1 अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा “भारत ने हाल ही में आजादी के 75 साल पूरे किए।आजादी की लड़ाई में, कानूनी बिरादरी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई।कई वकीलों ने स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी। दुनिया आज जिस तरह से आगे बढ़ रही है,उसमें भारत की स्वतंत्र न्यायपालिका की प्रमुख भूमिका है
2 ‘खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए’,अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन में बोले PM मोदी
3 PM मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस को 1000 करोड़ का तोहफा,मिला शिव की नगरी को 325 करोड़ रुपए का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
4 पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा।आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है। नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है
5 लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब इतना बड़ा स्टेडियम बनता है, तो इसका असर न सिर्फ खेल पर पड़ता है,बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर देखने को मिलता है.यहां पर स्पोर्ट्स से जुड़े बहुत से स्टार्टअप्स और कोर्स शुरू होंगे. आने वाले दिनों में वाराणसी में एक बहुत बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री भी आएगी
6 पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है। इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे,उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं
7 पीएम ने कहा कि एक वक्त था, जब माता-पिता बच्चों को डांटते थे कि क्या सिर्फ खेलते ही रहोगे, पढ़ाई नहीं करोगे. लेकिन अब समाज की सोच बदल रही है.बच्चे तो पहले से ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी दिखाते थे,लेकिन अब माता-पिता भी इसे लेकर गंभीर हुए हैं.देश का मिजाज ऐसा बना है कि अब जो खेलेगा,वही खिलेगा.
8 त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, घाटनुमा सीढ़ियां,डमरू जैसा पवेलियन,वाराणसी स्टेडियम की खासियत
9 राजस्थान मे राहुल बोले- महिला आरक्षण आज से लागू हो,कहा-भाजपा दस साल में आरक्षण देना चाहती है;मोदी जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?
10 राहुल गाँधी ने कहा कि ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग आए हैं. जैसे राजस्थान में रणथंभौर है और वहां एक शेर को देखने में कई घंटे लग जाते हैं.वो शेर भी एक झलक दिखा के भाग जाता है. मैंने पहली बार देखा है,यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं.नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है.
11 राहुल गांधी ने कहा पीएम मोदी और भाजपा वाले अदाणी से डरते हैं।अगर,अदाणी के खिलाफ कोई बोलता है तो माइक बंद हो जाता है,कैमरे हिलने लगते है और अब तो टीवी भी बंद हो जाता है।राहुल गांधी ने कहा कि देश के लिए कास्ट सेंसस जरूरी है।इससे पता चलेगा कि देश में कितनी महिलाएं है
12 राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी ने जयपुर में स्कूटी पर बैठकर किया सफर, सुरक्षाकर्मी रहे मुस्तैद
13 ‘2024 में सरकार के साथ नए संसद भवन का इस्तेमाल भी बदलेगा’,जयराम रमेश बोले- इससे बेहतर तो पुराना वाला था
14 नई संसद को जयराम रमेश ने बताया ‘मोदी मल्टीप्लेक्स’,बीजेपी आगबबूला, कहा- फिर दिखी कांग्रेस की खराब मानसिकता
15 दानिश अली के बहाने पुराने वोट बैंक पर नजर,बसपा से भी ज्यादा क्यों एक्टिव है कांग्रेस
16 भारत ने यूएन में पाकिस्तान को लताड़ा,कहा- ‘आतंक की फैक्ट्री बंद करे पाक, पीओके तुरंत खाली करे’
17 हिंसा प्रभावित मणिपुर में 100 से अधिक दिनों के बाद इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू हुईं.
18 BJP के चुनाव प्रचार से गायब वसुंधरा राजे सीएम गहलोत संग आईं नजर,बढ़ी हलचल
19 सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे की ये मुलाकात कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के उद्घाटन के मौके पर हुई.वहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और एलओपी राजेंद्र राठौड़ समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद चुनाव से ठीक पहले राजस्थान में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है.
20 चुनाव प्रचार से गायब हैं,वसुंधरा राजे ने अब तक बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं और विधानसभा चुनाव से जुड़े किसी भी मसले पर एक ट्वीट तक नहीं किया है.यह सवाल इसलिए चर्चा में है क्योंकि वसुंधरा राजे अपने इलाके झालावाड़ में भी नहीं पहुंची थीं
21 भारत पर आरोप लगाकर ट्रूडो ने की बड़ी गलती’,अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ बोले- निज्जर और लादेन में अंतर नहीं
22 नागपुर में 4 घंटे में 4 इंच बारिश,बाढ़ जैसे हालात,500 लोगों का रेस्क्यू,सेना को बुलाया;MP-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट.