उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशदिल्लीमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……03.12.2023

➡️छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ में 83 सीटों के परिणाम घोषित, 49 सीटों पर बीजेपी जीती,5 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने अबतक 33 सीटें जीती,2 सीटों पर आगे.

➡️मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश में 192 सीटों के परिणाम घोषित, 144 सीटों पर बीजेपी जीती,21 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने अबतक 47 सीटें जीती,17 सीटों पर आगे.

➡️तेलंगाना- तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, तेलंगाना में 116 सीटों के परिणाम घोषित, तेलंगाना में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की, BRS 37 सीटों पर जीती,2 सीटों पर आगे, तेलंगाना में बीजेपी 8,CPI ने  1 सीट जीती, AIMIM ने 6 सीटें जीते, 1 सीट पर आगे.

➡️दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में PM नरेंद्र मोदी का संबोधन,आज की जीत ऐतिहासिक जीत है- पीएम मोदी ,आज विकसित भारत की आह्वाहन की जीत है-PM , सभी मतदाताओं को मंच से नमन करता हूं- PM, ये ईमानदारी, पारदर्शिता की जीत है- पीएम,अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है- पीएम ,तेलंगाना में भी बीजेपी को समर्थन मिला-PM ,मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं- पीएम मोदी ,मेरे लिए 4 जातियां सबसे बड़ी जातियां- पीएम ,मेरे लिए देश में सिर्फ 4 जातिया हैं- पीएम ,देश को जातियों में बांटने की कोशिश हुई-पीएम ,आज हर गरीब कह रहा है वो खुद जीता है- PM , हर महिला, युवा इसे अपनी जीत समझता हैं-PM, मैं देश की नारी शक्ति का अभिनंदन करता हूं-PM.

➡️वाराणसी – सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में हुई तब्दीली, एक दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी पहुंचेंगे अखिलेश यादव, सुबह 11:15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अखिलेश यादव, सड़क मार्ग से मुरदहा जायेंगे अखिलेश यादव, नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे , नेशनल इक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं शशि प्रताप सिंह, दोपहर 12:30 बजे आयर बाजार पहुंचेंगे अखिलेश यादव, 12 दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे , 1:30 बजे चौबेपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव, शादी कार्यक्रम में शामिल होंगे अखिलेश यादव, दोपहर 2:15 बजे सौरभ यादव के घर जायेंगे , पिछले दिनों पीट-पीटकर हुई थी सौरभ यादव की हत्या, शोक प्रकट करने सौरभ के घर जायेंगे अखिलेश यादव, 2:45 पर सपा के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के घर जायेंगे , 3 बजे काजी सराय में सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे , 4 बजे नंदापुर लालचंद यादव के घर जायेंगे अखिलेश यादव, शाम 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

➡️कानपुर- कानपुर पुलिस ने दर्ज की चोरी की FIR ,इलाहाबाद HC ने कानपुर कमिश्नर को किया था तबल , 7 दिसम्बर को कानपुर कमिश्नर को किया था तलब,कमिश्नर के तलब होने के बाद जागी कानपुर पुलिस ,3 महीने बाद दर्ज हुई चोरी की एफआईआर ,कानपुर कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं दर्ज की थी FIR , भारत समाचार के पास FIR की कॉपी मौजूद.

➡️राजस्थान- राजस्थान में 199 सीटों के परिणाम घोषित, राजस्थान में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत, राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की, 69 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की3 , BAP, 2 BSP और RLD की 1 सीट पर जीत, राजस्थान में 8 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीतें, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 1 सीट जीती

➡️संभल- तेज रफ़्तार डंपर ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंदा, 1 बाइक सवार की मौके पर ही मौत, दूसरा घायल, गंभीर घायल को किया गया जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई क़े पंवासा और अतरासी क़े बीच की घटना

Related Articles

Back to top button