GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : बिजली का खंभा गाड़ने के विवाद को लेकर महिला की पिटाई , मुकदमा दर्ज

परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरवाघाट सकतपुर सरैयां निवासिनी ननकई पत्नी सुखदेव गोस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बिजली का खम्भा एक स्थान से दूसरे स्थान पर गाड़ने के विवाद को लेकर शनिवार की शाम तकरीबन पाँच बजे विपक्षीगण पीड़िता के सहन दरवाजे के सामने आकर भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। शोरगुल सुनकर लड़का बीच बचाव कराने पहुंचा जिसे विपक्षियों ने मारा पीटा। हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोग पहुँचे तो विपक्षी जान माल की धमकी देते हुये चले गए। 

इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उसी गाँव के निवासी विनोद गोस्वामी तथा उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जाँच उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को सौंप दी गयी है।

Related Articles

Back to top button