पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का पवित्र पंचाग एवम राशिफल…..14.09.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 14 सितम्बर 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – चतुर्थी प्रातः 10:27 तक तत्पश्चात पंचमी
⛅ नक्षत्र – अश्विनी प्रातः 06:58 तक, पश्चात भरणी
⛅योग – घ्रुव प्रातः 06:16 तक तत्पश्चात व्याघात, 15 सितम्बर प्रातः 05:34 तक
⛅ राहु काल – मध्याहन 12:14 से 13:47 तक
⛅सूर्योदय – 06:03 पर
⛅सूर्यास्त – 18:26 पर
⛅चंद्रोदय – 20:57 पर
⛅ चंद्रास्त – 15 सितम्बर प्रातः 09:45 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – राष्ट्रभाषा दिवस, चतुर्थी एवं पंचमी का श्राद्ध
⛅ विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है । पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹श्राद्धकर्म व उसके पीछे के सूक्ष्म रहस्य – पूज्य बापूजी

🔹जिन पूर्वजों ने हमें अपना सर्वस्व देकर विदाई ली, उनकी सद्गति हो ऐसा सत्सुमिरन करने का अवसर यानी ‘श्राद्ध पक्ष’ ।

🔹श्राद्ध पक्ष का लम्बा पर्व मनुष्य को याद दिलाता है कि ‘यहाँ चाहे जितनी विजय प्राप्त हो, प्रसिद्धि प्राप्त हो परंतु परदादा के दादा, दादा के दादा, उनके दादा चल बसे, अपने दादा भी चल बसे और अपने पिताजी भी गये या जाने की तैयारी में हैं तो हमें भी जाना है।’

🔹श्राद्ध हेतु आवश्यक बातें🔹

🔹जिनका श्राद्ध करना है, सुबह उनका मानसिक आवाहन करना चाहिए । और जिस ब्राह्मण को श्राद्ध का भोजन कराना है उसको एक दिन पहले न्योता दे आना चाहिए ताकि वह श्राद्ध के पूर्व दिन संयम से रहे, पति-पत्नी के विकारी व्यवहार से अपने को बचा ले । फिर श्राद्ध का भोजन खिलाते समय –

देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च ।
नमः स्वधायै स्वाहायै नित्यमेव नमो नमः ॥
( अग्नि पुराण : ११७.२२)

🔹यह श्लोक बोलकर देवताओं को, पितरों को, महायोगियों को तथा स्वधा और स्वाहा देवियों को नमस्कार किया जाता है और प्रार्थना की जाती है कि ‘मेरे पिता को, माता को… (जिनका भी श्राद्ध करते हैं उनको) मेरे श्राद्ध का सत्त्व पहुँचे, वे सुखी व प्रसन्न रहें ।’

🔹श्राद्ध के निमित्त गीता के ७वें अध्याय का माहात्म्य पढ़कर पाठ कर लें और उसका पुण्य जिनका श्राद्ध करते हैं उनको अर्पण कर दें, इससे भी श्राद्धकर्म सुखदायी और साफल्यदायी होता है ।

🔹श्राद्ध करने से क्या लाभ होता है ?🔹
🔹आप श्राद्ध करते हैं तो (१) आपको भी पक्का होता है कि ‘हम मरेंगे तब हमारा भी कोई श्राद्ध करेगा परंतु हम वास्तव स में नहीं मरते, हमारा शरीर छूटता शरीर के मरने के बाद भी हमारा अस्तित्व रहता है इसका आपको पुष्टीकरण होता है ।

(२) देवताओं, पितरों, योगियों और स्वधा-स्वाहा देवियों के लिए सद्भाव होता है ।

(३) भगवद्गीता का माहात्म्य पढ़ते हैं, जिससे पता चलता है कि पुत्रों द्वारा पिता के लिए किया हुआ सत्कर्म पिता की उन्नति करता है और पिता की शुभकामना से पुत्र-परिवार में अच्छी आत्माएँ आती हैं ।

🔹ब्रह्माजी ने सृष्टि करने के बाद देखा कि ‘जीव को सुख-सुविधाएँ दीं फिर भी वह दुःखी है’ तो उन्होंने यह विधान किया कि एक-दूसरे का पोषण करो । आप देवताओं-पितरों का पोषण करो, देवता पितर आपका पोषण करेंगे । आप सूर्य को अर्घ्य देते हैं, आपके अर्घ्य के सद्भाव से सूर्यदेव पुष्ट होते हैं और यह पुष्टि विरोधियों, असुरों के आगे सूर्य को विजेता बनाती है । जैसे रामजी को विजेता बनाने में बंदर, गिलहरी भी काम आये ऐसे ही सूर्य को अर्घ्य देते हैं तो सूर्य विजयपूर्वक अपना दैवी कार्य करते हैं, आप पर प्रसन्न होते हैं और अपनी तरफ से आपको भी पुष्ट करते हैं ।

देवान्भावयतानेन ते देवा भावयन्तु वः । परस्परं भावयन्तः श्रेयः परमवाप्स्यथ ॥

🔹’तुम इस यज्ञ (ईश्वरप्राप्ति के लिए किये जानेवाले कर्मों) के द्वारा देवताओं को तृप्त करो और (उनसे तृप्त हुए) वे देवगण तुम्हें तृप्त करें । इस प्रकार (निःस्वार्थ भाव से) एक-दूसरे को तृप्त या उन्नत करते हुए तुम परम कल्याण को प्राप्त हो जाओगे ।’ (गीता : ३.११)

🔹देवताओं का हम पोषण करें तो वे सबल होते हैं और सबल देवता वर्षा करने, प्रेरणा देने, हमारी इन्द्रियों को पुष्ट करने में लगते हैं । इससे सबका मंगल होता है ।

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – सिंह नक्षत्र – पू फाल्गुनी

  1. सूर्य , सिंह उ फाल्गुनी
  2. चंद्र , मेष अश्विनी
  3. मंगल , वृषभ रोहिणी
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , कन्या हस्त
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , सिंह पू फाल्गुनी
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , कुम्भ पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सितम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

14 सितंबर : भरणी श्रद्धा.

15 सितंबर : भारत के बेहतरीन इंजीनियरों में से एक, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया को सबसे अग्रणी राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने ऐसे चमत्कार किए, जिन पर आधुनिक भारत का निर्माण हुआ था।

16 सितंबर : ओजोन परत के क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधान खोजने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की यूवी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है।

17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त… विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा में सुधार के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा वैश्विक एकजुटता और ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम “सुरक्षित मातृ एवं नवजात देखभाल” है।

18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.

19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.

20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.

21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध…..अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व शांति दिवस के रूप में भी जाना जाता है, एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत अवकाश है जिसे प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है।

22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध…..22 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व गुलाब दिवस दुनिया भर के कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े ‘सी’ का सामना कर रहे हैं। ‘ जो लोग कैंसर से लड़ना चुनते हैं उनके लिए एक कठिन और लंबा संघर्ष इंतजार कर रहा है। यह दिन कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है, जिन्हें रक्त कैंसर का एक दुर्लभ रूप, एस्किन ट्यूमर का पता चला था।

23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.

24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.

25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.

26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.

27 सितंबर : सिंधारा दूज……विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।

29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत……विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।

30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी……अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, सितम्बर 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

पंचक अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 06:36 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, सितम्बर 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 06:59 ए एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 14, 2022, बुधवार को 06:58 ए एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 21, 2022, बुधवार को 11:47 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 03:51 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , सितम्बर 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार को 12:19 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 17, 2022, शनिवार को 01:12 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 08:15 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 09:26 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:55 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 12:50 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 12:08 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, सितम्बर 2022 🌹🕉️

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 26, 2022, सोमवार
05:55 ए एम से 06:09 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 25, 2022, रविवार
06:09 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 26

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
05:13 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
06:11 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 7, 2022, बुधवार
03:04 ए एम से 06:00 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
12:21 पी एम से 02:14 पी एम

सितम्बर 27, 2022, मंगलवार
06:16 ए एम से 02:28 ए एम, सितम्बर 28

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार
09:55 ए एम से 06:05 ए एम, सितम्बर 17

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
05:52 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
06:11 ए एम से 05:13 ए एम, सितम्बर 30

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 14 सितम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. आपके प्रियजन ख़ुश हैं और आपको शाम के लिए उनके साथ कोई योजना बनानी चाहिए. आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं.
दिमाग विचलित रहेगा. पार्टनर के साथ किसी खास जगह घूमने जा सकते हैं. लव लाइफ में साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नए दोस्त के साथ नजदीकियां बढ़ सकती हैं. अजीब सा प्यार का उन्माद दिमाग में छाया रहेगा.

वृष 🔥
आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहेगा. धन लाभ का योग है. आपको पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष प्राप्त होगा. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा. करियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. तरक्की की कोई किरण नजर आयेगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. अपना कुछ कीमती समय पार्टनर को देंगे. जीवनसाथी की राय आज आपके लिये कारगर साबित होगी. मंदिर में मिठाई का दान करें, आपको सुख-सौभाग्य प्राप्त होगा.
रोज की नोकझोक से आप परेशान रहेंगे. जीवनसाथी का अहंकारी या अशिष्ट व्यवहार के कारण मन दुखी रह सकता है. लव पार्टनर के साथ शाम रंगीन रहेगी. बातों में कब समय गुजर गया पता ही नहीं चलेगा.

मिथुन 🔥
कामकाज में वांछित गुणात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. किसी महत्वपूर्ण निर्णय को आज न लेने की गणेशजी सलाह देते हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
प्रेमी से प्रभावित रहेंगे. अगर पहले लवर से किसी कारण वश बिछड़ गये थे, तो संपर्क करें. अचानक बिछड़े हुए प्रेमी से कोई खबर मिल सकती है जो दिल को भा जाएगी.

कर्क 🔥
ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें. चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं. सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है.
आज आप जो भी फैसला ले सोच समझकर लें. अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षित रहेंगे. विवाहित रिश्तों में मधुरता आयेगी. वाहन आदि पर खर्चा कर सकते हैं.

सिंह 🔥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज उन कामों को जरूर करें, जिससे आपको सुकून मिलता हो. कार्यक्षेत्र में इजाफे की उम्मीद सामान्य रहेगी. किसी काम के सिलसिले में आपको भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है, जिससे थोड़ा तनाव बढ़ सकता है. दिनभर की व्यस्तता के बीच परिवार वालों के साथ खुशियों के पल शेयर करेंगे. घर के लोगों के सामने अपनी बात रखने से आपकी झिझक समाप्त हो जायेगी. आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा. चिड़ियों को दाना डालें, आपके घर खुशियों का आगमन होगा.
लव रिलेशन में परिवार का सहयोग मिलेगा. परिवार के साथ मूवी या डिनर प्लान कर सकते हैं. रिश्ता तय होने में मुश्किलें आ सकती हैं. अगर कामकाजी पत्नी की तलाश में हैं तो सफलता मिलेगी. लव रिलेशन मजबूत होंगे.

कन्या 🔥
कानूनी मामले आपके फेवर में हो सकते हैं. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है. छोटी-छोटी बातों पर भी आपका मूड खराब हो सकता है. पैसों के मामले में सावधानी रखें. बेरोजगार लोग भविष्य की चिंता को लेकर निराशा से भरे रहेंगे. महिलाएं आज आवश्यकता से अधिक बोलने के कारण घर मे नए विवाद को जन्म देंगी.
विवाह के योग बन रहे हैं. किसी पुराने दोस्त से विवाह तय हो सकता है. लवर के साथ रोमांस के कई अवसर मिलेंगे. साथ घूमने का प्लान बन सकता है. मैरिड कपल का दिन परिवार या पारिवारिक प्लानिंग में बीतेगा.

तुला 🔥
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है.
लव लाइफ में सीरियस रिलेशनशिप बनाने के लिये आपको बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाना पड़ेगा. प्रेमी पर शंका हो सकती है, अपने नजरिए को बदलिए. पति-पत्नी के बीच भी स्थितियां अनुकूल नहीं दिख रही है.

वृश्चिक 🔥
आज कामकाज आसानी से होगा. पूरी सफलता के साथ आप काम को निपटा लेंगे. लवमेट के साथ आज आपकी शादी की बात हो सकती है. दूसरों की मदद के लिए कुछ त्याग करना पड़ेगा . आप हर परिस्थिति के लिये आज तैयार नजर आयेंगे. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. साथ के लोग आपकी तारीफ करेंगे. गायत्री मंत्र का जाप करें, आपका व्यवहार दूसरों को प्रभावित करेगा.
बच्चों से कोई खुशखबरी मिलेगी. माता के सहयोग और मदद से रिश्ता तय हो सकता है. आपका रोमांटिक मूड अपोजिट सेक्स के जातकों को आकर्षित कर सकता है. मैरिड लाइफ को सुखमय बनाने के लिये कदम बढ़ाएंगे.

धनु 🔥
आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा. अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. सामान्य रूप से आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा. परिवार के बड़े लोगों का आपको आज सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से किसी घरेलु समस्या को लेकर बहस हो सकती है. कोई बड़ी गलती हो सकती है.
लव रिलेशन और लव लाइफ में स्थिरता आयेगी. प्यार में अपनापन बढे़गा. दिल रोमांटिक रहेगा. अपनी जिद्द को लव लाइफ में हावी न होने दें. विवाहित कपल अपने आर्थिक भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं.

मकर 🔥
तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें. आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे. वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं. उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. ज़िद्दी बर्ताव से बचें और वह भी ख़ास तौर पर दोस्तों के साथ. नहीं तो आपके और आपके किसी नज़दीकी दोस्त के रिश्ते में दरार पड़ सकती है. प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. संभव है कि आपके वरिष्ठ आपकी बातों को ठीक से न समझ सकें. लेकिन धैर्य बनाए रखें, जल्दी ही वे आपकी बातों को समझ सकेंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं.
प्रेम सम्बन्धों को लेकर घर वाले विरोध कर सकते हैं. नौकरी, आय, जीविका यह आज जीवन का मुख्य ध्येय होगा. रोमांटिक शाम की प्लानिंग करेंगे. आज अपनी प्रेम भावना को लवर के सामने व्यक्त कर सकते हैं.

कुंभ 🔥
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. ऑफिस में किसी काम को पूरा करने पर बॉस से आपको गिफ्ट मिल सकता है. आपको दूसरों की मदद करने के कुछ मौके मिलेंगे, मौकों को हाथ से न जाने दें. छोटी-छोटी सफलताएं आज आपके लिए खास रहेगी. अच्छे समय का आनंद लेंगे. साथ ही अच्छी सेहत के लिये पौष्टिक भोजन लेंगे. आज कोई ऐसा काम कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर आपको अच्छा खासा फायदा होगा. ‘श्री गणेशाय नम:’ का 11 बार जाप करें, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.
प्रेमी के साथ कोई पुरानी चली आ रही अनबन प्यार की डोर को कमजोर कर सकती है. कोशिश करें लव रिलेशन में तनाव न बढ़े और कूल रहें. . मैरिड कपल बच्चों के लिये कोई योजना बना सकते हैं.

मीन 🔥
आज पैसों के लेनदेन के लिए सावधान रहें. पुराने मतभेद आज कुछ परिचित मित्रों के सहयोग से हल हो सकते हैं. शांत दिमाग से अगर आप अपनी समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. आप पर जिम्मेदारियां कुछ बढ़ सकती हैं. बेहतर होगा आप अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करें बेकार की बातों पर ध्यान न दें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. बनते कामों में विघ्न आ सकते हैं.
रिलेशनशिप को लेकर उत्साहित हैं. लाइफ पार्टनर की नौकरी लग सकती है. मैरिड कपल की लाइफ में रोमांस कम होगा. रिलेशनशिप में ताजगी लाएं. डेट पर जाएं. कैंडिल लाइट डिनर प्लान करें.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button