गोंडा : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर संघ इकाई परसपुर के कार्यरत शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक अजय सिंह को सौंपा ज्ञापन
परसपुर गोण्डा : जनपद गोंडा के अंतर्गत परसपुर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर संघ इकाई परसपुर के कार्यरत शिक्षक अपनी मांगों के दौरान विधायक अजय सिंह को 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमे पुरानी पेंशन की बहाली ,राज्य कर्मचारियों के भांति उपार्जित अवकाश ,द्वितीय शनिवार,प्रतिकर व अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा,प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति/ तैनाती,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांग पर इंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष/जनपदीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे शिक्षकों की 18 सूत्रीय मांग पत्र भी संलग्न है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा के जनपदीय कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह तथा इकाई करनैलगंज के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह,मंत्री मोहम्मद सईद,इकाई परसपुर के संरक्षक जगन्नाथ सिंह,महामंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा,कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह,विष्णुशंकर तिवारी,वेद प्रकाश सिंह (रिंकू सिंह),सत्येंद्र कुमार सिंह,राहुल पाण्डेय,प्रभात यादव,राजेश द्विवेदी,भारती भौमिक,श्वेता सिंह,प्रियंका सिंह,निशा कनौजिया,गणेश प्रताप सिंह जूनियर हाई स्कूल के पूर्व माध्यमिक के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह,घनश्याम सिंह,तिलक राम वर्मा व राजकुमार गौंड सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
इस बावत ब्लॉक अध्यक्ष इन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि सभी शिक्षक सामूहिक रूप से अपने लोकप्रिय विधायक अजय सिंह को उनके आवास पर पहुँचकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा। जिस पर विधायक ने ज्ञापन स्वीकार कर शिक्षक समस्याओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखकर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।