WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगोंडा

सूचना विभाग गोंडा

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया है कि उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन ऋण योजनान्तर्गत मार्जिन मनी, शैक्षिक ऋण, टर्मलोन ऋण और ब्याज रहित ऋण योजना के अन्तर्गत जनपद गोण्डा के अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के लाभार्थियों को वर्ष 2020-21 में जनपद के 50 लाभार्थियों को ऋण ऑनलाइन उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा खाते में सीधे हस्तान्तरित किया गया था।

इस के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार ऐसे ऋण धारक जिन्होंने वर्ष 2020-21 में प्राप्त किया है वे बैंक ऑफ बडौदा, शाखा लखनऊ में संचालित खाता ऋण संख्या-00500100017608 IFSC Code- BARBOVJHAZR में तथा वर्ष 2020 के पहले ऋण धारकों द्वारा ऋण प्राप्त किया है वे निगम के मुख्यालय के बचत खाता संख्या-8700100003695 IFSC Code- BARBONAEHIX बैंक ऑफ बडौदा नरही लखनऊ में दिनांक 20.03.2023 तक ऋण धनराशि जमा कर भुगतान रसीद की छायाप्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, गोण्डा कार्यालय में जमा कर दें। ऋण धारक अपनी सुविधानुसार बकाये की धनराशि कार्यालय में भी जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button