WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अध्यात्मअयोध्याउत्तरप्रदेशपंचांग
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल… 11.01.2023

दैनिक पंचांग एवम राशिफल:
🚩श्री गणेशाय नम:🚩
हर मुश्किल हो आसान।
जो करते सद्गुरु का ध्यान।
सभी समस्या को लेकर परेशान न हों
संपर्क करें — पं उमाशंकर पांडे अयोध्या
संपर्क सूत्र– 9450779170
🕉️🌷🕉️🌷🕉️🌷🕉️🌷🕉️🌷🕉️
📜 दैनिक पंचांग 📜

☀ 11 – Jan – 2023

☀ पंचांग
🔅 तिथि चतुर्थी 14:35:07
🔅 नक्षत्र मघा 11:51:05
🔅 करण :
बालव 14:35:07
कौलव 27:40:26
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग आयुष्मान 12:00:26
🔅 वार बुधवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:51:39
🔅 चन्द्रोदय 21:15:59
🔅 चन्द्र राशि सिंह
🔅 सूर्यास्त 17:26:36
🔅 चन्द्रास्त 09:46:00
🔅 ऋतु हेमन्त

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1944
🔅 कलि सम्वत 5124
🔅 दिन काल 10:34:56
🔅 विक्रम सम्वत 2079
🌺अनल नाम संवत्सर
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित कोई नहीं
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 11:47:58 – 12:30:17
🔅 कंटक 16:01:56 – 16:44:16
🔅 यमघण्ट 08:58:39 – 09:40:58
🔅 राहु काल 12:09:08 – 13:28:30
🔅 कुलिक 11:47:58 – 12:30:17
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 07:33:59 – 08:16:19
🔅 यमगण्ड 08:11:02 – 09:30:24
🔅 गुलिक काल 10:49:46 – 12:09:08
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल उत्तर

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुम्भ, मीन

🚩श्री गणेशाय नम:🚩
📜 दैनिक चोघडिया 📜

☀ 11 – Jan – 2023
☀ Ayodhya, India

🔅लाभ 06:51:39 – 08:11:02
🔅अमृत 08:11:02 – 09:30:24
🔅काल 09:30:24 – 10:49:46
🔅शुभ 10:49:46 – 12:09:08
🔅रोग 12:09:08 – 13:28:30
🔅उद्वेग 13:28:30 – 14:47:52
🔅चल 14:47:52 – 16:07:14
🔅लाभ 16:07:14 – 17:26:36
🔅उद्वेग 17:26:36 – 19:07:14
🔅शुभ 19:07:14 – 20:47:52
🔅अमृत 20:47:52 – 22:28:30
🔅चल 22:28:30 – 24:09:08
🔅रोग 24:09:08 – 25:49:46
🔅काल 25:49:46 – 27:30:24
🔅लाभ 27:30:24 – 29:11:02
🔅उद्वेग 29:11:02 – 30:51:41

लाल किताब ज्योतिष शास्त्र अंकज्योतिष कर्मकांड उपासना द्वारा हर समस्या का समाधान
      समस्या आपकी समाधान हमारा
         पं उमाशंकर पांडे
अयोध्या उत्तर प्रदेश
      For appointment: call on
               9️⃣4️⃣5️⃣0️⃣7️⃣
7️⃣9️⃣1️⃣7️⃣0️⃣
             

 *☀ दैनिक राशिफल☀*

    
🔸🕉️🔹🕉️🔸🕉️🔹🕉️🔸🕉️🔹
✿✿🙏✿✿🙏✿✿🙏✿✿🙏✿✿

🐏मेष राशि:-
चिंता खत्‍म हो रही है। दोपहर से सितारों की तरह चमकेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और संतान दोनों आपके सहायक हो रहे हैं। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य भी सुधार की ओर है। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

🐃वृषभ राशि:-
महत्‍वपूर्ण कामों को सुबह-सुबह निपटा लें। दोपहर से चिंता बढ़ जाएगी। खर्च सामने आने लगेंगे। साझेदारी में समस्‍या दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी ठीक-ठाक रहेगा लेकिन मन परेशान रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

💏मिथुन राशि:-
आय में आशातीत वृद्ध‍ि, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बन सकते हैं। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम बनी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

🦀कर्क राशि:-
शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

🐅सिंह राशि:-
जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ । स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चल रही है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय हो गया है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

🙍कन्‍या राशि:-
जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। भाग्‍य पर कम भरोसा करके इस समय मेहनत करें। मां काली की अराधना करें।

⚖️तुला राशि:-
जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। दाम्‍पत्‍य जीवन का आनंद लेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

🦞वृश्चिक राशि:
-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका काम चल पड़ेगा। शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

🏹धनु राशि:-
विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है लेकिन भावुकता में आकर कोई निर्णय नहीं लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका अच्‍छा है। भाग्‍य और व्‍यवसाय धीरे-धीरे साथ देना शुरू कर रहा है। बहुत परेशान न हों।

🐊मकर राशि:
-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन कलह से बचना है। खासकर अपनों में कलह न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। संतान की स्थिति अभी मध्‍यम बनी हुई है। मां काली की अराधना करते रहें।

🍮कुंभ राशि:-
पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों के साथ की वजह से कार्यक्षेत्र संवरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम में थोड़ी दूरी बनी हुई लेकिन व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

🐬मीन राशि:-
आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि हो रही है। अर्थ में भी वृद्धि हो रही है। अभी निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रख

गायत्री मंत्र अनुष्ठान, महामृत्युंजय अनुष्ठान, विवाह, पूजा कर्म आदि करवाने के लिये संपर्क कर सकते हैं।
🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏

Shekhar News

Shekhar News


    

Related Articles

Back to top button