उत्तरप्रदेश

सीतापुर के बाबा औघड़ नाथ धाम में रामचरित मानस अखंड पाठ का समापन राम नाम संकीर्तन प्रारंभ कल से बृंदावन से पधारे श्री अभिषेक दास जी महाराज के द्वारा सप्त दिवसीय भागवत कथा होगी प्रारंभ

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम में पूरे श्रावण मास में होने वाली राम चरित मानस अखंड पाठ का हवन पूजन के उपरांत समापन वैदिक ब्राम्हणों के द्वारा किया गया यजमान एवम प्रधान प्रतिनिधि श्री अनूप कुमार पांडेय जी के द्वारा समस्त विद्वानों का पूजन कर विद्वानो का आशीर्वाद लिया एवम श्री अनूप पांडेय जी ने बताया कि बाबा औघड़ नाथ धाम में राम चरित मानस जो श्रावण मास का एक वार्षिक उत्सव के रूप मनाया जाता है और मनाया जाता रहेगाएवम उक्त स्थान पर प्रति दिन दूर दूर से साधक आते हैं और बाबा धाम मे बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य ता प्रदान करने की अनुभूति महसूस करते हैं उक्त स्थान किसी भी के द्वारा स्थापित नही है श्री रुद्र महा यज्ञ रुद्रा भिषेक एवम धार्मिक अनुष्ठान आदि होते रहते हैं राम नाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया है जो कल तक चलेगा उसके उपरान्त श्री धाम बृंदावन से पंडित अभिषेक दास जी महाराज जी के द्वारा कल से 30जुलाई तक श्री मद्भागवत पुराण कथा सुनाई जाएगी इस अवसर पर पंडित कृष्ण मुरारी जी श्री प्रमोद त्रिवेदी जी श्री शिव भगवान जी मनोज तिवारी कौशल किशोर पांडेय जी वीरेंद्र मिश्रा जी पंडित ओमप्रकाश मिश्रा जी प्रदीप जी राज किशोर जी कमलाकांत श्री अतुल तिवारी गुरुदेव जी परम संत बालकराम अवस्थी जी श्री छोटेलाल त्रवेदी जी आदर्श पांडेय रूपेंद्र तिवारी सहित अनन्य भक्त मौजूद रहे बाबा औघड़ नाथ धाम सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि कल सोमवार के अवसर पर बाबा औघड़ नाथ धाम में भारी भीड़ होगी एवम कल ही बृंदावन से पधारे पंडित अभिषेक दास जी महराज जी कल से 30जुलाई तक भगवत कथा का रसपान कराएंगे जिसमे आप सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं

Related Articles

Back to top button