उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 30.04.2023

Https://www.shekharnews.com 

उत्तर प्रदेश

*==================

1 मन की बात का 100वां एपिसोड संपन्न हुआ आज, प्रधानमंत्री ने दिनांक 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था प्रोग्राम; 100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके
2 PM की कर्नाटक में आज तीन रैलियां, एक रोड शो, कोलार, चन्नपट्टना और बेलूर में जनसभाएं करेंगे
3 जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार की मालिक है और भाजपा ‘अमृत काल’ की मालिक है। कांग्रेस पार्टी भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के बारे में है, और भाजपा विकास के बारे में है।
4 PM बोले- थकी-हारी कांग्रेस नहीं, भाजपा को चुनेगी जनता, बेंगलुरु में रोड शो में शामिल हुए मोदी
5 गृहमंत्री शाह ने मंगलूरू में किया रोड शो, लोगों से की अपील- डबल इंजन की सरकार के लिए वोट करें
6 कर्नाटक में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी का दिखा दम, राजनाथ, अमित शाह और नड्डा का भी धुंआधार चुनावी प्रचार
7 कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए हमलों को लेकर उन पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि उनके भाषण में सिर्फ नाटक था, कर्नाटक के लिए कुछ ठोस नहीं था
8 प्रियंका गांधी ने मोदी को घेरा, बोलीं- वे पहले पीएम जो लोगों की सुनते नहीं, अपनी व्यथा सुनाते हैं
9 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले हुए ‘मेगा ओपिनियन पोल’ के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कांग्रेस की सरकार के आसार नजर आ रहे हैं तो बीजेपी का किला ध्वस्त होता दिख रहा है. जेडीएस का ग्राफ काफी नीचे नजर आया है.
10 ओपिनियन पोल के आंकड़े बताते हैं कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 107 से 119 सीटें कांग्रेस के पाले में जा सकती हैं. बीजेपी को 74 से 86 सीटें मिल सकती हैं और जेडीएस के खाते में 23 से 35 जा सकती है.
11 सीएम की पहली पसंद कौन हैं? इसके जवाब में 31 फीसदी ने बसवराज बोम्मई को सीएम चेहरा बताया. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को 41 प्रतिशत लोगों, जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को 22 फीसदी ने अपनी पहली पसंद बताया
12 पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा है? इस सवाल के जवाब में लोगों ने मिले जुले जवाब दिए. 49 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का कामकाज अच्छा है, 18 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज को औसत मानते हैं, वहीं 33 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी का कामकाज खराब मानते हैं.
13 मोदी सरनेम केस में राहुल के वकील की दलीलें पूरी, कहा- उन्होंने मर्डर नहीं किया; 2 मई को अगली सुनवाई होगी
14 अशोक गहलोत बोले- ‘मुझे पद की भूख नहीं’, पायलट- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की मुलाकात पर ‘खेला होवे’ की बात, क्या बदलेगी राजस्थान की तस्वीर?
15 इतना ही नहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में खलबली पैदा कर दी है. सचिन पायलट और सीपी जोशी की तस्वीर को शेयर करते हुए प्रमोद कृष्णम ने लिखा, ‘खेला होवे
16 पायलट बोले- मेरे सुझावों पर अमल हो, अचानक विधानसभा अध्यक्ष से मिले, रंधावा भी जोशी से मिलने पहुंचे
17 मुख्तार को 10, अफजाल को 4 साल की सजा, बसपा सांसद अफजाल की संसद सदस्यता जाएगी; गैंगस्टर केस में फैसला
18 क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतें होंगी कम? चुनाव से पहले चल रहा मंथन; चार महीनों से मुनाफा कमा रहीं कंपनियां
19 आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस नंबर एक पर पहुंच गई है,दुसरी और सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ रन से हराया।
===============================

Related Articles

Back to top button