Shekhar News
रायबरेली
भाजपा विधायक अदिति सिंह पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने लगाया आरोप
शादी के नाम पर 50 लाख रुपये लिए थे उधार- सुरेंद्र
अब रुपये वापस नहीं कर रही हैं अदिति सिंह- सुरेंद्र
अदिति सिंह की छोटी बहन की शादी का मामला
पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने लगाई न्याय की गुहार
https://www.shekharnews.com
बरेली जिला जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ की जेल में मिलाई पर लगी रोक
अशरफ की सुरक्षा के चलते लगाई रोक,जिला जेल प्रशासन ने अशरफ की मिलाई पर लगाई रोक,
दो दिन पहले अशरफ को वीवीआइपी ट्रीटमेन्ट देने वाले बंदीरक्षक शिवहरि सहित टेम्पो चालक दयाराम को किया था गिरफ्तार,
जेल की सुरक्षा पर लगी थी सेंध, पिछले काफ़ी वक़्त से बरेली जिला जेल में बंद है अशरफ,
Https://www.shekharnews.com
अयोध्या
बहू के बिस्तर पर ससुर को सोना पड़ा भारी। बहू ससुर से खफा होकर घर छोड़कर बच्चे सहित हुई फरार। पति ने भी लगाया पिता पर मारने पीटने तथा उत्पीड़न का आरोप। पति ने अपने ही पिता के विरुद्ध रौनाही थाना में दी तहरीर। पुलिस से पिता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग। रौनाही थाना क्षेत्र के कोला ग्राम सभा के मजरे काली के पुरवा का मामला।
Https://www.shekharnews.com
लखनऊ।
एडीजी एसआईटी विजय सिंह मीणा के फॉलोवर ने दी जान।
फॉलोवर मनीष कनौजिया ने फंदे से लटककर दी जान।
राज भवन कालोनी के सरकारी आवास पर दी जान।
मौके से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं।
https://www.shekharnews.com
ब्रेकिंग
अयोध्या।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर,राजकीय आईटीआई और कौशल विकास मिशन,जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में 14 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।विकासखंड परिसर मिल्कीपुर में आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तकनीकी/गैर तकनीकी प्रतिष्ठित कंपनियों हिस्सा ले रही है।
Shekhar News
लखनऊ।
यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार।
बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी।
पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश की संभावना।
पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है।
कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज में तेज हवा चल सकती है।
Https://www.shekharnews.com
तेरह मार्च को होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह अब 14 मार्च को होगा।
✍🏿️ BDO ने स्थलीय निरीक्षण के बाद किया आंशिक संशोधन।
रुदौली (अयोध्या)
रुदौली बिधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह अब 13 मार्च सोमवार के बजाय 14 मार्च 2023 मंगलवार को जूनियर हाई स्कूल नेवरा के प्रांगण में आयोजित होगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली बिधायक मा. रामचंद्र यादव होंगे उपरोक्त जानकारी आज BDO रुदौली/मवई श्री अखिलेश गुप्ता नें स्थलीय जांच के बाद दी, जिन बेटियों ने उक्त कार्यक्रम में शादी करने हेतु फॉर्म अपने – अपने ब्लॉक में ए डी ओ समाज कल्याण के पास जमा करें।वह सभी कन्याये और उनके वर अपना अपना आधार कार्ड लेकर 14 मार्च मंगलवार को प्रातः 10 बजे मिडिल स्कूल नेवरा पहुचें ताकि समय से कार्यवाही प्रारम्भ हो सके,शादी की इच्छुक बाकी कन्याये भी शीघ्र फॉर्म पूर्ण रूप से भर कर कल शुक्रवार तक जरूर जमा कर दें,फॉर्म के साथ लड़की का आधार,पासबुक, आय,जाति,शपथ-पत्र,2 फोटो, मो. नंबर और लड़के का आधार, फोटो,मो. नंबर और माता का नाम लिखे तथा लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 वर्ष से कम न हो,जिन बेटियों की शादी अभी तक नहीं हुई है वही फॉर्म जमा करें,तहसील से लड़की के पिता/माता या भाई की ओर से नोटरी भी बनवा कर जमा करें, होली की छुट्टी और द्वितीय शनिवार के चलते कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया है।
कृपया सभी से आग्रह है कि समारोह की तिथि परिवर्तन सम्बन्धी सूचना को आम जन तक पहुचाने हेतु सभी ग्रुपों मे सूचना अग्रसारित सहयोग करें।
निवेदक
दिनेश यादव
प्रभारी/संयोजक
उ प्र भाजपा विधायक जन सहयोग अभियान,
रुदौली-अयोध्या।
Shekhar News