अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 10:30 बजे तक की बड़ी एवं प्रमुख खबरें………25.11.2024

➡महाराष्ट्र – महाराष्ट्र को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, महाराष्ट्र में 1 CM और डिप्टी CM का फॉर्मूला जारी रहेगा, महाराष्ट्र सरकार में BJP के 22 से 24 मंत्री होंगे , शिवसेना के 10-12 और NCP के 8-10 मंत्री होंगे- सूत्र , आज दिल्ली जा रहे एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे तीनों नेता , सरकार गठन पर चर्चा के लिए अमित शाह से मिलेंगे

➡संभल – शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद का मामला, बीती रात्रि इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत-सूत्र , बवाल के दौरान दोनों युवक हुए थे गंभीर घायल-सूत्र , मुरादाबाद इलाज के लिए ले जाया गया था दोनों को-सूत्र , घटना में अब तक पांच लोगों की हो चुकी मौत-सूत्र , मोहम्मद कैफ और अयान की देर रात हुई मौत , प्रशासन देर शाम कर चुका है 3 लोगों के मरने की पुष्टि, दो लोगों की प्रशासन के द्वारा नहीं की गई अभी पुष्टि, संभल कोतवाली क्षेत्र में कल हुआ था जमकर बवाल

➡हरदोई – जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बारात से लौट रही बोलेरो व बस में हुई टक्कर , बघौली से वापस कानपुर जा रहे थे सभी, हादसे में 5 की मौत, 4 घायल, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को कब्जे में लिया, घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए भेजा गया, मल्लावां के गौरीनगर चौराहे की घटना

➡लखनऊ – संसद का शीत सत्र आज से होगा शुरू, वक्फ़ संशोधन समेत कई विधायक सूचीबद्ध, रेल दुर्घटनाएं प्रदुषण व मणिपुर का मुद्दा गरमाएगा, महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव परिणाम के बाद हंगामे के आसार

➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज , यूपी कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस को करेंगे संबोधित ,गंगा पार डोमरी में आयोजित शिव महापुराण कथा में होंगे शामिल , सुबह करीब 11.15 बजे गोरखपुर से रवाना होंगे सीएम योगी , करीब 4 घंटे वाराणसी में सीएम योगी के रहने का कार्यक्रम

➡लखनऊ – निलंबित कुलसचिव पर 20 करोड़ के घोटाले का आरोप, निलंबित कुलसचिव को 10 दिन में देना है जवाब, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव, निलंबित कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार को चार्जशीट दी गई , 20 करोड़ के घोटाले के आरोप में चार्जशीट दी गई है, अनुशासनहीनता समेत कई आरोपों में आदेश जारी किया था, कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने निलंबन का आदेश जारी किया था

➡लखनऊ – दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, कोलकाता की उड़ानें रही प्रभावित, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान हुई लेट, AXB 1119 रविवार को 1 घंटे, इंडिगो की फ्लाइट आधे घंटे लेट , मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी लेट रही

➡बरेली – नवजात बच्ची को छोड़कर चली गयी मां, पुलिस ने परिवार को ढूंढ कर निकाला, बच्ची की मां की दिमागी हालात ठीक नहीं, नवजात बच्ची को पाकर परिवार में खुशी की लहर, बच्ची की मां बच्ची को पेट्रोल पंप पर छोड़कर गई, डायल 112,स्थानीय पुलिस में परिवार को ढूंढ निकाला, फरीदपुर थाना क्षेत्र के ताज पैट्रोल पंप का मामला

➡मेरठ – छेड़छाड़ के विरोध में दो समुदायों में संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बोला हमला, लाठी डंडे,पथराव और कई राउंड चली गोलियां, पुलिस ने पहले कराया समझौता,फिर हमला, बाहरी युवकों को बुलाकर दोबारा बोला हमला, पीड़िता उसके भाई समेत 5 लोग हुए घायल, घटना के बाद कार्रवाई के लिये हिन्दू संगठनों का हंगामा, पुलिस ने 19 आरोपियों पर किया मुकदमा दर्ज, गांव में तनावपूर्ण स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात, सरधना क्षेत्र के मेहरमति गणेशपुर का मामला

➡मेरठ – दारोगा का बेटा निकला हथियार तस्कर का गुर्गा, 17 बंदूक में और 700 कारतूस रोहन से हुई बरामद , स्कॉर्पियो से हथियारों की डिलीवरी देने जा रहा था रोहन , रोहन के पिता राकेश कुमार मथुरा में दरोगा है , पंजाब से फर्जी रसीदों पर आदि थे हथियार, कारतूस, यूपी दिल्ली बिहार में बना रखा था हथियारों का बाजार , अनिल बालियान उर्फ़ अनिल बंजी गैंग का तस्कर है रोहन, कृषि विवि के डीन पर हमले का आरोपी रहा है अनिल बंजी, अनिल बंजी के गुर्गे AK-47 के साथ भी पकड़े गए थे , हथियार तस्करी का पैसा बंजी ने रियल स्टेटमेंट लगाया है, UPSTF की मुठभेड़ में हथियार तस्करी का हुआ खुलासा, मौके से भागे रोहन के 4 साथियों की STF कर रही तलाश, यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने कंकरखेड़ा में की मुठभेड़

➡गोरखपुर – सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन, सीएम योगी ने की पूजा अर्चना और गौ सेवा, CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से पशु चोर नौशाद घायल, खेतों में कॉम्बिंग के दौरान 4 पशु चोर गिरफ्तार, घटना से 4 तमंचे, 6 कारतूस और 1 गाड़ी बरामद, बदमाशों पर लूट, चोरी के आधा दर्जन केस दर्ज हैं, मेरठ के उलधन गांव के निवासी सभी शातिर चोर, बुढ़ाना कोतवाली के विज्ञाना मार्ग पर मुठभेड़

➡अयोध्या – सीएम योगी आदित्यनाथ का मिल्कीपुर दौरा आज, अनिल सिंह के भतीजे की शादी के उपरांत प्रीतिभोज जाएंगे, प्रदेश के शीर्ष उद्योगपति अनिल सिंह के भतीजे की शादी, 3.30 बजे मिल्कीपुर हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी , हेलीपैड से जाएंगे जमुनिया मऊ के उपाध्याय पुरवा, प्रीतिभोज में शामिल होने के बाद लखनऊ रवाना होंगे

➡अयोध्या – भूमि पर कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद का मामला, रुदौली नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली पर केस दर्ज, जब्बार अली समेत 50 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, राजेश पाण्डेय की तहरीर पर रुदौली कोतवाली में FIR दर्ज, 48 घंटे से धरने पर रहे रुदौली नगर पालिका अध्यक्ष, जब्बार अली व उनके समर्थकों पर पुलिस ने की कार्रवाई, रुदौली नगर पालिका के घोसियाना मोहल्ले का मामला

➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, विधायक अब्बास अंसारी की जमानत पर सुनवाई आज, गैंगस्टर मामले में अब्बास अंसारी की जमानत पर होगी सुनवाई, सुबह करीब 11 बजे अब्बास की जमानत पर सुनवाई होगी, अब्बास की जमानत याचिका को निस्तारित करने का निर्देश , SC ने HC को 4 सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया है, मौजूदा समय में कासगंज जेल में बंद है विधायक अब्बास अंसारी, चित्रकूट जेल में रहते हुए गैंग संचालित करने का है आरोप, अब्बास अंसारी ने HC से जमानत पर रिहा करने की मांग की है

➡सहारनपुर – स्कूली बच्चों से कराया जा उपले ढुलाई का काम, कैमरे में कैद हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , स्कूल में मिड-डे मील बनाने के लिए उपले मंगवाए , छोटे मासूम बच्चों से शिक्षक द्वारा कराया गया काम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने लिया संज्ञान, कहा- शिक्षक की इस मामले में बड़ी लापरवाही है, ‘लापरवाही बरतने वाले शिक्षको पर कड़ी कार्रवाई होगी’

➡मेरठ – मेरठ में करोड़ों रुपए का स्टांप घोटाला कांड, स्टांप घोटाले का मुख्य आरोपी विशाल वर्मा अब इनामी , मेरठ पुलिस ने विशाल वर्मा पर किया 25000 का इनाम , विशाल वर्मा को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को मिलेगा इनाम, पिछले 3 साल में 997 अभिलेखों ने करोड़ों का फर्जी स्टांप , ऑफिस में लगे प्रिंटर से छापा करोड़ों का नकली स्टांप, शहर के बड़े कारोबारियों के खास विशाल वर्मा पर ईनाम, करीब 10 करोड़ के स्टांप अब तक नकली मिले है, 1 साल पहले दर्ज मुकदमों में अब जागी है पुलिस

➡संभल – शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, हिंसा में 5 की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, संभल कोतवाली इलाके में 30 थानों की फोर्स तैनात, नखासा थाने में 400 आरोपियों के खिलाफ केस लिखा गया, पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया, छापेमारी जारी, छापेमारी में हथियार और कारतूस भी जब्त किए गए, 1 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, संभल में इंटरनेट सेवा बंद,संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी, पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 महिलाओं को हिरासत में लिया, सामाजिक संगठन व जनप्रतिनिधि के आने पर भी रोक लगी, संभल में 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई, 20 पुलिसकर्मी घायल, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, डीआईजी, एसपी पुलिस फोर्स के साथ कर रहे फ्लैग मार्च, शाही मस्जिद के चारों तरफ के इलाके पूरी तरह से बंद हैं, जिन घरों में हथियार होने का शक वहां की तलाशी ली गई

➡दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित, कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का गठन, मीनाक्षी नटराजन को बनाया कमेटी का चेयरपर्सन, इमरान मसूद व प्रदीप नरवाल समिति में सदस्य बने, उम्मीदवारों के चयन का काम करेगी स्क्रीनिंग कमेटी

➡दिल्ली – आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा, प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे , सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में रखेंगे अपनी बात , हंस द्वार के समीप महत्वपूर्ण विषयों पर बात रखेंगे , शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में 19-9 बैठकें होंगी, लोकसभा और राज्यसभा की 19-9 बैठकें होगी , 26 नवंबर को राज्यसभा,लोकसभा की बैठकें नहीं होंगी , 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा , सरकार ने सत्र में विचार के लिए सूची तैयार की है, वक्फ संशोधन समेत 16 विधेयकों की सूची तैयार की है, लोकसभा में 8 और राज्यसभा में 2 विधेयक लंबित हैं

Related Articles

Back to top button