उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 के प्रमुख मुख्य खबरें….04.05.2023

शाम 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म,37 जिलों में पहले चरण के चुनाव का मतदान संपन्न,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले गए वोट,पहले चरण में 10 मेयर, 820 पार्षद के लिए हुआ मतदान,103 नगर पालिका अध्यक्ष,740 सदस्य के लिए हुई वोटिंग,275 अध्यक्ष नगर पंचायत,3645 सदस्य के लिए हुई वोटिंग,मुरादाबाद में 5 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान,शामली में 5 बजे तक 63 फीसदी मतदान हुआ,सीतापुर में 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ,झांसी में 5 बजे तक की 50 प्रतिशत मतदान,मुज़फ्फरनगर में 5 बजे तक 53 फासदी मतदान,गोंडा में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान,आगरा में शाम 5 बजे 51 फीसदी मतदान हुआ,उन्नाव में 5 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान हुआ,देवरिया 5 बजे तक का 58 फीसदी मतदान हुआ,फतेहपुर में 5 बजे तक 53 फीसदी मतदान हुआ,झांसी में 5 बजे तक 50 फीसदी मतदान हुआ,मैनपुरी में 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ,जौनपुर में 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान हुआ,लखीमपुर में 5 बजे तक 52 फीसद मतदान हुआ,मुरादाबाद में 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान हुआ,ललितपुर शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ,बलरामपुर में 5 बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ,बिजनौर में 5 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ,कुशीनगर में 5 बजे तक 59 फीसदी हुआ मतदान,सम्भल में शाम 5 बजे तक 52 फीसदी मतदान.

➡️लखनऊ- स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान,अनिल दुजाना एनकाउंटर पर बोले DG प्रशांत कुमार,हमारी स्पेशल टीम पीछा कर रही थी-स्पेशल डीजी ,बदमाशों की तरफ 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई-DG,एसटीएफ की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की- DG,मेरठ में कुख्यात अनिल दुजाना ढेर- स्पेशल डीजी,अपराधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी-स्पेशल डीजी,एक परिवार को लगातार धमकी दे रहा था-DG,इस कुख्यात का आतंक पूरे NCR में था-DG,दिल्ली एनसीआर में ज्यादा सक्रिय था- ड़ीजी,इसकी गैंग में 40 से 45 लोग हैं- स्पेशल डीजी

➡️लखनऊ- यूपी की दो विधान परिषद सीटों के लिए होगा चुनाव,MLC बनवारी लाल का निधन होने से खाली हुई है सीट ,MLC लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के इस्तीफे से भी सीट खाली ,विधान परिषद के सदस्य करेंगे दोनों सदस्यों का चुनाव ,11 से 18 मई तक दोनों सीटों के लिए होगा नामांकन,22 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि ,29 मई को दोनों एमएलसी सीटों के लिए होगा मतदान,29 मई को ही दोनों MLC सीटों के लिए आएगा रिजल्ट.

➡️लखनऊ- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने किया मतदान ,महानगर स्थित मॉन्फोर्ट स्कूल में किया मतदान,मतदान के बाद विधायक राजेश्वर सिंह का बयान,बीजेपी बड़े पायमाने पर जीत दर्ज करेगी-राजेश्वर सिंह,सपा जब हारते हैं तो आरोप लगाती है- राजेश्वर सिंह,’सपा शासन में माफिया और गुंडो को संरक्षण था’,अनिल दुजाना एनकाउंटर पर बोले राजेश्वर सिंह,यूपी एसटीएफ अच्छा काम कर रही है- राजेश्वर सिंह

➡️लखनऊ- राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचा सपा डेलिगेशन,आयोग में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा सपा डेलिगेशन,राजेंद्र चौधरी, रविदास मल्होत्रा, अरविंद सिंह मौजूद हैं,राजपाल कश्यप भी सपा डेलिगेशन के साथ मौजूद हैं,चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को लेकर शिकायत करने पहुंचे,शिकायत दर्ज कराने आयोग पहुंचा सपा का डेलीगेशन.

➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारीमुरादाबाद में 5 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान,शामली में 5 बजे तक 63 फीसदी मतदान हुआ,सीतापुर में 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ,झांसी में 5 बजे तक की 50 प्रतिशत मतदान,मुज़फ्फरनगर में 5 बजे तक 53 फासदी मतदान,गोंडा में शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान.

➡️लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट ,ये है गोरखपुर की तथाकथित स्मार्ट सिटी-अखिलेश ,स्मार्ट सिटी गोरखपुर की बदहाली का हाल देखिये-अखिलेश,लोग भाजपा से हाथ जोड़कर पुराने दिन मांग रहे-अखिलेश,‘हाथ जोड़कर कह रहे हैं हमको लौटा दो हमारे पुराने दिन’,नहीं चाहिए तुम्हारी स्मार्ट सिटी और अच्छे दिन-अखिलेश

➡️लखनऊ- महानगर के छन्नी लाल चौराहे पर एक्सीडेंट,तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार पति-पत्नी को आई गम्भीर चोट,सड़क हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,कल देर रात हुआ महानगर में सड़क हादसा.

➡️लखनऊ- सूचना निदेशक शिशिर ने किया मतदान,IAS शिशिर ने परिवार के साथ किया मतदान,पत्नी गरिमा सिंह के साथ किया मतदान,एनी बेसंट विद्यालय बूथ पर किया मतदान,गोमतीनगर स्थित बूथ पर किया मतदान.

➡️कन्नौज- बहुजन समाज के साथ अखिलेश यादव ने की मीटिंग,अखिलेश ने सपा प्रत्याशी का साथ देने की अपील भी की,अखिलेश यादव ने लगाया पहले फेज़ में धांधली का आरोप,निर्वाचन आयोग को भी अखिलेश ने कटघरे में खड़ा किया,गड़बड़ी की जानकारी देने के बाद भी सो रहे जिम्मेदार-अखिलेश,संविधान और लोकतंत्र खतरे में है-अखिलेश यादव ,2024 में 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगी सपा,‘बीजेपी झूठों का गैंग, इन्हें विकास से नफरत और चिढ़’,कन्नौज में बेईमानी हुई तो यहां डालूंगा डेरा-अखिलेश

➡️कानपुर- छात्र संघ समागम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सपा नेता चंद्रेश सिंह को बीजेपी में कराया शामिल,कांग्रेस नेता शिवा ठाकुर को बीजेपी जॉइन करवाई,समागम में आकर छात्र संघ की याद ताजा हुई-पाठक,ज्ञापन देकर छात्र संघ चुनाव बहाल की मांग की,बीजेपी सारी सीटें जीत रही है- सीएम ब्रजेश पाठक,‘विपक्ष के नेता बीजेपी में शामिल होने को तड़पड़ा रहे’,चुनाव में बीजेपी के सामने कोई विपक्ष नहीं-ब्रजेश

➡️वाराणसी- नगर निगम में निर्वाचन कर्मियों का अजब खेल, निर्वाचन कर्मियों एक व्यक्ति के 48 बच्चे दिखाए,48 मतदाताओं के माता-पिता का एक ही नाम,वोटर लिस्ट में पिता/पति के एक ही नाम ,शहर में चर्चा का विषय बना वोटर लिस्ट,वोटर लिस्ट में स्वामी रामकमल दास के 48 बच्चे,रामकमाल दास के 10 बच्चों को उम्र 37 साल,5 बच्चों की उम्र 39 साल लिस्ट में दिखाई गई,भेलूपुर वार्ड के लिस्ट में है गड़बड़ी दिखी.

➡️प्रयागराज- बीजेपी विधायक पर लगा फर्जी वोट डलवाने का आरोप,उत्तरी विधायक पर लगा फर्जी वोट डलवाने का आरोप,बीजेपी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी पर लगाया आरोप,निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी अभिषेक राय ने लगाया आरोप,सफाई देते विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बूथ निरीक्षण करने गए थे, हमला किया गया- MLA,’हॉस्टल के लड़कों के साथ अभिषेक राय ने किया हमला’

➡️उन्नाव- उन्नाव में मतदान के अंतिम समय में फिर हुआ बवाल,हाजरी टोला विवेकानंद पोलिंग बूथ पर पुलिस से नोकझोंक,बूथ पर मौजूद पुलिस समझाने का करती रही प्रयास,फर्जी आईडी लेकर वोट डालने को लेकर हुआ विवाद,बूथ एजेंट का आरोप गलत आधारकार्ड से वोट डलवा रहा प्रशासन,उन्नाव नगर पालिका के बूथ संख्या 120, 121, 122, 123 का मामला.

➡️मिर्जापुर- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान ,बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर बोले केशव,कांग्रेस बजरंग बली को बांधना चाहती है-केशव ,कांग्रेस पहले राम के अस्तित्व को नकारती थी- केशव ,बजरंग बली कांग्रेस की लुटिया ले डूबेंगे-केशव,पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीत रही बीजेपी-केशव,चुनार और अहरौरा में जनसभा को किया संबोधित.

➡️फर्रुखाबाद- बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी से की मारपीट ,अवैध संबंध बनाने को लेकर महिला से की मारपीट,महिला से अवैध संबंध बनाने का बना रहा दवाब,महिला का पति 7 वर्षों से चल रहा गायब ,महिला के साथ लाठी-डंडों से की जमकर मारपीट ,महिला ने जेठ, देवर के खिलाफ थाने में दी तहरीर ,कमालगंज थाना क्षेत्र के कुंआरपुरा मामला.

➡️अयोध्या- अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान ,अयोध्या अब दुनिया को आकर्षित कर रही है-सीएम,अयोध्या अपने गौरव के साथ आकर्षित कर रही-सीएम,भगवान राम की पावन धरा को कोटि-कोटि नमन-सीएम,अयोध्यावासी मतदाताओं का अभिवादन करता हूं-सीएम,इस समय अयोध्या आने की होड़ लगी है-सीएम योगी

➡️चंदौली- फर्जी मतदान को लेकर भिड़े भाजपा-कांग्रेस के समर्थक,भाजपा प्रत्याशी पर लगाया फर्जी मतदान कराने का आरोप,फर्जी मतदान के आरोप में एक युवक को पकड़ा गया,निवर्तमान सभासद जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ की नारेबाजी,पुलिस मौके पर शांति व्यवस्था बहाल मतदान जारी,पीडीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र का मामला.

➡️अमेठी- राज्यसभा सांसद संजय सिंह अमेठी पहुंचे,जायस नगर पालिका में की जनसभा ,आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया,गौरीगंज नगर पालिका में जोरदार स्वागत हुआ,अमेठी नगर पंचायत में किया भव्य रोड शो,इस बार अमेठी में झाड़ू चलेगी- संजय सिंह,हिंदू-मुस्लिम सभी लोग झाड़ू के पक्ष में हैं-संजय सिंह

➡️बांदा- भाजपा एकतरफा जीत रही है- स्वतंत्र देव सिंह,भाजपा के मुकाबले में कोई नहीं-स्वतंत्र देव सिंह,2024 में एक तरफा भाजपा के पक्ष में होगा चुनाव ,2024 में नरेंद्र मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री-स्वतंत्र देव,भाजपा में नहीं होती वंशवाद की राजनीति-स्वतंत्र देव,प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे स्वतंत्र देव

➡️फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दबंगों ने की जमकर मारपीट,दबंगों ने जमकर चलाएं लाठी-डंडे,3 लोग घायल ,महिलाओं पर लाठी-डंडे बरसाते वीडियो वायरल,दबंगों के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने थाने में दी तहरीर ,मारपीट से दो महिलाओं समेत 3 लोग घायल,शमशाबाद क्षेत्र के पहाड़पुर बैरागढ़ का मामला.

➡️मैनपुरी- एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण निरीक्षण पर निकले,निकाय चुनाव के निरीक्षण के लिए पहुंचे राजीव कृष्ण,‘अभी तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है’,चुनाव के शेष बचे 2 घंटे अहम हैं- एडीजी जोन आगरा,सभी अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए निर्देश दिए.

➡️बस्ती- अंतरराज्यीय चोरों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,4 चोरों को चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार,पुरानी गाड़ियों को बनाते थे अपना निशाना,चोरी की गाड़ियों को मोहन सिंह के हाथों बेच लेते थे,नम्बर प्लेट बदलकर गैर प्रांतों में बेचते थे गाड़ियां,पुलिस ने मौके से दो कारों को किया बरामद.

➡️लखीमपुर- एडीजी पीयूष मोर्डिया ने निरीक्षण किया,शहरी इलाके के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है-एडीजी,ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर रहे हैं-एडीजी,उम्मीद है मतदान शांतिपूर्ण और ज्यादा होगा -एडीजी

➡️बस्ती- नदी में डूबने से दो बालकों की दर्दनाक मौत,दाह संस्कार में शामिल होने गए थे दोनों युवक,दाह संस्कार के बाद सरयू नदी में नहा रहे थे दोनों,दोनों मृतक मुंडेरवा थाना क्षेत्र के थे निवासी,कलवारी थाना क्षेत्र नौरहनी घाट की घटना.

➡️आगरा – भाजपा नेता और उसके बेटे पर पुलिस ने भांजी लाठी,पुलिसिया कार्रवाई के बाद भाजपा नेताओं में आक्रोश,भाजपा नेता पर लाठी भांजने का वीडियो हुआ वायरल,मुरारीलाल स्कूल वार्ड नंबर 27 मतदान केंद्र का मामला.

➡️जालौन- एडीजी जोन ने मतदान स्थलों का किया निरीक्षण,एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,फर्जी मतदान करने वालों को हिरासत में लिया गया,उरई के तहसील स्थित मतदान स्थल का लिया जायजा.

➡️उन्नाव- वृद्ध महिला को मतदान केंद्र ले जाते दिखे अधिकारी,शत प्रतिशत मतदान के लिए अधिकारी दिखे सक्रीय,फर्स्ट टाइम वोटर को भी फूल देकर किया सम्मानित.

➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर मतदान प्रक्रिया हुई समाप्त,जिले भर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव,पीठासीन अधिकारियों ने मत पेटियां की सील,सभी मत पेटियां स्ट्रांग रूम लेजाने की तैयारी,2 पालिका, 8 नगर पंचायतों पर चुनाव संपन्न,मुज़फ्फरनगर में 4 स्ट्रांग रूम बनाये गए,कुकड़ा बुढ़ाना जानसठ खतौली स्ट्रांग रूम है.

➡️बदायूं- घोड़ा बग्घी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बरात चढ़ाकर वापस लौट रही थी घोड़ा बग्घी,बग्घी चालक की मौत, घोड़े के भी दर्दनाक मौत,चालक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया,मुजरिया क्षेत्र के रफीनगर के पास की घटना.

➡️आगरा- एंबुलेंस में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप,हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल,ब्लास्ट के बाद एंबुलेंस में लगी आग,अस्पताल के बाहर खड़ी थी एंबुलेंस,न्यू आगरा के हेरिटेज हॉस्पिटल का मामला.

➡️गोंडा – कर्नलगंज के भाजपा विधायक पर बड़ा आरोप,बूथ कैप्चरिंग के बाद वोट डलवाने का आरोप,कई बूथों पर जाकर वोड डलवाने का आरोप,पत्रकारों को देखकर मौके से भागे विधायक,सपा प्रत्याशी ने जिलाध्यक्ष से की शिकायत,विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खंडन,बोले ‘हार के डर से लगाए जा रहे आरोप’,कर्नलगंज में बीजेपी से विधायक अजय सिंह.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी,बस सवार आधा दर्जन सवारियां घायल ,सभी को सीएचसी में कराया गया भर्ती,रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र की घटना.

➡️उधम सिंह नगर- खटीमा एसडीएम की टीम ने मजार को किया ध्वस्त,सरकारी भूमि में बनी एक मजार को ध्वस्त किया गया,एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व टीम ने की कार्रवाई,खटीमा इलाके के प्रतापपुर नंबर 2 में थी मजार,मजार हटाने के लिए डेढ़ माह पूर्व दी गई थी सूचना.

➡️हरिद्वार- सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई ,जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी,सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन कराई गई खाली,हरिद्वार जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे को कराया खाली,करीब 20 से ज्यादा परिवार से कब्जे खाली कराये गए.

➡️हरिद्वार- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का मामला,सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मारपीट मामला गरमाया ,प्रेमचंद अग्रवाल चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं,राज्यपाल से प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग ,हरिद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बर्खास्त करने की मांग की,बड़ी संख्या में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ,प्रेमचंद अग्रवाल पर कार्रवाई करने की मांग की.

➡️टिहरी गढ़वाल-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग,नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मांग,कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा,बीजेपी के मंत्री ने मारपीट की शर्म की बात-कुलदीप,भाजपा के मंत्री अब गुंडई पर उतर आये हैं-कुलदीप

➡️दिल्ली- तिहाड़ जेल हत्याकांड का सीसीटीवी आया सामने,टिल्लू हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का सीसीटीवी फुटेज,टिल्लू पर 92 बार नुकीले हथियार से किए गए थे वार,तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगवार में हुई थी

Related Articles

Back to top button