31.05.2023
➡लखनऊ- बिल्डर के गुर्गो पर दर्ज हुआ मुकदमा, हाइवे पर कार सवार पर किया था फायर, डीसीपी की फटकार के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, कार सवार का पीछा कर मारी थी टक्कर, निगोहां पुलिस समेत से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं.
➡लखनऊ- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, युवक की मौत से मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, निगोहां थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव का मामला
➡लखनऊ- राजकीय आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन आज, टाटा समेत 15 प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में आयोजन.
➡लखनऊ- अब पोर्टल पर करें मत्स्य योजनाओं के लिए आवेदन, योजनाओं के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकेंगे.
➡सीतापुर -घर में झगड़े के बाद युवक ने लगाई फांसी , बीते वर्ष 3 मई को हुई थी युवक की शादी, मृतक की पत्नी का आरोप, मां से हुआ था झगड़ा, घर का इकलौता बेटा था मृतक , आत्महत्या के बाद लड़की के घरवालों ने काटा हंगामा , महोली कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया गांव का मामला.
➡रायबरेली- महिला संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी, महिला की हालत नाजुक, खाना बनाते समय हुई घटना, परिजनों द्वारा लाया गया जिला अस्पताल, हालत गंभीर देखते हुए किया गया एडमिट, शहर कोतवाली क्षेत्र कद अहियारायपुर की घटना.
➡रायबरेली- , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खबर का लिया संज्ञान, फर्श पर दो घण्टे कराहती गर्भवती महिला का प्रकरण, डिप्टी सीएम ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश, डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दोषियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए,महराजगंज सीएचसी में चिकित्सक रहते हैं नदारत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज का मामला
➡आगरा – ट्रैक्टर ट्राली से टकराई बाइक , बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को कराया गया सीएचसी जैतपुर में भर्ती, दोनों घायल फिरोजाबाद जिले के निवासी , आगरा के बाह जैतपुर मार्ग की घटना
➡सुल्तानपुर- दो माह बाद जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, अपहरण कर सूरत ले जाकर किया था रेप की कोशिश, विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जलाया था, लखनऊ में इलाज चलने के बाद घर लेकर आए थे परिजन, तबियत बिगड़ने पर बिरसिंहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, इलाज के बाद हुई मौत, दो आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡रायबरेली- टैक्सी और बस स्टैंड के सभी ठेके निरस्त, वाहनों से अवैध वसूली पर रोक लगाई गई, 6 टैक्सी स्टैंड और 2 बस स्टैंड का ठेका निरस्त, महिला अस्पताल,सुपर मार्केट में वाहन ठेका खत्म, लगभग एक करोड़ में उठे ठेका हुए निरस्त, वसूली करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, नगर पालिका अपने स्तर से कराएगा संचालन.
➡आगरा – 1 साल के बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला मुआवजा, चंबल नदी में आई बाढ़ का मिलना था मुआवजा, बाढ़ के चलते ग्रामीणों का हुआ था भारी नुकसान, बाढ़ के नुकसान की नहीं हो पा रही भरपाई, बाह के चम्बल नदी किनारे बसे गुढा गांव का मामला
➡कन्नौज- नींव खोदने गए युवक को दबंगो ने पीटा, बटवारे को लेकर हुई मारपीट, मारपीट में 2 लोग हुए घायल, पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट की दर्ज, ठठिया थाना क्षेत्र के भूड़पुर्वा गांव का मामला
➡मुज़फ्फरनगर – शोरम ऐतिहासिक चौपाल पर आज पंचायत, पहलवानों के प्रकरण को लेकर खाप पंचायत, खाप चौधरियों के साथ जिम्मेदार होंगे शामिल, खाप पंचायत में पब्लिक व्यक्ति की नो एंट्री, पहलवानों ने गंगा में नहीं किये मेडल विसर्जित, हरिद्वार से सीधा टिकैत आवास पहुंचे है पहलवान, नरेश टिकैत के पास है पहलवानों के मेडल, पहलवानों के प्रकरण में खाप चौधरी बेहद नाराज, शोरम में कई स्टेटो के पहुंचेंगे खाप चौधरी, पहलवानों ने टिकैत को दिया 5 दिन का समय, पांच दिन बाद पहलवान खुद लेंगे बड़ा निर्णय.