WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

परसपुर : करंट लगने से छुट्टा मवेशी की मौत ग्रामीणों में आक्रोश

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलदेव पंडित पुरवा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद विद्युत विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट में आने से छुट्टा मवेशी की मौत हो गई । ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना देकर विधुत आपूर्ति बंद करवाई । ग्रामीणों का कहना है कि बलदेव पंडित पुरवा गांव में जीतू तिवारी के घर के समीप खेत में बिजली का खंभा लगा हुआ है । मंगलवार को दोपहर बाद बिजली के खंभे द्वारा करंट उतरने से छुट्टा मवेशी की मौत हो गई । जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए । विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए छुट्टा मवेशी के मौत होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया । इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि राजा टोला से बलदेव पंडित पुरवा मार्ग एवं बेलसर मार्ग से गांव जाने वाले नहर रास्ता तथा गंगा पुरवा के मार्ग समेत कई जगहों पर परसपुर ब्लॉक मुख्यालय आवागमन के रास्ते पर हाइटेंशन विद्युत आपूर्ति का तार काफी नीचे लटक रहा है । कहीं कहीं पर बिजली तार में बांस की लकड़ी बांधकर विद्युत आपूर्ति हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते इस ओर विद्युत विभाग ध्यान नहीं देता तो कोई बड़ी अप्रिय घटना भी हो सकती है बरसात के चलते जमीन पर पानी में नमी होने से करंट उतरने की संभावना प्रबल हो रही है इसकी चपेट में आने से कोई भी दुर्घटना कभी भी घट सकती है। साथ ही काफी नीचे लटक रहे बिजली के तार किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं । वही इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं ।

धान के खेत में बिजली के करंट की चपेट में आने से छुट्टा मवेशी की मौत

Related Articles

Back to top button