➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर पलटवार, सीने में जलन,आंखों में तूफान क्यों है-ब्रजेश पाठक, कल परिणाम के बाद सपा की जमीन खिसकी है-पाठक, सैफई घराने में हर शख्स परेशान क्यों है-ब्रजेश पाठक, सपा हार को स्वीकार नहीं कर पा रही- पाठक, संभल में बवाल,सपा की विभाजनकारी सोच-पाठक, ईवीएम छोड़िये पोस्टल में भी सपा हारी है-ब्रजेश पाठक, हारते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं-ब्रजेश पाठक, उप चुनाव में हार से सपा को दर्द-ब्रजेश पाठक, मुस्लिम समाज ने सपा को किनारे लगा दिया-पाठक, मत पेटी की लूट की राजनीति का अंत हुआ-ब्रजेश पाठक, करहल में सपा को वोट न देने पर दलित बेटी की हत्या, चुनाव में झूठ बोला,इनकी असलियत जनता समझ गई, सपा को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है, ये कहते हैं कुंदरकी में बेईमानी हुई है-ब्रजेश पाठक, कुंदरकी में सर्वाधिक मत बीजेपी को मिला है-ब्रजेश पाठक, पोस्टल बैलेट में हमको 70 प्रतिशत वोट मिला है-पाठक, ‘लाल टोपी वालों के काले कारनामे जनता जान चुकी है’, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं-पाठक, ‘मुस्लिम समाज ने कसम खाई थी वोट बीजेपी को देंगे’, ‘सम्भल में जो टीम गई है वो कोर्ट के कहने पर गई है’ , ‘ऐसी बयानबाजी के लिये सपा को माफी मांगनी चाहिए’, कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं हो सकता-ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ- रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक कार्मिक की मौत, उत्तर रेलवे में तैनात कार्मिक अनवर की संदिग्ध मौत,ई रिक्शा पर बैठे-बैठे अचानक हुई कार्मिक की मौत,ई रिक्शा पर गिरने पर चालक को पता चला , अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में हुई घटना
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाए , संभल में फैली हिंसा, आगजनी, फायरिंग-अखिलेश, पथराव में 2 युवकों की मौत की खबर-अखिलेश, एक और गंभीर घटना हुई है संभल की-अखिलेश, ‘जानबूझकर सर्वे की टीम भेजी,ये सरकार ने कराया’, जिससे चुनाव की धांधली पर चर्चा न हो सके-अखिलेश
➡बदायूं -परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों का खुला लिफाफे में किया गया वितरण, निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT) की होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, खुले लिफाफे में पेपर,ओएमआर शीट वितरण का फोटो वायरल, बंद लिफाफे में प्रश्न पत्र वितरण करने के दिए थे निर्देश, लापरवाही सामने आने पर बीएसए ने दिए कार्रवाई के आदेश, बदायूं के बीआरसी केंद्र म्याऊं का बताया जा रहा पूरा मामला
➡मुजफ्फरनगर-संभल घटना पर यूपी में पुलिस अलर्ट, मुजफ्फरनगर के संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट, पुलिस फोर्स का क्षेत्रों में पैदल मार्च, मुस्लिम इलाकों में पुलिस का पैदल मार्च
➡संभल -हिन्दुपुरा खेड़ा में फिर से पुलिस पर पथराव, पथराव करती 2 महिलाओं समेत कई हिरासत में, पुलिस पर पथराव के बाद पहुंचे कमिश्नर, DIG , मस्जिद के सर्वे को लेकर लोगों में आक्रोश, नशाखा थाना इलाके में फिर से पथराव हुआ
लखीमपुर-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 27 छोड़िए 47 के बारे में भी न सोचे अखिलेश, अखिलेश यादव ने पोस्टर लगवाया था 27 के सत्ताधीश, लेकिन सपा जान ले 47 तक उनके लिए उम्मीद नहीं है, झूठ और साजिश करके सपा ने जीता था लोकसभा चुनाव, उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीतकर आयी है भाजपा
➡बरेली- बरेली में हाईवे पर कुंडल लूट का मामला, घटना के 6 दिन बाद दर्ज की एफआईआर,लालपुर में चोरी की घटना में 10 दिन बाद FIR दर्ज की,दोनों घटना को नकारते रहे इंस्पेक्टर धनंजय पांडे, एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश के बाद एफआईआर दर्ज
➡बरेली- शिकायतों के निस्तारण,लापरवाही पर डीएम सख्त,DM के निर्देश पर सीएमओ समेत 5 का वेतन रोका,IGRS शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
➡कोटद्वार – केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत,ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा नेताओं के चेहरे खिले. ये जीत मात्र शक्ति की जीत है- राजेंद्र अंथवाल, ‘भाजपा ही मात्र शक्ति का सम्मान करने वाली पार्टी है’,‘महिलाओं का विश्वास आज ही उन्हीं के साथ है’
➡गाजियाबाद- डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस,PAC तैनात, डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद ने दिया था बयान,अगर दिल्ली में तौकीर रजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी- नरसिंहानंद, तो हमारा हनुमान चालीसा का पाठ भी उसके सामने होगा- नरसिंहानंद
➡बागपत- बारात से लौटे दो पक्ष के लोगों में पथराव, मारपीट फायरिंग,सात लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया भर्ती,कड़कड़डूमा कोर्ट के लिपिक की गोली लगने से मौत हुई,बीएसएफ के जवान पर पिस्टल से गोली मारने का आरोप, शेरपुर लुहारा से शामली के गुजरा बलवा में गई थी बारात, डीजे पर डांस को लेकर घरातियों के दो पक्ष में हुआ था विवाद, छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव में हुई घटना
➡फतेहपुर – मामूली बाइक विवाद को लेकर हिंसक झगड़ा, पिता-पुत्र पर हमला, मारपीट में गंभीर घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह शाह का मामला
➡वाराणसी- राजातालाब के थाना प्रभारी के पिटाई का मामला,पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस ,ऑटो,थाना प्रभारी के कार में टक्कर के बाद हुई थी पिटाई, थाना प्रभारी की बीच सड़क पब्लिक ने की थी पिटाई,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुटी पुलिस टीम , ऑटो चालक के शिकायत पर थाना प्रभारी पर केस दर्ज , वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ का मामला
➡रायबरेली- रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा,हादसे में एक की मौत, 4 लोग घायल,अनियंत्रित ट्रक ने कार सवार को कुचला,कार में सवार एक की मौत, 4 लोग घायल, मिलएरिया थाना क्षेत्र के मालिन का पुरवा की घटना.
➡बुलन्दशहर – वैन पर गिरा हाईटेंशन लाइन का पोल, पोल गिरने से बाल-बाल बचे लोग,अचानक पोल गिरने से बाजार में भगदड़,स्याना कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡शामली – गैंगस्टर इनामी धूरी का दिनदहाड़े आतंक, नगर पालिका में घुसकर सभासद को पीटा ,बोर्ड बैठक के दौरान EO के सामने की पिटाई, पालिका सभासद का पति है गैंगस्टर इनाम धूरी,2 महीने पूर्व जेल से छूटे गैंगस्टर का आतंक,पथराव, फायरिंग, जानलेवा हमले में गया था जेल, गैंगस्टर इनाम धूरी पर 2 दर्जन से ज्यादा केस,कैराना नगर पालिका में गैंगस्टर की हनक
➡झांसी- दुकानदार पर गुंडों का ताबड़तोड़ प्रहार,गुंडों के प्रहार की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,पीड़ित की शिकायत पर 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज ,झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की घटना
➡वाराणसी – जुए के फड़ से 41 लाख रुपए लूटने का मामला,लूटकांड में शामिल निलंबित इंस्पेक्टर का दोस्त गिरफ्तार,खुद को बताता था सीएम का ओएसडी ,पुलिस ने महाराष्ट्र से फर्जी ओएसडी को किया गिरफ्तार, जुए के 41 लाख रुपए के साथ सीसीटीवी में हुए थे स्पॉट, लिफ्ट से बैग लेकर निकलते समय का वीडियो हुआ था वायरल,लुटेरा इंस्पेक्टर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर,पुलिस रेड के नाम पर दोनों मिलकर किए थे फ्रॉड, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला
➡हापुड़- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 22 साल से उत्तराखंड से वांछित चल रहा था,डकैती के मामले में वांछित चल रहा था बदमाश,बदमाश की तलाश में उत्तराखंड पुलिस भी हापुड़ पहुंची,सिंभावली थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में व्यापारी के घर में लाखों की चोरी,व्यापारी के घर से 50 से 60 लाख की हुई चोरी ,सोने-चांदी और हीरे के जेवरात घर से चोरी, घर पर चल रहा था कार्य,मजदूरों पर चोरी का शक, मजदूरों पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस को दी तहरीर, थाना मोदीनगर की तिबड़ा रोड पर व्यापारी के घर से चोरी
➡देवरिया- घर में लूटपाट कर महिला की हत्या का मामला,अबतक पुलिस हत्यारों का नहीं लगा सकी पता,SP संकल्प शर्मा ने खुलासा के लिए लगाई कई टीमें,35 लाख की लूट कर महिला की हत्या की गई थी ,लार कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले का मामला
➡लखनऊ- वक्फ कर्बला अब्बास बाग़ की ज़मीन का विवाद गहराया,कर्बला की जमीन पर इकट्ठा हुए दर्जनों लोग,वक्फ कर्बला की जमीन पर अवैध कब्ज़े का है आरोप,कर्बला की जमीन के आसपास लगाई गई पुलिस फोर्स,संभल की घटना के बाद एहतियातन लगाई गई फोर्स, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला
➡संभल -BJP जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू पहुंचे कोतवाली, सर्वे टीम के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन से मिले ,सर्वे टीम के सदस्यों से भी मिलने पहुंचे हरेंद्र , संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मऊ – अपहरण कर रेप के मामले में पुलिस की कार्ऱवाई ,आरोपी आदित्य राय के घर की कुर्की की कार्रवाई, चौकी इंचार्ज शंकर यादव ने की बड़ी कार्रवाई,पिछले 1 साल से आरोपी आदित्य राय चल रहा फरार,स्कूल जाते नाबालिग का अपहरण कर रेप का मामला,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपूरा इलाके का मामला
➡बदायूं – संभल की घटना पर राकेश टिकैत का बयान,शांतिपूर्ण ढंग से सर्वे करने देना चाहिए- राकेश,सर्वे के बाद जिसकी होगी उसको मिलनी चाहिए-राकेश ,डीएपी के मुद्दे को लेकर भी राकेश ने सरकार को घेरा,बदायूं के सहसवान में पहुंचे थे किसान नेता राकेश टिकैत
➡लखनऊ- योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह का बयान , जनता ने अपने आप को ठगा महसूस किया-जयवीर,संविधान खतरे में नारा देने वालों पर विश्वास नहीं किया ,बीजेपी पर विश्वास किया इसीलिए आशीर्वाद दिया-जयवीर,कुंदरकी सीट पर बोले यही हमारी नीति है-जयवीर सिंह, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हमारे प्रत्याशी को आशीर्वाद मिला , करहल सीट पर बोले हम मात्र 14000 वोट से हारे हैं-जयवीर, 11% हमारा प्रतिशत बढ़ा है करहल में-जयवीर सिंह , संभल में हुए बवाल पर बोले मंत्री जयवीर सिंह,संविधान और नियम का आदर करना होगा-जयवीर,ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी-जयवीर, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी-जयवीर
➡फर्रुखाबाद – खाली पड़े मकान में युवक और युवती का मिला शव,युवक का कमरे के बाहर मिला शव, इलाके में हड़कंप,युवती का अर्धनग्न अवस्था में कमरे में पड़ा मिला शव,खाली पड़े घर में दोनों के शव देखकर ग्रामीणों में सनसनी ,फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कुईयाबूट का मामला
➡आगरा- फिल्म एक्टर अनिल कपूर ने किया ताजमहल का दीदार,ताज की खूबसूरती देख हुए मंत्रमुग्ध, बोले वाह ताज,अनिल कपूर ने ताज के साए में जमकर फोटो खिंचवाई,ताज की खूबसूरती में हर बार और ज्यादा निखार आता है,खुद को वाह ताज कहने से नहीं रोक पाता-अनिल कपूर ,कड़ी सुरक्षा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे अनिल कपूर ,ब्लैक ड्रेस पहनकर अनिल कपूर ताज दीदार को थे पहुंचे , आगरा में चल रही है फिल्म सूबेदार की शूटिंग,शूटिंग से फुर्सत मिलने पर अनिल कपूर ताजमहल पहुंचे
➡संभल- संभल में शाही मस्जिद के सर्वे का जमकर विरोध , प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर किया पथराव,पुलिसकर्मियों की निजी गाड़ियों को जलाया,गाड़ी जलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई-SP, आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की जाएगी-SP,पथराव में पुलिसकर्मी घायल,मेडिकल के लिए भेजा गया-SP, आरोपियों की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की गई है- एसपी, पहचान करके आरोपियों परNSA की कार्रवाई की जाएगी-SP, फिलहाल स्थिति सामान्य,सर्वे पूर्ण हो गया है- SP कृष्ण कुमार ,संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡अयोध्या- 11वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत, बहन की शादी में शामिल होने आए छात्र की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की दर्दनाक मौत, जहीर गंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा.
➡दिल्ली- महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत,जीत के बाद आज दिल्ली आएंगे देवेंद्र फडणवीस,अमित शाह और PM मोदी से करेंगे मुलाकात,जेपी नड्डा से भी कर सकते हैं मुलाकात, देवेंद्र फडणवीस आगे की रणनीति पर करेंगे चर्चा