उत्तरप्रदेश

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

Https://www.shekharnews.com 

1 इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत’, PM बोले-2047 तक बनेंगे विकसित देश
2 पीएम मोदी ने आज बुनियादी ढांचा और निवेश पर एक वेबिनार में कहा कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ऊंचाई देगा। पीएम ने कहा कि देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है।
3 पीएम ने कहा कि देश में पहले दशकों तक एक सोच हावी रही थी कि गरीबी एक मनोभाव है और इसी सोच की वजह से देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला है
4 मेघालय के बाद त्रिपुरा में 8 मार्च को होगा BJP सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
5 एक तरफ मोदी, दूसरी तरफ कौन? 2 बड़ी रैलियों के बाद भी PM कैंडिडेट तय नहीं कर पाया विपक्ष
6 CJI बोले- सच्चाई झूठी खबरों का शिकार हो गई, फेक न्यूज पर चिंता जताई; कहा- सोशल मीडिया के दौर में सब्र और सहिष्णुता नहीं बची
7 आबकारी नीति घोटाला : CBI ने कोर्ट से फिर मांगा रिमांड, सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 10 मार्च को
8 दो दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए मनीष सिसोदिया, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला
9 जन्मदिन पर सालासर में वसुंधरा; जयपुर में पूनिया, आज जुटने वाली भीड़ तय करेगी राजस्थान BJP का चेहरा?
10 राजस्थान की सियासत में अगर किसी धाकड़ और दिग्गज महिला नेत्री का नाम लिया जाए तो उस लिस्ट में निसंदेह वसुंधरा राजे का नाम भी शामिल होगा,5 बार विधायक और 2 बार मुख्यमंत्री बनीं वसुंधरा राजे, सियासत की दुनिया में ऐसे बनाया ऊंचा मुकाम
11 भैरोंसिंह शेखावत को यादकर भावुक हुईं राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे, कहा-वो मेरे राजनीतिक गुरु
12 कर्नाटक:सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, बीजेपी विधायक के बेटे के मुद्दे पर गरमाई कर्नाटक की राजनीति
13 कर्नाटक में बीजेपी विधायक के बेटे के आवास से करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पूर्व सीएम सिद्धारमैया समेत कई नेता हिरासत में,मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास का घेराव कर रहे थे
14 ‘बीजेपी नेताओं को चप्पलों से मारो अगर…’ कर्नाटक में बोले श्री राम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने कर्नाटक में बीजेपी नेताओं को चुनौती दी है. मुतालिक ने दावा किया है कि बीजेपी के नेताओं ने कोई काम नहीं किया है, इसलिए वो सिर्फ मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं
15 रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया है कि जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी
==============================

Related Articles

Back to top button