आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
जिला गाजियाबाद
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में होली पर्व के अवसर पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 03 मार्च, 2023 को आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा थाना विजयनगर स्थित संदिग्ध स्थल विजय नगर झोपड़ पट्टी, चांदमारी, माधोपुरा, मिलेट्री आफिस के निकट स्थित मैदान में दबिश दी गई तथा इसके साथ ही कबाड़ के गोदामो का निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान भी किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा की सूचना यदि मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।