उत्तरप्रदेश

परसपुर : परसपुर नगर में मंगलवार को रावण राज ऐलान की निकली भव्य झांकी

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर नगर में मंगलवार को दोपहर बाद श्री रामलीला दशहरा कमेटी के तत्वावधान में रावण राज घोषणा की भव्य झांकी निकाली गई । रावण दरबार की भव्य झांकी निकालकर सम्पूर्ण नगर में रावण राज की घोषणा कराई गई । सुनो सुनो सुनो परसपुर नगरवासियों लंकाधिपति रावण का ऐलान सुनो लंका नरेश महाराज के आदेश कान खोलकर सुनो । महाराज लंकेश दरबार के आदेशानुसार संपूर्ण नगर में आज से रावण राज लागू कर दिया गया है । परसपुर नगर में मंगलवार को करनैलगंज मार्ग , तुलसीधाम मार्ग , बालपुर मार्ग व बेलसर मार्ग समेत विभिन्न मार्गो से होकर रावण राज घोषणा की भव्य झांकी निकाली गई। कोई भी प्राणी पिंडदान के अलावा पितरों का पूजा पाठ नही करेगा , मंदिरों में घंटे घड़ियाल नहीं बजेंगे ।महाराज लंकेश का ऐलान है कि कोई भी पूजा के साथ पाया गया , तो उसे महाराज के दरबार में उल्टा टांगकर सजा दी जाएगी । अभी अभी कस्बे के एक मंदिर में यह पुजारी पूजा करते हुए पाया गया है जिसे जंजीर में जकड़ दिया गया है । इसे लंकेश के दरबार में पेशकर सजा दिलाई जाएगी । तेज गर्जना व ढिंढोरा के साथ घोषणा हुई है कि दारू, मांस , शराब मदिरा व जुआ की खुली छूट है । आज से कोई मांस , मदिरा , दारू का सेवन नहीं करेगा । महाराज लंकेश का सख्त हिदायत है कि रावण राज में कोई भीख नहीं मांगेगा । चोरी डकैती लूट खसोट में पकड़े जाने पर इनाम मिलेगा का नाट्य मंचन किया गया । झांकी का नेतृत्व कर रहे राम सुंदर पांडेय ने बताया कि परसपुर कस्बे का प्राचीनतम दशहरा रामलीला का मंचन कार्यक्रम पूजा पाठ के साथ भौरीगंज मार्ग स्थित श्री हरि संकीर्तन धर्मशाला से प्रारंभ हुआ ।

Related Articles

Back to top button