उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

उच्चाधिकारियों द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिला जज, एफ0टी0सी0/सचिव, डी0एल0एस0ए0
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया जेल का त्रैमासिक निरीक्षण

मीरजापुर 31 मार्च 2023- जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा, अपर जिला जज (एफ.टी.सी)/सचिव लाल बाबू यादव, सीजेएम रत्नम श्रीवास्तव ने जिला कारागार मीरजापुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मीरजापुर जेल में कुल 755 दोषसिद्ध/विचाराधीन निरूद्ध महिला/पुरुष/किशोर बन्दियों से बैरकवार मुलाकात किया गया और उनके समस्याओं को सुना गया और कुछ बन्दियों के विधिक समस्याओं में जिला कारागार प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के प्रकरण को विधिनुसार कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय से पत्राचार करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने बन्दियों के लिए तैयार भोजन रोटी, चावल, अरहर की दाल एवं सब्जी बैगन आलू साग के गुणवत्ता को भी परखा गया। जिला जज एवं जिलाधिकारी ने प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किये कि सभी बन्दियों को जेल मीनू के अनुसार सम्पूर्ण भोजन एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए। जेल अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल 11 बन्दियों से मुलाकात किया और एक-एक बन्दियों से उनके बीमारी, इलाज व दवा के सन्दर्भ में जानकारी लिया और जेल में नामित डा0 रमाकान्त राव को निर्देशित किया कि अस्पताल में निरूद्ध बन्दियों के दवा इलाज में किसी भी प्रकार की कोई भी शिथिलता नही होनी चाहिए। महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों से मिले और उनके समस्याओं को सुना गया, डिप्टी जेलर महिला बैरक सुमन रानी को निर्देशित किया कि प्रत्येक महिला बन्दियों को किसी भी प्रकार की विधिक समस्यायें होती है, तो तत्काल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से सूचित करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, प्रभारी जेल अधीक्षक अरूण कुमार मिश्र, डिप्टी जेलर आशुतोष मिश्र, उप जेलर रवि आनन्द, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, आशुलिपिक श्री दिलीप श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button