
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज सीबीएन मार्ग पर पचई पुरवा के समीप बुधवार को कार और डीसीएम की आमने सामने से भिड़ंत हो गयी। गनीमत रहा है कि गाड़ी में कार सवार बाल बाल बच गये, कोई घटना नहीं हुआ। करनैलगंज के तरफ से आ रही कार व परसपुर से जा रही डीसीएम में भिड़ंत हो गयी। बताया जा रहा है करनैलगंज से बेटी को विदा कराकर अपने घर बस्ती जा रही कार रास्ते में पचई पुरवा के पास सड़क हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम लोडिंग गाड़ी को थाने ले आयी। पुलिस ने दोनों पक्षों में नुकसान का भरपाई समझौता कराकर गाड़ी को छोड़ दिया। इस बारे में परसपुर थाना के कस्बा सिपाही राघवेन्द्र शाही ने बताया कि फैजाबाद की डीसीएम गाड़ी व बस्ती के कार वाहन के भिड़ंत व नुकसान मामले में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया गया।