उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें……19.11.2023

➡अहमदाबाद – भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला,इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, टीम इंडिया ने 50 ओवर में 240 रन बनाए, रोहित शर्मा 47, विराट कोहली ने 54 रन , केएल राहुल ने 66, सूर्य कुमार ने 18 रन, मिचेल स्टार्क ने भारत के 3 विकेट झटके, कमिंस-हैजलवुड ने भारत के 2-2 विकेट झटके, ताजा समाचार में 204 पर तीन ऑस्ट्रेलिया. भारत की स्थिति नाजुक हार की ओर, स्टेडियम हो रहा खाली

➡लखनऊ- छठ घाट से मुख्यमंत्री योगी का संबोधन, हमारा देश आस्था का देश है- सीएम योगी, आस्था ने भारत को एकजुट करके रखा है-सीएम.

➡लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान में छठ घाट पहुंचे CM योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी छठ घाट पहुंचे,एसीएस होम संजय प्रसाद भी साथ हैं मौजूद ,पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ,छठ घाट में महिला पुलिस कर्मी भी हैं तैनात , cx छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्ध्य दे रही महिलाएं

➡लखनऊ- लक्ष्मण मेला मैदान में छठ घाट पहुंचे CM योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी छठ घाट पहुंचे,एसीएस होम संजय प्रसाद भी साथ हैं मौजूद , पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, छठ घाट में महिला पुलिस कर्मी भी हैं तैनात.

➡लखनऊ- बीकेटी में युवती को गोली लगने से हड़कंप, बाइक टकराने के बाद विवाद में झोंका फायर,बाइक सवार ने झोंका दूसरे युवक पर फायर ,पास से गुजर रही युवती के पैर में लगी गोली , परिजनों ने घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी ,बाइक सवार युवक फायर झोंककर मौके से फरार , बीकेटी थाने के तकिया के पास का मामला

➡लखनऊ- लक्ष्मण मेला घाट पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,श्रद्धालु में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल ,डूबते सूरज को अर्ध्य देने की परंपरा निभाएंगे श्रद्धालु ,श्रद्धालुओं की सुरक्षा के तहत पुलिस फोर्स तैनात, कुछ देर में CM योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल, लखनऊ में भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन.

➡उन्नाव- 4 बच्चों की करंट से दर्दनाक मौत, फर्राटा पंखा में करंट आने से बच्चे चपेट में आए , सभी मृतक बच्चे और बच्चियां 9 साल से कम उम्र के थे, एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं चारों मृतक बच्चे, घटना की सूचना पर बारासगवर पुलिस मौके पर पहुंची, बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- फौजी की पिटाई का वीडियो वायरल,मॉल के एक कमरे में रंगोलियां मना रहा था फौजी,फौजी के सालों ने 3 लड़कियों के साथ फौजी को पकड़ा,मौका पाकर 1 लड़की मौके से फरार हो गई,सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,कोतवाली देहात क्षेत्र के एमएमआर मॉल के पास की घटना.

➡हापुड़- जंगल में महिला के शव मिलने का मामला,प्रेमी ने नाराज होकर गला दबाकर की थी हत्या,आरोपी प्रेमी ने मृतका के सिर पर किए थे वार,दिल्ली में ब्यूटी पार्लर चलाती थी मृतका पूनम,दूसरी जगह पर ब्यूटी पार्लर खुलने से नाराज था प्रेमी,पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया,पिलखुवा के खेड़ा गांव के जंगल में की थी हत्या.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस की सट्टे पर कार्रवाई,कई स्थानों से 14 सट्टा करने वाले गिरफ्तार,16 मोबाइल और सट्टे के उपकरण भी बरामद,लापरवाही पर 5 पुलिसवालों पर कार्रवाई,बुढ़ाना थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित,2 सब इंस्पेक्टर और 1 सिपाही भी निलंबित,शाहपुर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.

➡प्रयागराज- छठ पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, संगम नोज श्रद्धालुओं से खचाखच भरा, गंगा-यमुना के 16 घाटों पर व्रती महिलाओं की भीड़, घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

Related Articles

Back to top button