरीत प्रेमी अपनी बात कह सकता है। आपकी बातों से प्रेमी असहमति प्रकट कर सकता है।
मीन 🔯
आज कोई नया कार्य शुरू करने का प्लान बनायेंगे, जिसमे बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। काफी समय से चल रही किसी समस्या का आज समाधान हो जायेगा। किसी रिश्तें में चल रही अनबन कोशिश करने से आज समाप्त हो जायेगी। आज आपका अध्यात्म की ओर झुकाव रहेगा। घर पर पूजा पाठ में समय बीतेगा। संतान को सफलता मिलाने से आज आप पुरे दिन प्रसन्न रहेंगे। लवमेटस एक दुसरे की छोटी-छोटी चीजों को अनदेखा करें। जल में लाल रंग के फुल डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें, जीवन में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए समय मिला जुला असर देने वाला रहेगा।
💥विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।💥
🕉️नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….🕉️
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴