WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

आज दिनांक 15 मार्च हिंदी भवन गाजियाबाद में राजा हसन खां मेवाती के 496 शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी सभा का आयोजन किया गया

गाजियाबाद :- आज दिनांक 15 मार्च हिंदी भवन गाजियाबाद में राजा हसन खां मेवाती के 496 शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर लोहा विक्रेता मंडल के गाजियाबाद अध्यक्ष द्वारा राजा हसन खा मेवाती के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं तमाम युवा वक्ताओं के द्वारा भी वक्तव्य पेश करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर गाजियाबाद बार एसोसिएशन (रजि0) उपाध्यक्ष श्री आर के पांडे की गरिमामई उपस्थिति रही उन्होंने अपने उद्बोधन में राजा हसन खा मेवाती पर अपना मत रखा उन्हें एक सच्चे राष्ट्रभक्त एवं देशभक्त के रूप में याद किया और उन्होंने उनके द्वारा दिए हुए बलिदान के लिए युवाओं का आवाहन किया कि वह इसी तरह इतिहास को याद रखें और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उत्तर प्रदेश सरकार के नुमाइंदे सरकार के अल्पसंख्यक सदस्य से सरकार के द्वारा सहायता करने के लिए मांग भी किया जिसका श्रद्धांजलि सभा में पधारे अल्पसंख्यक श्री द्वारा उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए शासन से सिफारिश के लिए आश्वासन दिया
राजा हसन खान मेवाती बाबर के विरुद्ध युद्ध में इब्राहिम लोदी के साथ व राणा सांगा के साथ मिलकर युद्ध करते हुए विदेशी आक्रांता बाबर को कड़ी टक्कर देने वाले महान देशभक्त योद्धा रहे
इस प्रोग्राम में इस सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे


मुख्य अतिथि
उदय माहुरकर केंद्रीय सूचना आयुक्त,भारत सरकार
कार्यक्रम अध्यक्ष
न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन चेयरमेन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग
भारत सरकार


  • विशिष्ट अतिथि
    सम्मान अफरोज खान सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग,
    सम्मानित अतिथि
    मौलाना याकूब बुलंदशहरी चेयरमैन ऑल इंडिया दीनी मदारिस बोर्ड
    कथा व्यास नवनीत प्रिय दास
    महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद पशुपति पीठाधीश्वर श्री चित्रगुप्त पीठ मुख्य रूप से
    उपस्थित होकर महान देशभक्त शहीद को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूचना आयुक्त भारत सरकार उदय माहूरकर ने संबोधित करते हुए कहा की अल्पसंख्यक सभी कट्टर नहीं होते उनमें कुछ ऐसे व्यक्ति हैं जो कट्टरता की बात करते हैं बाकी तमाम मुस्लिम समाज राष्ट्रहित में काम कर रहा है उन्होंने यह भी कहा जो वह इस पक्ष में है जो दिल्ली में कई ऐसे बादशाहों के नाम से रोड हैं उनको हटाकर जो मुस्लिम देशभक्त रहे हैं उनके नामों से मार्ग होने चाहिए इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग भारत सरकार के चेयरमैन न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यकों को किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं भी खुद एक अल्पसंख्यक हूं चाहे जैन हूं चाहे सिख हो या इसाई किसी भी अल्पसंख्यक को डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जो मुसलमानों में पसमांदा लोग हैं उनके लिए केंद्र सरकार कार्यक्रम बनाना चाहती है उनको फायदा पहुंचाना चाहती है और ऑल इंडिया दीनी मदारिस बोर्ड चेयरमैन मौलाना याकूब बुलंदशहरी अपने संबोधन में कहा कि हमें मुल्क की तरक्की में साथ साथ चलते हुए काम करना होगा तब यह मुल्क दूसरे मुल्कों की फेहरिस्त में दूसरे मुल्कों जो तरक्की कर चुके हैं हमारा मुल्क भी उस फेहरिस्त में शरीक होगा यह हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है
कथा व्यास नवनीत प्रिय दास महाराज ने रसखान का एक सुंदर भजन गाया जिस पर हिंदूओं के साथ-साथ मुस्लिमों ने भी करतल ध्वनि करते हुए भजन का आनंद लिया


महामंडलेश्वर श्री सच्चिदानंद पशुपति महाराज ने शहीद राजा हसन खान मेवाती के बलिदान को नमन करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए आयोजन का सफल संचालन चौधरी इरफान खान एडवोकेट व एड मुजाहिद चौधरी ने किया
राजा हसन खान मेवाती ट्रस्ट के अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद कय्यूम ख़ान ने उपस्थित विशेष जनों के गणमान्य जन का आभार व्यक्त किया
गेल निदेशक अधिवक्ता संजय कश्यप को मंच द्वारा सम्मानित किया गया
संदीप त्यागी रसम ने
हैप्पी रिवर कमेटी की पूरी टीम के साथ जल प्रबंधन और जल प्रदूषण के विषय पर प्रदर्शनी लगाकर विशिष्ट जनों सहित जम सामान्य को जागरुक करते हुए बहुत सुंदर प्रदर्शनी लगाई
प्रदर्शनी में एडवोकेट दीपचंद चांवरिया ने सराहनीय भूमिका निभाई
सम्मान अफरोज ने अपने संबोधन में शहीद हसन खां मेवाती ट्रस्ट के मोहम्मद कयूम खान को आयोजन के लिए ढेरों बधाइयां दी और ऐसे आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ट्रस्ट के साथ सदैव खड़ा है ऐसा आश्वासन दिया
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय, डा ओपी अग्रवाल,ज्ञानेंद्र सिंह, चौधरी मंगल सिंह,रमेश मंगल योग शिक्षक, त्रिलोकी सिंह, प्रवीण बत्रा, शारदा सिंह एडवोकेट, संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, रामअवतार सिंह, इरफान मेवाती,सिराज मेवाती,सतेंद्र सिंह राघव, संजय चौहान,सरदार चरणजीत सिंह,साजिद चौधरी डाक्टर नदीम अहमद, डाक्टर जहीर खान, हिमांशु चौधरी पार्षद,वीरेंद्र कंडेरा,तसबर खा बरेली,सीनू प्रधान,फईमुद्दीन मेवाती,नईम मेवाती,चौधरी इरफ़ान खान एडवोकेट,मोहम्मद आसिफ मेवाती,फखरूद्दीन कोटिया,प्यारे चौधरी,राहुल सागर,फखरूद्दीन सदर साहब,
आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

शहीद राजा हसन खां मेवाती ट्रस्ट की तरफ से
मोहम्मद कय्यूम खां
संदीप त्यागी रसम की उपस्थिति गरिमामई रही जिससे कार्यक्रम बहुत सफल रहा

Shekhar News

Related Articles

Back to top button