उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 27.04.2023

➡️लखनऊ- PM मोदी ने मंत्री अरविंद शर्मा की जमकर तारीफ की,स्वागत कार्यक्रम के 20 साल पूरे होने पर की तारीफ,गुजरात में स्वागत कार्यक्रम का 20 साल पूरा हुआ,स्वागत का मतलब हर व्यक्ति VIP है-पीएम मोदी,ऊर्जा मंत्री ने लेख लिखकर स्वागत की विशेषता बताई.

➡️लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान,निकाय चुनाव में नतीजे चौकाने वाले होंगे-खाबरी,बीजेपी का रथ किसके डर से दौड़ रहा है- खाबरी,बीजेपी को कांग्रेस की जीत से डर है- खाबरी,बीजेपी इस चुनाव में कही नहीं दिखाई देगी-खाबरी

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया प्रचार,इंटौजा चेयरमैन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट,बीजेपी सरकार की योजनाओं की दी जानकारी,यूपी अब भयमुक्त,गुंडा मुक्त हो रहा है-ब्रजेश,किसान निधि,शौचालय,पीएम आवास मिल रहा है-ब्रजेश

➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई,अनाधिकृत ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चला अभियान,लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने किया विशेष अभियान,175 वाहनों का चालान,97 वाहनों को बन्द किया गया.

➡️बुलंदशहर- आरोपी भाई के साथ बहन को उठा ले गयी पुलिस,आधी रात को दबिश, पहले भाई फिर बहन को उठाई,दो घंटे लड़की को जंगल में लेकर घूमती रही पुलिस,बेहोशी में पुलिसवाले लड़की को घर छोड़ गये,पीड़िता की मां को बेटी से अनहोनी की आशंका,लेनदेन के मामले में पीड़िता का भाई था आरोपी,SSP, DIG मेरठ से पीड़ित ने की शिकायत,जहांगीराबाद के लोधान में पुलिस ने दी थी दबिश, 9 वर्ष में जो चमत्कार हुआ वह 70 वर्ष में नहीं हो पाया-CM,आज भारत अपनी गौरव गाथा स्थापित कर रहा है-CM,सपा, बसपा शासनकाल में व्यापारियों का उत्पीड़न होता था-CM,आज युवा टेबलेट के दम पर अपना टैलेंट दिखा रहा-CM,5 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की योजना का लाभ- CM,पहले माफिया सीना तान कर चलता था- CM,आज माफिया गले में तख्ती लटकाकर माफी मांग रहा-CM,किसानों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया- CM,ग्लोबल समिट में 35 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ- CM,निवेशकों का यूपी की कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा- CM.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे ,दो दिन में मंडल के चारों जिले में CM करेंगे प्रचार,कल दोपहर CM योगी गोरखपुर पहुंचेंगे,4 बजे CM क्लब चिकित्सिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,राप्तीनगर के जूनियर हाई स्कूल में जनसभा करेंगे CM ,गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे CM योगी,10 बजे CM जाएंगे आर्यनगर सरस्वती शिशु मंदिर,व्यापारी सम्मेलन में CM योगी करेंगे शिरकत,महराजगंज के बाद CM जाएंगे कुशीनगर,कुशीनगर के उदित नारायण PG कॉलेज में कार्यक्रम,CM देवरिया में चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे.

➡️अयोध्या- मंत्री सूर्य प्रताप शाही की पहली जनसभा,सुचितागंज खिरौनी नगर पंचायत क्षेत्र में जनसभा, मंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र,सोना तप के ही बाहर निकलता है- सूर्य प्रताप शाही,जीतना है तो कठिन परिश्रम करना पड़ेगा- सूर्य प्रताप शाही,हम सब मिलकर कठिन परिश्रम करेंगे- शाही,संपर्क बनाएंगे, एक-एक दरवाजे पर दस्तक देंगे-शाही,मोदी जी और योगी जी का झंडा फहराएंगे- सूर्य प्रताप शाही

➡️जालौन- डकोर क्षेत्र के बंधौली में मौरंग का अवैध खनन,खनन माफिया रमेश, अजय सिंह का सिंडिकेट,बंधौली खंड संख्या 3 का संचालक माफिया रमेश ,बंधौली खंड संख्या 5 का संचालक अजय सिंह,नदी की जलधारा को रोककर अवैध खनन जारी,हैवी पोकलैंड मशीनों से रात-दिन अवैध खनन,स्वीकृत खंड से बाहर तक खनन किया जा रहा,गोंडा की ASVP कंस्ट्रक्शन को मिली खुली छूट.

➡️बरेली- निर्दलीय प्रत्याशी आई एस तोमर को सपा ने दिया समर्थन,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां ,सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का पीसी में जमावड़ा,जाम, नाली समस्या से निजात दिलाने का वादा किया,नमामि गंगे योजना को सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से बनाएंगे सफल,मामला सहसवान ब्लाक क्षेत्र के बहवलपुर का मामला.

➡️प्रयागराज- अतीक के दफ्तर में खून मिलने का मामला,पुलिस ने शाहरुख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया,लोहा चोरी करने के इरादे के घुसा था युवक-DCP,जहां उसे चोट लग गई थी,और खून निकला था-DCP,दूसरा साथी दफ्तर के बाहर निगरानी कर रहा था-DCP,शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है-DCP.

➡️बांदा- पत्नी ने दो साथियों के साथ की थी पति की हत्या,संपत्ति, नौकरी के लालच में पति को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से किया खुलासा,आरोपी पत्नी, दो दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आलाकत्ल बरामद,बांदा की अतर्रा कोतवाली का मामला.

➡️आगरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,आगरा अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात-सीएम,शिवाजी महाराज ने विदेशी हुकूमत को चुनौती दी थी-सीएम,पिछली सरकार तुष्टीकरण की पोशक रही है-सीएम,अयोध्या, काशी की तरह ब्रज क्षेत्र सज और संवर रहा-सीएम

➡️बाराबंकी- सुबह से घर से निकली छात्रा लापता,छात्रा की नहर के किनारे मिली चप्पलें,साइकिल, बैग,गोताखोरों की मदद से छात्रा की नहर में तलाश की जारी ,छात्रा ने साथियों को मामा के घर जाने की कही थी बात,बड्डूपुर थाना के इंद्रानहर काज़ी बेहटा पुल की घटना.

➡️चित्रकूट – गैंगेस्टर के अपराधी के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई,अभियुक्त की 1 करोड़ 21 लाख की संपत्ति की कुर्क,डुग्गी पिटवाकर प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई,कई थानों की पुलिस, SDM और CO रहे मौजूद,कर्वी कोतवाली क्षेत्र के लोढवारा गांव का मामला.

➡️लखीमपुर- बदमाशों का सिपाही को गोली मारने का मामला,आईजी तरुण गाबा ने घटनास्थल का लिया जायजा,बदमाश को सिपाही ने पकड़ा था दूसरे ने मारी थी गोली,तीनों बदमाश अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर,मैगलगंज में IG ने जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.

➡️कन्नौज- छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि,सपा ने कैंडिल जला शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की,सपा नेता ने नक्सली संगठनों पर कार्रवाई की मांग, तिर्वा के प्रतिष्ठान में हुई श्रद्धांजलि सभा.

➡️सम्भल- घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत,एक सप्ताह पहले बाइक से हुआ था एक्सीडेंट,परिजनों का हत्या में केस दर्ज करने को लेकर प्रदर्शन,पुलिस ने परिजनों को समझाकर खुलवाया जाम,असमोली क्षेत्र के गांव मनोटा के पुल का मामला.

➡️मिर्ज़ापुर- छात्रा के साथ टीचर ने की अश्लील हरकत,होली के समय का बताया जा रहा वीडियो,वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक गिरफ्तार,आईटीआई में फीडर के पद पर तैनात है मास्टर,राजकीय औद्योगिक संस्थान आईटीआई का मामला.

➡️इटावा- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा,पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,यूपी, एसपी में कर चुके अवैध असलहों की सप्लाई,SSP ने टीम को 10 हजार का इनाम की घोषणा की,बकेवर पुलिस ने अहेरीपुर क्षेत्र से किया अरेस्ट.

➡️कुशीनगर- शराब लदी पिकअप और बाइक में भिड़ंत,बाइक सवार पिता पुत्र की हुई मौत, एक अन्य गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तमकुहीराज के चखनी ड्रेन के समीप का मामला.

➡️कानपुर – स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा सेक्स रैकेट,तीन स्पा सेंटरों में पुलिस ने डाली रेड,13 महिलाएं और 7 पुरुष पकड़े गए,पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई कार्रवाई,नजीराबाद थाना क्षेत्र में चल रहे थे स्पा सेंटर.

➡️रामपुर – शिक्षा विभाग में तैनात बाबू को पुलिस ने किया अरेस्ट,कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया,सपा नेता आजम खान का करीबी है गिरफ्तार बाबू,बाबू पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का है आरोप.

➡️कानपुर- केडीए ने की अवैध निर्माण पर कार्रवाई,जाजमऊ में बन रही अवैध बिल्डिंग हुई सील,आराजी नंबर 209 पर हो रहा था अवैध निर्माण,केडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर हुई कार्रवाई.

➡️सीतापुर- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा,बाइक सवार 1 युवक की मौत, दो गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,मिश्रिख के भारत गैस एजेंसी के पास का मामला.

➡️ग़ाज़ियाबाद- सपा प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन,लोनी नगर पालिका पद की थी प्रत्याशी,सपा के जिलाध्यक्ष भी रहे मौजूद,RLD के प्रत्याशी को चुनाव में करेंगे समर्थन.

➡️गाज़ियाबाद- नगर निगम के 59 पार्षदों ने वापस लिए नाम,चुनावी मैदान में कुल 667 पार्षद ठोकेंगे ताल,12 मेयर प्रत्याशी चुनावी मैदान में,कल आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह.

➡️देहरादून- एनएसए अजीत डोभाल देहरादून के दौरे पर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात,मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर की शिष्टाचार भेंट,सम-सामयिक विषयों पर सीएम से चर्चा की.

➡️दिल्ली- आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा का बयान,रेसलर्स का विरोध खेल के लिए ठीक नहीं-पीटी उषा,IOA ने पहलवानों के धरने पर नाराजगी जताई,सड़कों पर जाने के बजाय हमारे पास आते-उषा.

Related Articles

Back to top button