मस्जिद का सर्वे कर रही टीम आज का काम पूरा कर कोतवाली पहुंची। सर्वे के बाद वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सर्वे पूरा हुआ अब यह रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जाएगी, जो अदालत का निर्णय होगा उसके अनुसार अगली कार्रवाई होगी। कोर्ट कमिश्नर 29 तारीख को दाखिल करेंगे कोर्ट में रिपोर्ट।
*संभल में आज सुबह हुए बवाल में अब बड़ी खबर आ रही है, 2 लोगों की गोली लगने से मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।* एक चर्चा ये है कि एक व्यक्ति की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि छतों से हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है। घायल व्यक्तियों की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हुई है। इस संबंध में संभल के पुलिस अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। अस्पताल को छावनी बना दिया गया है, बड़ी संख्या में फोर्स व अधिकारी वहां मौजूद हैं।
संभल के उपद्रव में मारे गए दोनों युवकों के शव अस्पताल से उनके घर ले जाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों की मौत उपद्रवियों द्वारा छतों से की गई फायरिंग में हुई है, मृतकों के नाम नईम व नोमान बताएं जा रहे हैं। दो मौतों के बाद तनाव एकबार फिर से बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर पथराव हो रहा है। मुरादाबाद के कमिश्नर भी संभल पहुंच गए हैं, जबकि डीआईजी डीएम एवं एसपी पहले से ही भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। खबर है कि करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 2 महिलाएं भी बताईं जा रहीं है। आसपास के जिलों से भी फोर्स को संभल भेजा गया है। एक सीओ सहित कई पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं।
मृतकों की संख्या 3 हुई, अस्पताल में इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की हुई मौत। बिलाल नामक इस युवक की मौत भी उपद्रवियों द्वारा छतों से की गई फायरिंग में गोली लगने से होना बताई जा रही है। उधर एक मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की मौत पुलिस की गोली से हुई है। मुरादाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच होगी। एक पुलिस अधिकारी के पैर में भी गोली लगी है। पुलिसकर्मियों सहित 20 लोग घायल हुए हैं।