GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : एसडीएम करनैलगंज व सीओ ने होली त्यौहार के पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की

परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना परिसर में बुधवार को दोपहर बाद होली त्यौहार को लेकर एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक की गई। परसपुर थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, सभी समुदायों के संभ्रांत नागरिकों ने पीस कमेटी के बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीओ करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा ने आये हुए लोगों से उनके क्षेत्र में होलिका दहन व होली पर्व परम्परा विषय पर चर्चा किया और शांति सौहार्दपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ रंगों का त्यौहार होली पर्व मनाने की अपील किया। तथा होली व अन्य त्यौहार के दोनों समुदायों से आपस में मिलजुल कर रहने व अभद्रता न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में हुडदंग मचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कहीं भी वाद विवाद की आशंका होने पर तत्काल सम्बंधित पुलिस प्रशासन को सूचित करें। जिससे समय रहते समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अश्लीलता परोसने वाले गाने अथवा अभद्रता के रोकथाम के लिये लोगों को जागरूक किया। करनैलगंज एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आचार संहिता लागू है। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी लोग प्रेम स्नेह का प्रतीक रंगों का त्यौहार सद्भाव पूर्वक होली उत्सव मनाएं। गैर समुदाय के त्यौहार तथा उनके सम्मान को ध्यान में रखकर होली उत्सव मनाएं। डीजे पर बजने वाले गाने सीमित ध्वनि में हों । त्यौहारों में अराजकता करने अथवा अशांति फैलाने वालों पर विधिक कार्रवाई हो सकती है। सीओ करनैलगंज चंद्रपाल शर्मा ने होली में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि होली और रमजान का त्यौहार आने वाला है।दोनों त्यौहार आपसी भाईचारा का संदेश लेकर आते हैं।इसलिए सभी को शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाना चाहिए। होली पर किसी प्रकार का उपद्रव आदि न करें, जिससे कठिनाइयों का सामना करना पड़े । होली पर्व के दौरान कोई भी ऐसी नई परंपरा नहीं बनानी है, जिससे अमन चैन में बाधा उत्पन्न हो। इस अवसर पर परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ल, एसएसआई सभाजीत सिंह, एसआई दिनेश सिंह एवं चैयरमैन वासुदेव सिंह, प्रधान विनोद पाण्डेय, गुड्डू सिंह, कमलेश सिंह, उदयभान सिंह, अंशू शुक्ला, अनुज सिंह, अजय शुक्ल, विपिन सिंह सभासद , ताज मोहम्मद, असलम फारूकी, साजिद खान जुबेर समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button