WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

विकास प्राधिकरण की कार्यवाही के बाद अयोध्या का सियासी पारा हुआ गर्म।

अयोध्या:- सूची जारी करने के मामले में प्राधिकरण प्रशासन बैकफुट पर। सूत्रों के मुताबिक अयोध्या मंडल के आयुक्त नवदीप रिणवा ने कसे हैं प्राधिकरण कर्मचारियों और अधिकारियों के पेंच। कल देर रात विकास प्राधिकरण के लेखपाल द्वारा हस्ताक्षरित 40 कॉलोनाइजर की सूची हुई थी लीक। सूची में अयोध्या के कई सफेदपोश नेताओं का भी नाम आया था सामने। अयोध्या में जमीन खरीदने वाले अधिकारियों व बिचौलिए दलालों का नाम था सूची से बाहर। 40 लोगों के ही चिन्हित किए जाने की प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने लगाई थी मुहर। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता तथा महापौर ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा प्राधिकरण के विरुद्ध पलटवार के बाद प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा नही की गई है सूची अभी तक जारी। प्राधिकरण की कॉलोनाइजर सूची वायरल होते ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेश के नेताओं ने जमकर की अयोध्या में शासन और प्रशासन की घेराबंदी। विपक्षी राजनीतिक दलों की बयानबाजी के बाद प्राधिकरण के लेखपाल पर लटकी कार्यवाई की तलवार। विकास प्राधिकरण के बड़े अधिकारी लेखपाल को बना सकते हैं सियासी बलि का बकरा।

Related Articles

Back to top button