शूटआउट कांड से जुड़े एक आरोपी मासकुद्दीन के खिलाफ आज भी होगी बुलडोजर की कार्रवाई,
प्रयागराज
उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़ी बड़ी खबर,
शूटआउट कांड से जुड़े एक आरोपी मासकुद्दीन के खिलाफ आज भी होगी बुलडोजर की कार्रवाई,
मासकुउद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया जा रहा है,
अहमदपुर में जीटी रोड पर है इसका आलीशान मकान,
बुलडोजर की कार्रवाई के लिए नगर निगम का बुलडोजर और पोकलेन मशीन प्रयागराज कौशांबी के बॉर्डर मंदर मोड़ से हुई रवाना,
मौके पर पुलिस फोर्स, राजस्व और पीडीए के अधिकारी पहुंचे हैं,
जुमे की नमाज की वजह से 2 बजे के बाद हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
अब तक शूटआउट कांड से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है,
जफर अहमद और सफदर अली के करोड़ों के मकान को ध्वस्त किया जा चुका है।
प्रयागराज
उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़ी बड़ी खबर,
शूटआउट कांड से जुड़े एक आरोपी मासकुद्दीन के खिलाफ आज भी होगी बुलडोजर की कार्रवाई,
मासकुउद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया जा रहा है,
अहमदपुर में जीटी रोड पर है इसका आलीशान मकान,
बुलडोजर की कार्रवाई के लिए नगर निगम का बुलडोजर और पोकलेन मशीन प्रयागराज कौशांबी के बॉर्डर मंदर मोड़ से हुई रवाना,
मौके पर पुलिस फोर्स, राजस्व और पीडीए के अधिकारी पहुंचे हैं,
जुमे की नमाज की वजह से 2 बजे के बाद हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
अब तक शूटआउट कांड से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है,
जफर अहमद और सफदर अली के करोड़ों के मकान को ध्वस्त किया जा चुका है।