उत्तरप्रदेश

परसपुर : वृद्ध की सरयू नदी में डूबने से मौत परिजनों में छाया मातम

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोहड़ी पसका निवासी एक वृद्ध का शव सरयू नदी में डूबता हुआ मिला । जिससे परिजनों में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहड़ी उल्टहवा माझा निवासी राम सूरत में पुलिस को फौती सूचना दी और कहा कि उसके पिता लोधे पुत्र घिर्रा 28 अगस्त 2022 दिन रविवार की शाम को बिना किसी से बताए अपने घर से निकले थे देर शाम तक घर वापस में पहुंचने पर परिजनों ने अपने आस पड़ोस नात रिश्तेदारों में जानकारी करते हुए स्थानीय उसका बाजार में भी ढूंढा परंतु कहीं पर कोई पता नहीं चल सका। तीसरे दिन उनका शव पसका के समीप सरयू नदी में डूबता हुआ मिलने पर परिजनों द्वारा उसकी सूचना ग्राम प्रधान एवं स्थानीय पुलिस चौकी पसका को दी गई । परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया और पंचायतनामा की विधिक कार्यवाही करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।

मृतक वृद्ध का शव

Related Articles

Back to top button