GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा: नवागत थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व गणमान्य जनों के साथ की औपचारिक बैठक

परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना परिसर में नवागत थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य जनों की एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवागत थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए सबसे पहले परिचय प्राप्त कर बैठक की शुरुआत किया। उक्त बैठक के दौरान नवागत थानाध्यक्ष ने सभी उपस्थित गणमान्य जनों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग प्रशासन के अभिन्न अंग हैं इसलिए आप सभी लोग प्रशासन का सहयोग अवश्य करें।जिससे किसी निर्दोष को सजा न मिलने पाये। उन्होंने कहा कि किसी के साथ किसी भी प्रकार की कोई बदसलूकी पुलिस द्वारा कदापि नही की जाएगी, सबको सम्मान मिलेगा।जांच के उपरांत दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। ग्राम प्रधान अकोहरी टी के सिंह ने सभी आए हुए ग्राम प्रधान एवं गणमान्य जनों की तरफ से नवागत थानाध्यक्ष को बधाई देते हुए स्वागत सम्मान किया। जिसके उपरांत उन्होंने कहा कि हम सभी को बहुत बड़ी आशा है कि आपके नेतृत्व में थाने का संचालन बहुत ही सुचारू रूप से होगा।
इस अवसर पर उक्त बैठक में चेयरमैन वासुदेव सिंह, कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, टीके सिंह, विनोद पाण्डेय काका , विनोद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, रामदेव पाण्डेय, शेर मोहम्मद राईनी, राजीव सिंह, बीरू सिंह, शरीफ समेत अन्य कई गणमान्य जन व उपनिरीक्षक समेत पुलिस स्टाफ के लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button