➡लखनऊ – एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, नए टर्मिनल 3 पर योग शिविर का आयोजन हुआ, ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर शिविर, योग शिविर में 150 से अधिक,कर्मचारी शामिल हुए, एएआई, बीसीएएस, सीआईएसएफ के जवान शामिल हुए, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एयरलाइन्स, ग्राउन्ड हेन्डलींग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एयरलाइंस के कर्मचारियों ने किया योग, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर योग शिविर
➡लखनऊ- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नरेट एवं रेजिलिएंट प्रोग्राम द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन, पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा किया योगाभ्यास
➡लखीमपुर- DG हेल्थ किंजल सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, इमरजेंसी में टूटी फ़ारसिलिंग को देख जताई नाराज़गी, गंदी और पुरानी बेड शीट्स को देख नाराज़गी जताई, बदलने के निर्देश दिए
➡बाराबंकी – पुलिस चोरी की योजना बना रहे 2 चोर गिरफ्तार, कब्जे से हथियार और नगदी बरामद, थाना सुबेहा पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी
➡कानपुर – बिल्डर ने गैरकानूनी तरीके से कटवाए हरे पेड़, नगर निगम उद्यान अधिकारी से सांठगांठ का आरोप, बिल्डर बीरेंद्र गुप्ता ने निजी ठेकेदार से कटवाए पेड़, पुलिस ने ठेकेदार की गाड़ी को कब्जे में लिया, एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, नजीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है
➡कानपुर – ससुराल गए युवक के साथ ससुरालियों ने की मारपीट, युवक से मामूली कहा सुनी के बाद पत्नी ने डंडे से पीटा, पति के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पत्नी को मायके छोड़ने गया था युवक,हुआ था विवाद, पहले भी कई बार पत्नी कर चुकी है पति से मारपीट, सेन पश्चिमपारा के दीनदयाल पुरम गल्ला मंडी की घटना
➡कानपुर देहात – नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का कानपुर देहात दौरा, मैथा ब्लॉक की ग्राम पंचायत भुजपुरा में संचालित परियोजना का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश
➡गोरखपुर – बंधक बनाकर लूट करने वाले गैंग के 4 अभियुक्त अरेस्ट, मुख्य अभियुक्त डायना उर्फ दयाशंकर निषाद गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दैरान साथियों समेत पुलिस पर हमला किया, कुष्मी में घूमने के दौरान लोगों को बंधक बनाकर लूटते थे, लूट का हज़ारों रुपये, 2 चाकू, 2 बाइक अन्य सामान बरामद, गिरफ्तार अभियुक्तों पर लगभग 2 दर्जन केस दर्ज हैं
➡बहराइच -अवैध संबंधों के चलते पिता ने अपने बेटे की हत्या की, अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे का कातिल बना पिता, परिजनों ने भाभी से अवैध संबंध होने की कही बात, पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रूपईडीहा के चित्रिहा गांव की वारदात
➡बहराइच – अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, रामगांव के तुलसीपुर चौराहे के पास की घटना
➡मेरठ – फैंटेसी वाटर पार्क में बैंक मैनेजर की मौत का मामला, भाकियू ने वाटर पार्क के सामने किया प्रदर्शन, हंगामे के बाद पुलिस ने बंद कराया विवादित वाटरपार्क, वाटरपार्क के ग्राहकों को बिना रिफंड बाहर निकाला गया, भाकियू नेता के रिश्तेदार बैंक मैनेजर की हुई थी मौत, बिना NOC चल रहे वाटरपार्क का निर्माण अवैध है, रेलवे, PVVNL की आंखों के सामने नियमों की धज्जियां, प्रशासन की जांच टीम गठित, जांच शुरू नहीं हुई है
➡अम्बेडकरनगर – सीमा पर तैनात जवान अधिकारियों के काट रहा चक्कर, अपनी जमीन बचाने के लिए दौड़ रहा है जवान, 45 दिनों से एसडीएम तो कभी थाने का लगा रहा चक्कर, कार्रवाई न होने पर जवान पहुंचा डीएम के दरबार, फौजी की भूमिधरी जमीन पर विपक्षी कर रहे हैं कब्जा, लद्दाख गलेशियर में तैनात है पीड़ित फौजी जेपी यादव, जलालपुर तहसील के जीवत खुर्रम अली गांव का मामला
➡आगरा- वीआईपी कल्चर पर विवाद के बाद एडवाइजरी जारी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एडवाइजरी जारी,हूटर, लाल नीली बत्ती उतरने को लेकर एडवाइजरी जारी, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी को अनावश्यक न रोका जाए- एसीपी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ ही हो कार्रवाई – एसीपी.
➡देवरिया – तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 8 गोवंश बरामद, पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे गोवंश, एक पशु की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल, गाड़ी पंचर होने के बाद गाड़ी छोड़ फरार हुए तस्कर, पुलिस ने पशुओं और गाड़ी को कब्जे में लिया, रुद्रपुर के चिलवन मोहान गांव के पास का मामला
➡सहारनपुर – हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव को गांव लाकर सुपुर्दे खाक किया गया, मामले में 16 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है, रायपुर में पशुओं को ले जाते समय हमला हुआ था, गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती का था युवक
➡अलीगढ़ – भीषण गर्मी में कार की बैट्री अधिक गर्म होने पर फटी, न्यू आरके पुरम कॉलोनी में खड़ी कार में लगी आग, आग से कार जलकर हुई खाख, सासनी गेट थाना इलाके की घटना
➡अलीगढ़ – मालगाड़ी की बोगी में भरे कोयले में लगी आग, आग लगने से रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप, सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची रेलवे स्टेशन, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन की घटना
➡मऊ- जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में पूर्व सांसद प्रत्याशी की सांसद निधि से दिव्यांगजनों में बांटी गई इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित सांसद प्रतिनिधि रहे मौजूद, नगरपालिका कम्युनिटी हॉल में हुआ कार्यक्रम
➡झांसी – जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेल का निरीक्षण किया, महिला बंदियों से बात कर उपहार वितरण किए, एक बंदी को रिहा करने के लिए उसका पैसा जमा किया, पैसे के अभाव में जेल के बाहर नहीं निकल पा रहा था बंदी
➡झांसी – करंट की चपेट से किसान की दर्दनाक मौत, किसान खेत पर खाद छिड़कने गया था, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, बड़गांव थाना क्षेत्र के दुनारा गांव का मामला
➡झांसी – स्कॉलर की धनराशि न मिलने से की आत्महत्या, स्पोर्ट की छात्रा संजना कुशवाहा ने की आत्महत्या, पेड़ पर फांसी का फंदा लगा कर की आत्महत्या, संजना कुशवाहा झांसी विश्वविद्यालय की छात्रा थी, पुलिस छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराटा गांव की घटना
➡मैनपुरी- मिशन ऑपरेशन जाग्रति फ़ेज 2 के लिए मैनपुरी पुलिस ने किया पाठशाला का आयोजन , मिशन जाग्रति की पाठशाला में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न से बचाव के दिये टिप्स
➡बदायूं – युवती के साथ छेड़खानी की वारदात, गांव के ही 2 युवकों पर छेड़खानी का आरोप, बिल्सी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया
➡बदायूं – एंटी करप्शन टीम ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते पकड़ा, समझौता कराने को लेकर ली थी रिश्वत, हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह रिश्वत लेते गिरफ्तार, कादरचौक थाने पर तैनात है हेड कांस्टेबल परविंदर सिंह, कादरचौक के कादरवाड़ी में हुआ था दो पक्षों में विवाद
➡बलिया – नाबालिग बच्चे का अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, 2 दिन पूर्व घर से निकला था बच्चा-परिजन, पुलिया के नीचे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव-परिजन, रेवती थाने के तुलसी छपरा पुलिया की घटना
➡अमेठी – 18 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमे हैं दर्ज, जगदीशपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट
➡फतेहपुर – मामूली बात पर दबंग ने 2 युवकों को जमकर पीटा, दोनों युवकों की लाठी, डंडों से जमकर पिटाई की, दोनों गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, जमीन को लेकर काफी दिनों से चल रहा था विवाद, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के आलियाबाद का मामला
➡हमीरपुर – युवती ने जरिया थाना पुलिस पर लगाया आरोप, मां से मारपीट की शिकायत लेकर युवती पहुंची थी थाना, पुलिस पर मारपीट करने वालों का साथ दने का आरोप, युवती ने थाने के अंदर वीडियो बनाकर किया वायरल, हमीरपुर के जरिया थाना का मामला
➡मिर्जापुर – कमिश्नर ने PWD, NHI के अधिकारियों को लगाई फटकार, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लगाई फटकार, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर की लापरवाही, कमिश्नर शासन को पत्र भेजेंगे
➡फिरोज़ाबाद – नीट परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, पैदल मार्च निकालकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम अपर ज़िलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा
➡फिरोजाबाद – जिला कारागार में दलित युवक की मौत का मामला, परिजनों ने ज़िला अस्पताल में काटा हंगामा, 2 दिन थाने में रखा गया थर्ड डिग्री देने का आरोप, आरोपियों पर कार्रवाई, परिवार को मुआवजा की मांग, दक्षिण पुलिस पर लगाया युवक की पिटाई का आरोप
➡फिरोजाबाद- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सौरभ दीक्षित ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए 19 चौकी इंचार्ज के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
➡फिरोजाबाद – महिला के शव की गुत्थी का किया सफल अनावरण, पुलिस, सर्विलांस टीम ने 2 हत्यारे किए गिरफ्तार, अवैध संबंध और ब्लैकमेल के चलते की गई थी हत्या, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नगला सोना की घटना
➡फतेहपुर – किसान की खुदकुशी मामले में दूसरा वीडियो आया सामने, खागा कोतवाली के पाई गांव का था किसान, खुदकुशी के पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो, किसान ने आलाधिकारी पर लगाए संगीन आरोप, ‘जमीन नाप कराने गए अधिकारियों ने लगाई थी फटकार’, ‘अपनी जमीन से निकली सड़क की नाप की कर रहा था मांग’, DM ने चकबंदी कानूनगो लाल बहादुर को किया निलंबित, चकबंदी लेखपाल संदीप को भी किया निलंबित
➡शामली -2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में जमकर लाठी-डंडों से हो रही मारपीट, वायरल वीडियो की पुलिस कर रही जांच-पड़ताल, कांधला CHC के पास का बताया गया वायरल वीडियो
➡शामली – एसपी अभिषेक ने महिला थाना प्रभारी को हटाया, कुसुम भाटी को महिला थाना प्रभारी बनाया, मोनिका चौहान को हटाकर अपराध शाखा भेजा, अपराध शाखा से कुसुम को महिला थाने का चार्ज दिया
➡कौशाम्बी- दहेज़ हत्या के अभियुक्त को 8 वर्ष की सजा, सुनील कुमार को 8 वर्ष सश्रम कारावास की सजा, कोर्ट ने 18 हजार का अर्थदंड भी लगाया, 2020 में मंझनपुर थाना में दर्ज हुआ था केस
➡कौशाम्बी – अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार किशोर की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार, कड़ा धाम थाना के सौरई बुजुर्ग की घटना
➡आगरा- वीआईपी कल्चर पर विवाद के बाद एडवाइजरी जारी, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एडवाइजरी जारी,हूटर, लाल नीली बत्ती उतरने को लेकर एडवाइजरी जारी, जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मी को अनावश्यक न रोका जाए- एसीपी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ ही हो कार्रवाई – एसीपी.
➡आगरा- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योग किया, योग शिविर में शामिल होकर सामूहिक योग किया, आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ आयोजन
➡आगरा अपडेट – पूल पार्टी में महिलाओं से खींचतान, मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार, एक नामजद कई अज्ञात गुंडों पर केस दर्ज हुआन्यू आगरा दयालबाग के प्राइवेट रिजॉर्ट का मामला
➡आगरा – विवाहिता के साथ ससुरालियों ने की जमकर मारपीट, विवाहिता के शरीर में गम्भीर चोट के निशान, विवाहिता के भाई, पिता को भी किया घायल, बाह के बिजौली गांव का मामला
➡दिल्ली – CM अरविंद केजरीवाल पर फैसला सुरक्षित, ED ने केजरीवाल की जमानत को चुनौती दी है, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, अभी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंची थी ED, ED की अर्जी पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, हाईकोर्ट का फैसला आने तक रिहाई पर रोक
➡दिल्ली – आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान, दिल्लीवासी पानी के संकट से परेशान हैं-संजय सिंह, भाजपा सिर्फ तमाशा करने में लगी हुई है-संजय सिंह, हम लोगों से इनका दुख देखा नहीं जा रहा-संजय, हरियाणा सरकार,केन्द्र सरकार से गुजारिश कर चुके-संजय, लेकिन किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई-संजय, ये निश्चय किया है की अब आमरण अनशन करेंगे-संजय, अरविंद केजरीवाल से बीजेपी इतना डर गई है-संजय, न्यायालय पर पूरा विश्वास है वह उचित निर्णय लेंगे-संजय
➡देहरादून – अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरे पहाड़, सौंधी मिट्टी नित बहती निर्मल धारा है-धामी, जन्मभूमि यही हमारी, ऐसा है गांव हमारा-धामी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आदि कैलाश गए थे धामी, आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद पहुंचे गांव, पश्चात पैतृक गांव हड़खोला, डीडीहाट पहुंचे सीएम धामी, डीडीहाट पहुंचकर स्वजनों और प्रिय ग्रामवासियों से भेंट की
➡ऋषिकेश – बड़ा पेड़ गिरने से ऋषिकेश-रानीपोखरी हाईवे बाधित, एसडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से आवागमन बहाल, भारी बारिश और तूफान के कारण बड़ा पेड़ गिरा था, पेड़ कार के बोनट पर गिरा, कोई जनहानि नहीं, रानीपोखरी के काली मंदिर के पास गिराथा भारी पेड़
➡देहरादून के रायपुर में हत्याकांड का मामला, सीएम धामी की सख़्ती के बाद नोटिस दिया, देवेंद्र भारद्वाज को जिला प्रशासन का नोटिस, अवैध अतिक्रमण मामले में दिया नोटिस दिया, 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश , अतिक्रमण न हटाने पर जिला प्रशासन ध्वस्त करेगा