नेपाल की येति एयरलाइंस का विमान क्रैश, 72 लोग थे सवार, अब तक 30 शव मिले, काठमांडू से पोखरा के लिए भरी थी उड़ान
पोखरा में दुर्घटना ग्रस्त हुए येति एयरलाइंस के विमान से अब तक कुल 30 शव बरामद किए गए हैं. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने स्थानीय मीडिया को ये जानकारी दी है.
काठमांडू. येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एक ATR-72 विमान पोखरा (Pokhara) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान रविवार सुबह 11 बजे कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अब तक कुल 30 शव बरामद किए गए हैं. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने स्थानीय मीडिया को ये जानकारी दी है. जबकि इस प्लेन क्रैश में और ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है. विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.