उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………09.09.22

शेखर न्यूज़ पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें………09.09.22

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में लगाए जाएंगे 75 हेल्थ ATM, स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जाएंगे 75 हेल्थ ATM, घनी आबादी के बीच में लगाए जाएंगे हेल्थ ATM, लोगों को हेल्थ सुविधाएं बेहतर देने का है मकसद, 2 अक्टूबर से लखनऊ में हेल्थ ATM किए जाएंगे शुरू, प्रतिदिन दी जाने वाली दवाएं भी हेल्थ ATM में रखी जाएंगी, डेमो के तौर पर राजाजीपुरम,PGI,तेलीबाग में लगेंगे हेल्थ ATM, सदर,पारा,चंदन नगर में भी हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे,दो अक्टूबर को सभी 75 ATM का उद्घाटन किया जाएगा,ब्लड जांच, ईसीजी, बीपी,पल्स नापने की सुविधा मिलेगा,पीजीआइ के डॉक्टर से लाइव बात भी हो सकेगी.

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, अखिलेश,मुलायम नहीं चाहते कि कोई पिछड़ा पैदा हो- राजभर, मैंने टिकट मांगा,मुझको टिकट नहीं दिया – राजभर, ‘अखिलेश सामाजिक न्याय समिति पर नहीं बोल सकते’, सपा के नवरत्न मेरी पार्टी खत्म करने में लगे हैं- राजभर, सपा का पूर्वांचल में खाता खुलने की उम्मीद नहीं- राजभर, पार्टी छोड़ रहे लोग एमएलसी बनना चाहते हैं – राजभर, अखिलेश MLC बना रहे हैं तो जाओ आप लोग – राजभर, राजभर पैदा होने से अखिलेश को ज्यादा दिक्कत- राजभर, मायावती आरक्षण पर ट्वीट क्यों नहीं करतीं – राजभर, क्यों मायावती आरक्षण पर चर्चा नहीं करती हैं – राजभर.

➡लखनऊ- मड़ियांव में अखिलेश वर्मा की हत्या का खुलासा, अवैध संबंधों में पत्नी नेहा ने पति की हत्या कराई, प्रेमी राहुल गिरी से पति अखिलेश की हत्या कराई, बाइक से रौंदकर अखिलेश की निर्मम हत्या की थी, राहुल गिरी, पत्नी नेहा को पुलिस ने अरेस्ट किया, पहले पति का गला घोटा था फिर बाइक से रौंदा था, एक अन्य आरोपी कौशल की तलाश में लगी पुलिस, 6 सितंबर को हत्याकर फेंका गया था अखिलेश का शव.

➡लखनऊ- रॉकलैंड अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, रॉकलैंड अस्पताल के ICU में मिले एक्सपायर्ड इंजेक्शन, जांच टीम को ICU में मिले एक्सपायर्ड इंजेक्शन, बच्चे की मौत के बाद जांच करने पहुंची थी टीम, अस्पताल संचालक को नोटिस,24 घंटे में मांगा जवाब, रॉकलैंड हॉस्पिटल में 24 घंटे खड़े रहते हैं बाउंसर, गुंडई के बल पर मरीजों से मांगे जाते मनमाने रूपए, शिकायत पर बाउंसर तीमारदारों की करते हैं पिटाई।

➡लखनऊ- मदरसा सर्वे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, मदरसों की बेहतरी के लिए सर्वे करा रही सरकार-चौधरी, जो खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिए सर्वे हो रहा-चौधरी, सर्वे कराने की मंशा केवल मदरसों की बेहतरी के लिए है, सपा-बसपा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं-भूपेंद्र चौधरी, स्वाभाविक रूप से सपा-बसपा हमारे विरोधी हैं–भूपेंद्र चौधरी, पिछले चुनाव में दोनों गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़े थे।

➡लखनऊ- राजधानी में होटल संचालन के लिए नया खेल शुरू, आवासीय इलाके में बड़े पैमाने पर होटल संचालित, किसी को भनक ना लगे इसलिए बोर्ड भी हटाए गए, आबादी क्षेत्र में मानकों के विपरीत होटल चल रहे, बिजली विभाग की आखों में भी झोंकी जा रही धूल, आवासीय कनेक्शन लेकर कमर्शियल चल रही गतिविधियां।

➡लखनऊ- यूपी कैडर के दो IPS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, दो आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे, 2004 बैच के IPS लव कुमार को मिली एनओसी, 2013 बैच के IPS अनुराग वत्स को भी मिली NOC.

➡गाजीपुर- मुख्यमंत्री योगी का जिलों में ताबड़तोड़ दौरा, जौनपुर के बाद गाजीपुर में मुख्यमंत्री योगी, बाबू राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण, गाजीपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विरासत का सम्मान करना जरूरी- सीएम योगी, पीएम मोदी का सपना साकार हो रहा- सीएम, गाजीपुर का अतीत गौरवशाली- सीएम योगी, आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश- सीएम, हमें विरासत को सहेजना होगा- सीएम योगी, भारत को विकसित भारत बनाना है- सीएम, हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा-CM

➡फर्रुखाबाद- स्कूली छात्रों का बाल श्रम करते हुए वीडियो वायरल, स्कूल की ड्रेस में बाल श्रम करते नजर आ रहे छात्र, मासूम गेहूं की बोरी को सिर पर रखे आ रहा नजर, जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो, राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महेशपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡बुलंदशहर- क्लासरूम में बैठे आधा दर्जन बच्चे अचानक हुए बेहोश, बच्चों के बेहोश होने से स्कूल में मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजे गए बच्चे, पिछले कई दिन से अचानक बेहोश हो रहे हैं बच्चे, ज़हरीली गैस मानी जा रही है बेहोश होने का कारण, सिकंदराबाद के गोपालपुर में स्थित विद्यालय का मामला।

➡मथुरा- वृंदावन के पर्यटन सुविधा केंद्र पहुंचे अवनीश अवस्थी, सेवानिवृत आईएएस अवनीश अवस्थी पहुंचे टीएफसी, टीएफसी के सभागार में बैठक कर रहे अवनीश अवस्थी, पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम भी साथ मौजूद हैं, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त,एडीएम वित्त भी मौजूद।

➡नोएडा- मुआवजे की मांग को लेकर बिजली घर पर हंगामा, कल बिजली खम्बे पर बिजली कर्मी की हुई थी मौत, मृतक को 15 लाख के मुआवजे की कर रहे मांग, बिजली विभाग की लापरवाही से गई कर्मी की जान, सैकड़ों लोग सेक्टर 20 बिजली घर पर कर रहे प्रदर्शन, सेक्टर 10 में बिजली का काम करते हुए हुई थी घटना।

➡महोबा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, 2024 से पहले विपक्ष पार्टियां एक होने का कर रही प्रयास- केशव, जिनकी हैसियत मोदी जी के बिना दो सांसद जीतने की नहीं थी- केशव, नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं- केशव, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं- केशव, लेकिन बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ो यात्रा निकाल रहे- केशव, बोरियां भरकर नोट निकल रहे हैं वो जनता के हैं- केशव.

➡आगरा- तेल माफिया मनोज गोयल पर कार्रवाई तेज, तेल माफिया मनोज गोयल की संपत्तियों की जांच, तेल माफिया के होटल में फायर की NOC नहीं, अवैध तरीके से संचालित हो रहा मनोज का होटल, भारत समाचार पर खबर चली,होटल पहुंचे अफसर, तेल माफिया मनोज का होटल खाली कराया गया, प्रशासन की टीम देखकर होटल का स्टाफ भाग गया, आगरा में छत्ता थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी में होटल.

➡मऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर को तगड़ा झटका,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बगावत के सुर,सुभासपा के उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने छोड़ी पार्टी,महेंद्र राजभर ने अपने समर्थकों के साथ छोड़ी पार्टी,महेंद्र राजभर के बाद अरविंद राजभर ने भी पार्टी छोड़ी,45 पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा,परिवारवाद और उपेक्षा करने का लगाया आरोप।

➡झांसी- रक्सा थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश का हुआ खुलासा,मृतक मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया गया, पुलिस ने मृतक के साथियों को गिरफ्तार किया, एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को इनाम दिया, एसएसपी ने 25 हजार का इनाम दिया.

➡जौनपुर- भ्रष्टाचारियों को योगी की खुली चेतावनी,जब्त करेंगे 7 पीढ़ी की कमाई-सीएम योगी,सीएम का नया संकल्प ‘भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश,दंगा मुक्त यूपी के बाद ‘भ्रष्टाचार मुक्त यूपी’,पिछली सरकार की जीन में था भ्रष्टाचार- CM,पहले तय होता था हर काम का दाम- CM,विदेश तक पहुंचेगी जौनपुर की इत्र-इमरती की सुगंध-मिठास-CM।

➡जौनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, भ्रष्टाचार पिछली सरकारों की जींस का हिस्सा था-CM, अपने लिए,खानदान के लिए भ्रष्टाचार पैदा करते थे-CM, भ्रष्टाचारी कोई भी होगा उसकी संपत्ति कुर्क करेंगे- CM, ‘भ्रष्टाचारियों की संपत्ति का उपयोग गरीबों के लिए करेंगे’.

➡ग्रेटर नोएडा- पालतू कुत्तों की वजह से झगड़े नहीं हो रहे कम,पालतू डॉग ओनर ने महिला को दी भद्दी गालियां, सर्विस लिफ्ट इस्तेमाल करने को कहने पर दी गालियां,युवक पर पूर्व में भी दर्ज हो चुका है मुकदमा,थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर 151 का मामला।

➡कानपुर देहात- प्राथमिक विद्यालय में हो रही प्रार्थना का वीडियो वायरल, विद्यालय में हो रही अजब-गजब प्रार्थना का वीडियो वायरल.बच्चों को प्रार्थना करने का सिखाया गया अलग फार्मूला. बच्चे, अध्यापकों का हाथ बांधकर प्रार्थना करने का वीडियो वायरल, अमरौधा ब्लॉक क्षेत्र के गांव चादापुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡मैनपुरी- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे,नहीं है अस्पताल में दवाइयों की कमी- बृजेश पाठक,पिछली सरकारों ने नहीं बनाई थी मेडिकल कॉलेज- बृजेश पाठक,डीएम, सीएमएस के आदेश पर होगी चिकित्सकों की भर्ती- बृजेश पाठक,ओपीडी में 11 से 2 बजे तक 5 स्वास्थ्य अधिकारी मरीजों को देखेंगे- बृजेश पाठक।

➡हरदोई- बच्चों के विवाद के बीच में हुई मारपीट,साले और बहनोई के बीच में हुई मारपीट,दबंग बहनोई ने गुस्से में साले की काटी नाक,नाक कटने से युवक की हालत हुई गंभीर,साले ने बहनोई के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,शाहबाद क्षेत्र के मोहल्ला मौलागंज का मामला।

➡हरदोई- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार मासूम की मौत, बाइक सवार भाभी, देवर गंभीर रूप से घायल, घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पुलिस ने मासूम बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लोनार कोतवाली क्षेत्र के बरसोहिया गांव की घटना।

➡उन्नाव- सिटी मजिस्ट्रेट ने ओवरलोड के खिलाफ चलाया अभियान, एआरटीओ के साथ कोतवाली पुलिस रही मौजूद, जाजमऊ से गदनखेड़ा तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, गलत तरीके से हाइवे के किनारे खड़े 27 वाहनों को सीज किया।

➡प्रयागराज- प्रयागराज पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के लिए एडवाइजरी जारी, लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की, सोशल मीडिया की खबरों को नजरंदाज करने की अपील, बच्चा चोरी की भ्रामक खबरें फैलाने पर होगी कार्रवाई।

➡संभल- राजस्व टीम ने अवैध खनन पर मारा छापा, मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने की सीज, वाहन छोड़ने को लेकर टीम पर बनाया जा रहा दबाब, बिना परमिशन के किया जा रहा था अवैध खनन, बहजोई थाना क्षेत्र के गांव विचौला का मामला.

➡ललितपुर- 2 युवकों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत,गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई मौत,लोगों ने तालाब से दोनों शव को निकाला बाहर,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली क्षेत्र पटोराकलां तालाब का मामला।

➡ललितपुर- नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात,गांव के ही 2 लोगो पर लगाया रेप का आरोप,,पुलिस ने नहीं की आरोपियों पर कोई कार्रवाई,पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,ललितपुर के थाना वार क्षेत्र का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- भोजन माताओं का ब्लॉक में प्रदर्शन, 8 माह से वेतन ना मिलने से है गुस्सा, वेतन की मांग पर हुआ धरना प्रदर्शन, धरने में पूर्व मंत्री योगराज सिंह पहुंचे, DM कार्यालय पर धरने की चेतावनी, मोरना ब्लॉक में धरना प्रदर्शन जारी।

➡बदायूं- सीओ सिटी ने अजंता होटल में की छापेमारी, वेश्यावृत्ति के धंधे का किया भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लड़कियां और 6 लड़के पकड़े, कई महीनों से चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, शहर के रोडवेज चौकी के अजन्ता होटल का मामला।

➡प्रयागराज- लूट करने वाले गैंग के खिलाफ गैंगस्टर के तहत केस दर्ज, प्रतापगढ़ के रूबान अहमद गिरोह के खिलाफ केस दर्ज, शिवकुटी पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुटी.

➡सीतापुर- चिल्ड्रेन वार्ड में एक हफ्ते में हुई 20 बच्चों की मौत,डेंगू मलेरिया से पीड़ित बच्चों की हुई मौत,डॉक्टर, स्टाफ नर्स की कमी से मरीजों को हो रही मौतें,जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को नहीं मिल रहा बेड।

➡ललितपुर- अवैध कब्जा कर बनाये गए मकानों पर चला बुल्डोजर, ग्राम सभा की जमीन पर बने मकानों पर चला बुल्डोजर, कुछ दिनों पूर्व कब्जा हटाने के लिए दिए गए थे नोटिस, एसडीएम तालबेहट के नेतृत्व में चलाया गया अभियान, कोतवाली तालबेहट के ग्राम ककडारी में गिराए गए मकान.

➡आगरा- धार्मिक मेले के नाम पर अश्लील डांस, अजय हुड्डा के कार्यक्रम को देखने पहुंची थी भीड़, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, मेला कमेटी ने कार्यक्रम का कराया आयोजन, धार्मिक मेले के नाम पर ली गई थी परमिशन, बाह के जरार गांव का मामला.

➡फिरोजाबाद – डिप्टी सीएम बृजेश पाठक फिरोजाबाद पहुंचे , पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किया गया स्वागत, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर रहे मौजूद, डिप्टी सीएम अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, सपा छोड़कर कई नेता भाजपा में होंगे शामिल , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नेताओं को दिलाएंगे सदस्यता.

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी के मौत का मामला , आरोपी आनंद गिरी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, स्वामी आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी की खारिज, आनंद गिरी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं- कोर्ट , 7 सितंबर को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया था.

➡आगरा- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के कार्यक्रम में बदलाव, कल दोपहर 3.30 बजे आगरा पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक, जनप्रतिनिधियों,पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक, कल 4.30 बजे योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, कल शाम 7 बजे मथुरा के लिए रवाना होंगे ब्रजेश पाठक.

➡शाहजहांपुर- आधा दर्जन से ज्यादा बंदरों की मौत हुई, अलग-अलग जगहों पर मिले बंदरों के शव, बंदरों को जहर दिए जाने की जताई गई आशंका, बंदरों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ग्रामीणों ने कई बंदरों का किया अंतिम संस्कार, बीसलपुर रोड पर नहर कोठी के पास का मामला.

➡अयोध्या- अयोध्या में उप निदेशक कृषि पर उत्पीड़न का आरोप, संविदा कर्मी अजीत सिंह की मौत मामले में लीपापोती, पत्नी ने उप निदेशक संजय त्रिपाठी पर लगाए थे आरोप, बीमारी के बावजूद अजीत से जबरिया ड्यूटी करा रहे थे, उप निदेशक संजय त्रिपाठी पर कृषि विभाग ने कार्रवाई नहीं की, 18 अगस्त को हुई मौत मामले में FIR दर्ज नहीं की गई, कृषि मंत्री का करीबी है उप निदेशक संजय त्रिपाठी, बस्ती में भ्रष्टाचार के आरोपों में लिप्त पाए गए थे संजय.

➡रायबरेली- बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई की गई, पुलिस की मौजूदगी में युवक की जमकर पिटाई, दबंगों ने गांधी चौराहे से कोतवाली तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद,पुलिस बनी मूकदर्शक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे की घटना.

➡बरेली- नवनीत अग्रवाल के अवैध टावर पर चला बुलडोजर, आम आदमी पार्टी के नेता हैं नवनीत अग्रवाल, राधेश्याम एनक्लेव नाम से बना हुआ है टावर, 4 मंजिला टावर को गिराने का काम जारी, बारादरी थाना क्षेत्र के खुर्रम गौटिया का मामला.

➡कानपुर – काकादेव क्षेत्र मे दबंगों ने युवक को दी तालिबानी सजा, निर्वस्त्र कर बेरहमी से दबंगों ने युवक को पीटा, दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में किया वायरल.

➡रुड़की- शराब पीने के दौरान युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश, रुड़की के झबरेड़ा इलाके का मामला.

➡वाराणसी- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पेड़ पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र का मामला।

➡श्रावस्ती- डिप्टी CM के निरीक्षण के दौरान मिली थी खामियां, भारत समचार की खबर का CMO ने लिया संज्ञान, इकौना CHC में बिजली के बिखरे तारों को करवाया कवर।

➡प्रतापगढ़- जिला न्यायालय में लगी भीषण आग, आग लगने से न्यायालय में अफरा-तफरी, शार्ट सर्किट से न्यायालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.

➡बिजनौर- संदिग्ध हालत में ट्रेन के आगे कूदी शिक्षामित्र, हादसे में शिक्षामित्र की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदपुर क्षेत्र के गांव हरपुर रेलवे ट्रेक की घटना.

➡बदायूं- छत से गिरकर युवक की मौत, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, सिविल लाइंस इलाके के महाराजनगर का मामला.

➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम में बदलाव, डिप्टी सीएम 3.30 बजे फिरोजाबाद पहुंचेंगे, 6 बजे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, डिप्टी सीएम कल होंगे आगरा के लिए रवाना.

➡बिजनौर- मादा तेंदुआ का गन्ने के खेत में मिला शव, तेंदुए के आतंक से ग्रामीण थे परेशान, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बिजनौर के हीमपुर थाना क्षेत्र की घटना।

➡सितारगंज- सितारगंज केंद्रीय कारागार में मिले मोबाइल,चार्जर, कारागार में खुदाई के दौरान मिले 60 मोबाइल,चार्जर, जेल अधीक्षक ने शक होने पर जांच टीम गठन की थी, गठित टीम ने रात 11 बजे बैरकों की चेकिंग गई थी, कारागार के मैदान की खुदाई के दौरान की बरामदगी, खुदाई में 60 मोबाइल फोन चार्जर और बैटरी बरामद, जेल अधीक्षक ने कोतवाली सितारगंज में सौंपी तहरीर.

➡कोटद्वार- सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग में समोजित करने का विरोध, 182 सफाई कर्मियों के समायोजित करने के फैसले का विरोध, फैसले के खिलाफ सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतर आए, नगर निगम के मोहल्ला स्वच्छता समिति के 182 सफाई कर्मी, शहर की सड़कों, चौराहों पर कूड़ा डालकर विरोध जताया, मेयर के घर के बाहर भी कूड़ा डालकर आक्रोश व्यक्त किया.

➡श्रीनगर- कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी पहुंचे गढ़वाल, कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र का भव्य स्वागत किया, राजेंद्र ने BJP सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, भर्ती घोटालों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार के घोटाले की CBI जांच करवानी चाहिए, सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खोलती हुई दिख रही।

➡डोईवाला- पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली, नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, नशे के दुष्प्रभावों से लोगों को कराया गया अवगत, नशे के विरुद्ध पुलिस का साथ देने की अपील की गई।

➡कुशीनगर- प्रेमी के घर पर धरने पर बैठी प्रेमिका, प्रेमी युवक से शादी करने पर अड़ी युवती, युवक पर अवैध संबंध बनाने का आरोप, 2 साल से शादी का झांसा देने का आरोप, मौके से फरार है प्रेमी युवक, पटहरेवा थाने के बनकटा गांव का मामला.

ग्रेटर नोएडा- कूड़ा डालने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, बेखौफ दबंगों ने धारदार हथियारों से किया हमला, मारपीट में कई लोग हुए गंभीर घायल, गरीब रेडी वाले को दबंगों ने जमकर पीटा, दबंगों ने पीड़ित के घर के आगे डाला था कूड़ा, ग्रेटर नोएडा के कस्बा दादरी का मामला.

➡रुड़की- उपखंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, समाज में भ्रामक सूचना फैलाने पर मुकदमा दर्ज, सोशल मीडिया पर लेटर हुआ था वायरल, मंगलौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

➡चमोली- UKSSSC भर्ती घोटाले का मामला, घोटाले को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश, युवाओं ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग.

➡रुड़की- दो युवकों ने एक युवक की लाठी-डंडों से की पिटाई, घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सीएम का बयान, सबकी राय को लेकर ही ये कानून बनाया जाएगा, सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी, कमेटी ने एक पोर्टल को लांच करके काम शुरू कर दिया, कमेटी जनजातीय इलाकों में भी लोगों से सुझाव लेगी.

➡रुड़की- शराब पीने के दौरान युवक की हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश, रुड़की के झबरेड़ा इलाके का मामला।

➡रुड़की- रुड़की पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अफवाह फैलाने वालों को पुलिस कर रही थी चिन्हित, रूडकी एसपी देहात ने दी जानकारी.

➡दिल्ली- पूजा स्थल कानून को लेकर अश्वनी उपाध्याय का बयान,SC के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय का बयान, यह कानून कहीं से भी एकता के अधिकार को दर्शाता नहीं, यह कानून दूसरे धर्म की विरासत के लिए बड़ा संकट है,11 अक्टूबर को भी इस मामले से सुनवाई होगी-उपाध्याय,उससे पहले सभी पक्षों को अपना जवाब दाखिल करना होगा ।

➡दिल्ली- प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट को लेकर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई जारी, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने रखी अपनी दलील, ज्ञानवापी केस का भी विष्णु जैन ने किया जिक्र, जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही सुनवाई, सुब्रह्मण्यम स्वामी रख रहे हैं अपनी दलील.

➡दिल्ली- पिता को लीवर डोनेट करने का मामला, यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की नोटिस, यूपी के 17 साल के लड़के ने लगाई थी गुहार, पिता को लीवर दान के लिए लगाई थी गुहार, पिता की हालत गंभीर होने पर बेटे ने लिया फैसला, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया आदेश, मामले में 12 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, यूपी स्वास्थ विभाग के अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहें, डोनेशन के पहले युवक की जांच के भी दिए आदेश।

➡दिल्ली- पत्रकार सिद्दीक कप्पन को जमानत, सीजेआई ने कप्पन को जमानत दी, हाथरस मामले में जेल में हैं पत्रकार कप्पन, काफी देर चली बहस के बाद CJI ने आदेश दिया, सिद्दीक कप्पन केरल के पत्रकार हैं, यूपी पुलिस ने हाथरस में दंगा भड़काने की आशंका में अरेस्ट किया था, अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किए गए थे कप्पन।

➡दिल्ली- प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट को लेकर सुनवाई, SC में प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट पर सुनवाई, सुनवाई के बाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 11 अक्टूबर तक सभी पक्षों को जवाब देने का आदेश, मामले से जुड़े सभी पक्षों को जवाब देने का आदेश.

➡दिल्ली- आजाद मार्केट में बिल्डिंग गिरने से हादसा, आजाद मार्केट में 4 मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबकर कई मजदूर घायल हुए, राहत और बचाव की टीम मौके पर मौजूद, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती.

➡दिल्ली- प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट को लेकर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में मामले पर सुनवाई शुरू हुई, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन रख रहे अपनी दलील, सुब्रह्मण्यम स्वामी, अश्वनी उपाध्याय भी मौजूद।

➡कन्याकुमारी- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का तीसरा दिन आज, हर किसी के मत का स्वागत- राहुल गांधी, सबके अपने-अपने विचार हैं- राहुल गांधी, हमारी यात्रा जनता से जुड़ने की है- राहुल, BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ यात्रा-राहुल।


Related Articles

Back to top button