उत्तरप्रदेश
Trending
तेज हवाओं और बूंदाबांदी के साथ बदला दिल्ली-एनसीआर का मौसम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट

फरवरी में गर्मी और शुष्क मौसम के बीच मार्च के पहले ही दिन आज (बुधवार) मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पहाड़ों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. ऐसे में मैदानी इलाकों के तापमान में फिर गिरावट आ सकती है.