उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……04.08.22

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……04.08.22

➡लखनऊ- AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार का बयान, इस बार देश को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे-वकार, 75 साल से हमलोग आजादी का पर्व मनाते हैं-वकार, ‘इस बार भी वैसे ही मनाएंगे जैसे हमेशा मनाते आए हैं’, आजादी का पर्व धूमधाम और शान से मनाएंगे- वकार, इसबार कुछ लोग हमें तिरंगे का सम्मान बता रहे-वकार, ‘जिन्होनें 50 साल तिरंगे को अपनाया नहीं वो हमें सिखा रहे’, हम बीजेपी के साथ कतई नहीं जाएंगे- आसिम वकार, ‘जिनको जाना होता है वो बिना तिरंगे आपके साथ जाते हैं’, मायावती जी आपके साथ वैसे ही चली जाती हैं- वकार, हम हमेशा से तिरंगे का सम्मान करते आए हैं- वकार, तिरंगा हमारी आन-बान-शान और अभियान है-आसिम वकार.

➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, ट्रैफिक को लेकर कर्मियों की फील्ड में कमी थी-ADG, कमी दूर करने के लिए शासन स्तर पर फैसला- ADG, 20 हजार जवानों को अब इसमें लगाया जाएगा- ADG, 10 हजार सिविल पुलिस के कांस्टेबल लगाए जाएंगे-ADG, 10 हजार होमगार्ड ट्रैफिक व्यवस्था में लगाए जाएंगे-ADG, ‘पीएसी बटालियन के जवानों को भी तैनात किया जाएगा’, इन्हें बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया जाएगा- एडीजी एलओ.

➡लखनऊ- जोन-1 के अमीनाबाद में चलाया गया अतिक्रमण अभियान, जोन-1 के अधीक्षक,नगर निगम टीम ने चलाया अभियान, झंडे वाला पार्क, नज़ीरबाद और मौलवीगंज में अभियान चला, अभियान के दौरान पटरी दुकानदारों को लगाई गई फटकार, पटरी दुकानदारों को पट्टी के अंदर दुकाने लगाने को कहा गया.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, स्थलीय निरीक्षण के लिए जाएंगे- ब्रजेश पाठक, लखनऊ को विकास में नंबर वन बनाना है-पाठक, जल्द ही लखनऊ ट्रैफिक जाम से मुक्त होगा-पाठक, ट्रैफिक जाम को लेकर कार्य योजना बन रही-पाठक, लखनऊ के हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा-पाठक.

➡लखनऊ- लखनऊ नगर निगम बढ़ाएगा ‘कुत्ता कर’ , कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा फैसला, 1000 रुपए किया जाएगा कुत्ता कर, नगर निगम बड़ी ब्रीड पर लेता है 500 रुपए कर, छोटी ब्रीड पर 300 रुपए लिया जाता कुत्ता कर, देशी कुत्तों पर लिया जाता है 200 रुपए कर, अब सभी कुत्तों के रखने पर 1000 कर लगाने की तैयारी.

➡लखनऊ- अमृत महोत्सव को लेकर चलाया गया अभियान, साफ- सफाई के लिए चलाया गया अभियान, सभी जोनों में साफ-सफाई के साथ की गई फॉगिंग, सभी जोनल अधिकारियों को दिए गए निर्देश, सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से पूरी करने के निर्देश, 11 से 17 अगस्त के बीच चलेगा ‘हर घर तिरंगा अभियान.

➡लखनऊ- बाराबंकी में रामनगर BDO अमित त्रिपाठी इस्तीफा मामला गर्माया, डीएम और सीडीओ मुख्यमंत्री कार्यालय में तलब किए गए, डीएम आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह लोकभवन पहुंचे, बीडीओ के उत्पीड़न का डीएम,सीडीओ पर लगा था आरोप.

➡प्रयागराज- शहर में कुत्ता मालिकों को चुकाना पड़ेगा कर , 630 रुपया सलाना चुकाना होगा कुत्ता कर, 1 अप्रैल से 458 कुत्ता मालिकों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 30 जून के बाद देना होगा बिलम्ब शुल्क, रजिस्ट्रेशन के लिए कुत्ते का वैक्सिनेशन होना अनिवार्य, रजिस्ट्रेशन के बाद नगर निगम से मिलेगा टोकन, टोकन कुत्ते के गले में पहनाना अनिवार्य, रजिस्ट्रेशन न होने पर चुकाना होगा जुर्माना, नगर निगम ने जांच के लिए बनाई त्रि-सदस्यीय कमेटी.

➡कानपुर – KDA अपनी ही आवासीय योजनाओं को कर रहा बर्बाद, 1101 भूखंडों का केडीए ने फिर दिखाया ‘सब्जबाग’, केडीए की पुरानी योजनाओं का बुरा हाल, सालों से भटक रहे आवंटी, करोड़ों रुपए फंसे, ओ-ब्लॉक सब्जीमंडी पर HC ने हाल ही में लगाई रोक, माती योजना करीब 4 साल से हवा में तैर रही , न्यू कानपुर सिटी में भी किसानों के साथ नहीं निपटा विवाद, न्यू मौरंग मंडी में भी भटक रहे आवंटी, भूखण्ड की फ्री होल्ड रजिस्ट्री के बाद भी भटक रहे आवंटी, खजाना भरने के लिए जनता से खिलवाड़ करता KDA.

➡ललितपुर- मां, बेटे ने ट्रक के क्लीनर को जमकर पीटा, भुट्टा बेचने वाले मां, बेटे ने क्लीनर को पीटा, मां, बेटे ने युवक के ऊपर पटका बड़ा पत्थर, ट्रक ठेले में टच होने पर मारपीट, घायल अवस्था में क्लीनर जान बचाकर भागा , मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली क्षेत्र केलगुवा बाईपास का मामला.

➡लखीमपुर- सड़क हादसे में कांवड़िए की मौत का मामला, आक्रोशित कांवड़ियों ने लगाया था जाम, लापरवाही को लेकर इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया, एसपी ने हैदराबाद इंस्पेक्टर प्रभातेश को सस्पेंड किया, बारिश में एसपी की मशक्कत के बाद हाइवे पर खुला था जाम.

➡चन्दौली- वोट डालने को लेकर 2 प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प, मतदाता के आधार कार्ड को लेकर दोनों पक्षों में हाथापाई, मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने मामले को संभाला, चकिया के अतिसंवेदनशील सिकंदरपुर गांव का मामला.

➡पीलीभीत- पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के दौरान मौत का मामला, मलबे में दबने से 3 बहनों की हुई थी मौत, मृतकों के पिता, भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एटीएम की छापेमारी एक ट्राली बिस्फोटक बरामद, जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं, थाना जहानाबाद इलाके के जोशी टोला का मामला.

➡अमेठी- अमेठी के स्कूली बच्चों ने लहराया परचम, राजस्थान में हुऐ नेशनल गेम में गोल्ड मेडल जीता, हरियाणा, दिल्ली के बच्चों को हराकर गोल्ड मेडल जीता, 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर मेडल जीता.

➡बस्ती- 2 समुदायों में हुए बवाल के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, स्कूल गेट पर बच्चों को लेकर दो समुदायों में विवाद, नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ FIR, लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से पुलिस पर भी किया हमला, छावनी थाने पर तैनात उप निरीक्षक की तहरीर पर केस दर्ज.

➡एटा- स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रही वैन में लगी आग, बच्चों ने गाड़ी से कूद कर बचाई जान, थोड़ी ही देर में जलकर राख हुई वैन, एलपीजी गैस से चल रही थी ओमनी वैन, अजबदेव महाराज स्कूल के बच्चों को छोड़ने जा रही थी, जलेसर के गांव नगला मितन के पास की घटना.

➡ललितपुर- पूर्व प्रधान द्वारा पेट्रोल डालकर आत्मदाह का मामला, पुलिस ने अब तक आरोपियो को नहीं भेजा जेल, 2 नामजद, 5 अज्ञात पर दर्ज है हत्या का मामला, आईजी ,डीआईजी ने घटनास्थल का किया था निरीक्षण, मामले में कोतवाल सहित चौकी इंचार्ज भी किये निलम्बित, सदर कोतवाली क्षेत्र अमरपुर गांव का मामला.

➡अमरोहा- नौगांवा पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा, बाइक सवार 3 बदमाशों ने की थी लूट, कलेक्शन एजेंट से 1.30 लाख रुपये लूटे थे, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 2 फरार, लूट की 50 हजार नगदी, तमंचे, मोबाइल बरामद.

➡प्रयागराज- जहरीला पदार्थ खाने से मां-बेटी की मौत, पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, घरेलू कलह के चलते पति पत्नी ने खाया था जहर, मां ने आठ माह की बेटी को पिलाया था दूध, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बारा थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव का मामला.

➡जौनपुर- बिजली कटौती के सवाल पर नाराज हुए एसई साहब, सुबह से बिजली की कटौती से आम जनता परेशान, भीषण गर्मी, पानी के लिए जनता बेहाल, जल्द ही बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से चालू की जाएगी- एसई साहब.

➡बलरामपुर- महिला का शव मिलने से सनसनी, गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, मृतका के सिर पर चोट के निशान मिले, पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका, देहात थाना क्षेत्र के गोसाईंपुरवा गांव की घटना.

➡गोंडा- मैजापुर मिल में फिर एक मजदूर की मौत, बिजली के करंट से राहुल शुक्ला की मौत, चीनी मिल में ईंट उतारते समय हुआ हादसा, मिल में लगातार हो रहे हादसों से लोग नाराज, बलरामपुर ग्रुप की मैजापुर चीनीमिल का मामला.

➡सुल्तानपुर- भाजपा चेयरमैन बबिता जायसवाल की वित्तीय पावर सीज, दर्जनों शिकायतों पर शासन ने की वित्तीय पावर सीज, शासन के आदेश की चेयरमैन ने उड़ाई थी धज्जियां, सभासदों ने भी चेयरमैन के खिलाफ की थी शिकायत, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने की पुष्टि.

➡बस्ती – संविदा बिजली कर्मी रामजी की मौत का मामला, कोतवाली थाने में तीन के खिलाफ एफआईआर, अवर अभियंता, एसएसओ, कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज, धारा 304 के तहत मुकदमा हुआ दर्ज, अमहट फीडर के 3 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

➡बाराबंकी- भाजपा समर्थित चेयरमैन पति के बिगड़े बोल , चेयरमैन पति के बिगड़े बोल में छलका दर्द, सचिव और प्रमुख सचिव को बताया ‘नाग’, चेयरमैन शशि श्रीवास्तव के पति हैं रंजीत बहादुर, रुके विकास कार्यों को लेकर अफसरों पर ठीकरा फोड़ा, सरकार के सचिव और प्रमुख सचिव के सिर फोड़ा है.

➡उन्नाव- किन्नर मुस्कान की हत्या का खुलासा, चेला बनकर साथ रहने वाले 3 किन्नर निकले हत्यारे, एक आरोपी किन्नर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद, सफीपुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता.

➡कौशाम्बी- प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने आशा बहू पर लगाया कमीशन का आरोप, कमीशन के लालच में गर्भवती को अस्पताल ले जाने का आरोप, प्रसूता की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, पिपरी थाने के तिल्हापुर मोड़ राज अस्पताल का मामला.

➡नोएडा- जिला अस्पताल में चिकित्सक की बड़ी लापरवाही, मरीज को डॉक्टर ने कैबिन से धक्के देकर निकाला, मरीज को रेफर करने पर एंबुलेंस भी नहीं दी, तड़प-तड़प कर अस्पताल में मरीज की मौत, परिजन ने हंगामा कर लापरवाही का आरोप लगाया, सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल का मामला.

➡प्रयागराज- स्कूली छात्रों के मारपीट का वीडियो आया सामने, छुट्टी होने के बाद बीच सड़क पर की मारपीट, मारपीट होने से सड़क पर लगा लंबा जाम, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर करते हैं मारपीट, आर्य कन्या इंटर कॉलेज के छात्रों का है वीडियो.

➡बागपत- गैंगस्टर पंकज बली की समाप्ति पुलिस ने की कुर्क, गैंगस्टर की 11 लाख की समाप्ति की गई कुर्क, गैंगस्टर पंकज बली पर 14 मुकदमे हैं दर्ज, सीओ, एसडीएम की मौजूदगी में समाप्ति कुर्क, बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- पढ़ाई के समय स्कूल में काम करते दिखे स्कूली बच्चे, कक्षा में 8 पुलिसकर्मी को खाना खिलाते दिखे बच्चे, सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, खाना बनाते और खाना परोसते हुए दिखे बच्चे, प्राथमिक विद्यालय कैलावडा कलां नं 1 का मामला.

➡कासगंज- प्रतिमा स्थापना रुकवाने गई पुलिस टीम पर हमला, हमले में सहावर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह हुए घायल, विवादित जगह पर बुद्ध प्रतिमा की हो रही थी स्थापना, पुलिस टीम को देखकर दबंग ग्रामीणों ने शुरू किया पथराव, पुलिस ने घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया, सहावर थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर का मामला.

➡कानपुर- कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा का मामला, अबतक 47 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी, 6 आरोपियों के खिलाफ नहीं मिले कोई पुख्ता सबूत, पुलिस की जांच में निर्दोष मिले 6 लोग, कोर्ट के आदेश के बाद आज 4 लोगों को किया गया रिहा.

➡मुजफ्फरनगर – आजादी के अमृत महोत्सव में बीकेयू का अभियान, पश्चिमी में बीकेयू-किसानों का ट्रैक्टर तिरंगा अभियान, किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों को बांटे तिरंगे, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक बीकेयू का झंडा अभियान, 7 दिन ट्रैक्टर पर झंडा लगाने का बीकेयू का अभियान, सिविल लाइन के सर्कुलर रोड पर हुआ बीकेयू का कार्यक्रम.

➡बागपत- गैंगस्टर पंकज बली की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क, गैंगस्टर की 11 लाख की संपत्ति की गई कुर्क, गैंगस्टर पंकज बली पर 14 मुकदमे हैं दर्ज, सीओ, एसडीएम की मौजूदगी में संपत्ति कुर्क, बागपत कोतवाली क्षेत्र के बली गांव का मामला.

➡बाराबंकी- तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने घायल युवक को सूरतगंज पीएचसी पहुंचाया, थाना मोहम्मदपुर खाला के हेतमापुर बाबा कुटिया की घटना.

➡बागपत- विशेष सम्प्रदाय के युवक ने व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मामूली कहासुनी पर व्यक्ति को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, मारपीट में व्यक्ति गम्भीर रूप से हुआ घायल, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, दोघट थाना क्षेत्र के टिकरी कस्बे का मामला.

➡बरेली – उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य का बयान, बनखण्डी नाथ मंदिर प्रांगण में की प्रेसवार्ता, भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है- रेखा आर्य, लोगों से बाबा के कार्यक्रम में आने की अपील की- रेखा, यूपी के सीएम का आगमन हमारे लिये आशीर्वाद होगा- रेखा.

➡बिजनौर- भाकियू जिला अध्यक्ष के साथ लूट की वारदात, बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार लूटी, जिला अध्यक्ष की कार लूट कर बदमाश फरार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, गंज रोड के झंडापुर के पास हुई लूट की वारदात.

➡बागपत- मनचले ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपी ने युवती, भाई को पीटा, आरोपी ने युवती, भाई को जान से मारने की धमकी दी, पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡अलीगढ़ – वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, फीस वसूली को लेकर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, सेमेस्टर के नाम पर वसूले गए अतिरिक्त 12 सौ रुपए, हॉल टिकट के नाम पर 300 तक अवैध वसूली का आरोप, छात्रों ने परेशान होकर प्रधानाचार्य कार्यालय का घेराव किया, गांधी पार्क थाना के वार्ष्णेय महाविद्यालय का मामला.

➡बांदा- आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, बुजुर्ग की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अतर्रा थाना अंतर्गत महोतरा गांव का मामला.

➡झांसी- झांसी में आज भी आईटी की छापेमारी जारी, 8 व्यापारियों के घर में आज भी छापेमारी जारी, संजय खन्ना के घर आईटी की छापेमारी जारी, विजन हाइट कॉलोनी में छापेमारी जारी.

➡प्रतापगढ़- घर में किशोरी ने लगाई आग, आग से जलकर किशोरी की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस, रानीगंज थाना के सवैया गांव का मामला.

➡आगरा- बाइक सवार से 1 लाख रुपये छीन ले गए बदमाश, दिनदहाड़े चोरी की वारदात से मचा हड़कंप, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, एत्मादपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡कौशाम्बी- ट्रेन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति गंभीर घायल, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, कोखराज के भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास का मामला.

➡कानपुर- केडीए जोन 1 में बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्रवाई, अवैध रूप से बन रही थी बिल्डिंग, केडीए के अधिकारी, पुलिस बल मौके पर मौजूद, बिठूर थाना क्षेत्र के सिंहपुर कछार का मामला.

➡पिथौरागढ़- LSM कॉलेज को कैंपस का दर्जा दिए जाने का मामला, NSUI-ABVP के छात्र आए आमने-सामने, एनएसयूआई कैंपस बनाने के खिलाफ है, ABVP कॉलेज को कैंपस का दर्जा देने की मांग कर रहा, ABVP के छात्रों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी.

➡देहरादून- देहरादून के पॉश इलाके सुभाष रोड में हाईवोल्टेज ड्रामा, एसआई सीपीयू-बाइक सवार के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा, एसआई सीपीयू ने की बाइक सवार की गाड़ी सीज की, बिना नम्बर प्लेट,ट्रिपलिंग के साथ दौड़ाई जा रही थी बाइक, एसआई सीपीयू ने बाइक सीज़ कर डालनवाला थाने भेजा.

➡रुड़की- 11 हजार किमी की यात्रा पर निकला युवक, पैदल करेगा यात्रा का सफर पूरा, सबसे पहले करेगा चार धाम की यात्रा पूरी, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, लक्सर में हुआ युवक का जोरदार स्वागत, खटीमा दुग्ध संघ की एजीएम में दुग्ध मंत्री ने की शिरकत.

➡पिथौरागढ़- धारचूला में बारिश लोगों के लिए कहर बनकर बरस रही, दारमा घाटी से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई, खेत गांव में आसमान से बारिश आफत बनकर बरसी है, लगातार बारिश से सभी नदी और नाले उफान पर आ गए, पहाड़ से पत्थर पानी के तेज बहाव के साथ सड़क पर गिरे.

➡चमोली- पहाड़ी से पत्थर गिरने से मार्ग हुआ अवरुद्ध, कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास मार्ग अवरुद्ध, मार्ग के अवरुद्ध होने से यातायात हुआ ठप, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार.

➡देहरादून- देहरादून में AAP ने तिरंगा यात्रा का आगाज किया , अंबेडकर पार्क से होकर तिरंगा यात्रा का आगाज किया, 101 फुट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा की गई, अरविंद केजरीवाल के आहवाहन पर कार्यक्रम हुआ.

➡देहरादून- उत्तराखंड पुलिस विभाग में हुए तबादले, पुलिस के 12 उपाधीक्षक किए गए इधर से उधर, 4 लोगों का अनुरोध के आधार पर किया गया ट्रांसफर, अन्य 8 लोगों को रिक्त पदों पर मिली तैनाती.

➡दिल्ली- महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस कल करेंगी प्रदर्शन, संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक होगा मार्च, कांग्रेसी कल संसद से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च, 11 बजे संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्

Related Articles

Back to top button