उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……18.08.22

शेखर न्यूज़ पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें……18.08.22

➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले रद्द,डेढ़ दर्जन से अधिक डॉक्टरों के तबादले रद्द या संशोधित,महानिदेशालय स्तर से हुए तबादले पहले ही हो चुके निरस्त,लखनऊ के कई विशेषज्ञों के तबादले भी निरस्त किए गए,नए स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश मिले,वरिष्ठ परामर्शदाता संजय जैन का कन्नौज ट्रांसफर निरस्त,CMS लोकबंधु अजय शंकर त्रिपाठी का भदोही तबादला रद्द,सिविल के CMS डॉ शिवराज सिंह का कन्नौज तबादला रद्द।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,यूपी रोडवेज की बसों का खस्ताहाल – अखिलेश,खस्ताहाल बसों की हालत सरकार जैसी- अखिलेश,डबल इंजन सरकार विकास नहीं कर पा रही- अखिलेश,रोडवेज के यात्री बसों को धक्का लगा रहे हैं- अखिलेश,‘धक्का लगाने के नाम पर डिस्काउंट मिलना चाहिए’।

➡लखनऊ- अमूल,मदर डेयरी के बाद पराग ने दूध के दाम बढ़ाए,पराग मिल्क ने 2 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए,अब पराग गोल्ड 59 रुपए की जगह 61 रुपए में मिलेगा,पराग टोंड 49 रुपए की जगह 51 रुपए/लीटर मिलेगा,20 अगस्त से बढ़े दाम पर लोगों को मिलेगा पराग मिल्क।

➡लखनऊ- आशियाना में तिरंगा यात्रा में बवाल का मामला,लापरवाह 2 दारोगा लाइन हाजिर किए गए,किला चौकी इंचार्ज,बंगला बाजार चौकी इंचार्ज पर एक्शन,रंजीत पाठक और ऋषिकेश राय लाइन हाजिर किए गए,मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

➡ग्रेटर नोएडा- हाई राइज सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग,27 फ्लोर पर स्थित फ्लैट में लगी भीषण आग,आग लगने से सोसाइटी में मची अफरा-तफरी,आग लगने के दौरान फ्लैट में मौजूद थे परिवार के लोग,सुरक्षाकर्मियों ने सभी लोगों की बचाई जान,आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, बिसरख थाने के गौर सौंदर्यम सोसाइटी की घटना।

➡मेरठ- लालकुर्ती थानेदार के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश,एसीजेएम कोर्ट ने एसएसपी को केस दर्ज करने को कहा,थानेदार ने बलात्कार पीड़िता की FIR दर्ज नहीं की थी,रिपोर्ट करने के बजाय पीड़िता को झूठा बताते रहे थानेदार,गैर समुदाय के आरोपी ने पीड़िता से किया था बलात्कार,अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया,लालकुर्ती थानेदार अतर सिंह के खिलाफ मुकदमें के आदेश।

➡मेरठ- त्यागी हॉस्टल के बाहर युवकों की बेरहमी से पिटाई,सड़क से उठाकर युवकों को हॉस्टल के ग्राउंड में पीटा,गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवकों को पीटा,लाठी-डंडों से युवकों को ग्राउंड में डालकर बेरहमी से पीटा,पुलिस ने दबंगों से युवक को बचाकर थाने ले गई,लालकुर्ती थाना क्षेत्र के त्यागी हॉस्टल का मामला।

➡देवरिया- अपात्रों की सूची मुख्यमंत्री आवास योजना में भेजी,BDO और सचिव ने मुख्यमंत्री आवास योजना में भेजी सूची,जांच के दौरान बड़े पैमाने पर जाति को लेकर निकली गड़बड़ी,अनुसूचित जातियों को चिन्हित कर देना था मुख्यमंत्री आवास,सभी मिले जाति प्रमाण पत्र में अपात्र,जिले में 99 मुख्यमंत्री आवास की भेजी गई थी शासन को सूची,भलुअनी ब्लाक में सबसे ज्यादा मिली गड़बड़ी,मामले में BDO और सेक्रेटरी से स्पष्टीकरण तलब।

➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव,फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव,गांव के 2 युवकों पर शव को लटकाने का आरोप,छेड़छाड़ के विरोध के चलते युवकों पर लगा आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना शमशाबाद के समैचीपुर तराई का मामला।

➡गाजीपुर- एक ही मोहल्ले में 15 दिनों के अंदर 4 घरों में चोरी,आज रिटायर्ड फौजी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ,रिटायर्ड फौजी के घर से लाखों की चोरी की वारदात,25 हजार नगदी के साथ 10 लाख की ज्वैलरी चोरी,घर की खिड़की को तोड़कर घटना को दिया अंजाम,सदर कोतवाली इलाके के कैथवलिया मोहल्ले की घटना।

➡बिजनौर- भाजपा पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कराया केस,मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ थाने में दी तहरीर,10 अगस्त को अज्ञात महिला की आई थी वीडियो कॉल,अज्ञात महिला ने अश्लील वीडियो वायरल की दी थी धमकी,पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया,नजीबाबाद क्षेत्र के साहनपुर इलाके का मामला।

➡बस्ती- प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल के तिरंगा फहराने का मामला,गांव के मनबढ़ व्यक्ति ने प्रधानाध्यापक को मारने को दौड़ाया,दबंग आदेश सिंह पर प्रिंसिपल आरती सिंह ने लगाए आरोप,झंडारोहण होने से नाराज था दबंग आदेश कुमार उर्फ रमलू सिंह,स्कूल स्टाफ के सामने प्रिंसिपल को गाली,जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित प्रधानाध्यापक आरती देवी ने पैकोलिया में दी तहरीर,पैकोलिया थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पूरा गौर का मामला।

➡बस्ती- गरीबों के हक पर डाका डाल रहा है कोटेदार,महिलाओं द्वारा राशन न मिलने पर काटा गया हंगामा,ग्रामीण महिलाओं का आरोप 3 माह से नहीं मिला राशन,ग्राम प्रधान ने लगाया मनमानी ढंग से राशन बटाने का आरोप,ग्रामीणों का अंगूठा लगवाकर भी नहीं दिया जाता राशन,दर्जनों कार्डधारकों ने कोटेदार के घर पहुंचकर किया हंगामा,विकासखंड विक्रमजोत के ग्राम सोनवरसा गांव का मामला।

➡ललितपुर- दबंग ने नाई को बेरहमी से लाठियों से पीटा,बाल काटने के बाद पैसा मांगने पर पिटाई,दबंग से नाई को पैसा मांगना पड़ा महंगा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,थाना जखोरा क्षेत्र अंतर्गत बांसी कस्बे का मामला।

➡एटा- महिला ने सिपाही पर लगाया रेप करने का आरोप,सादी का झांसा देकर 2 साल तक रेप करने का आरोप,सिपाही ने महिला का बनाया था असली वीडियो, फोटो,बात ना मानने पर वायरल करने की देता था धमकी,महिला ने सिपाही के खिलाफ दी तहरीर,एटा कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव का मामला।

➡इटावा- रिटायर फौजी ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या,अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को मारी गोली,घटना को अंजाम देकर पति मौके से हुआ फरार,दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पति ने मारी गोली,फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के न्यू तुलसी नगर की घटना।

➡बाराबंकी- विद्युत विभाग के एसडीओ, कर्मचारियों से अभद्रता,बिजली चोरी पकड़ने गई थी विद्युत विभाग की टीम,लोगों ने कर्मचारियों से जमकर गाली-गलौज की,सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में पहुंची थी टीम,कोतवाली बदोसराय के मेलारायगंज गांव का मामला।

➡कौशाम्बी- अनियंत्रित स्कूल बच्चों से भरी वैन और बाइक में टक्कर,बाइक सवार 2 लोग घायल, बाल-बाल बचे बच्चे,कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगई चौराहा का मामला।

➡कौशाम्बी- रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चरवा थाने के चिल्लाशहबाजी गांव का मामला।

➡उत्तराखंड- उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर बदले रुख,राज्य में एक बार फिर मानसून का असर दिखेगा,अगले तीन दिन कई जिलों में बारिश के आसार,कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया,अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

➡देहरादून- यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला,मास्टर माइंड हाकम सिंह रावत के साथ फोटो वायरल,डीजीपी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,अपराधी नेताओं-अधिकारियों के साथ फोटो से नहीं बच सकते-डीजीपी,पुलिस की नजर में ऐसे अपराधियों के लिए जेल है-डीजीपी,मामले में अब तक 18 आरोपितों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

➡देहरादून- कांग्रेस का महंगाई पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम,आज से कांग्रेसी नेता गली,नुक्कड़ पर चर्चा करेंगे,28 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी रैली,उत्तराखंड कांग्रेस के नेता रैली में शामिल होंगे।

➡दिल्ली- भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पर दर्ज होगा केस,दिल्ली HC ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया,दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश,दिल्ली HC ने पुलिस से 3 माह में जांच पूरी करने का निर्देश दिया,हुसैन ने छतरपुर फार्म हाउस में उसके साथ दुष्कर्म किया।

➡दिल्ली- बीएससी ऑप्टोमेट्री के छात्र की मौत का मामला,मौत के बाद चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी,प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वीडियो जारी किया,प्रधानमंत्री, गृह मंत्री के मामले में दखल देने की अपील की,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मामले में दखल देने की अपील की,सभी छात्रों को छात्रावास की सुविधा मिलनी चाहिए।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दिल्ली दौरा,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात,12.30 बजे नड्डा के आवास पहुंचेंगे ब्रजेश पाठक,ब्रजेश पाठक और नड्डा की आज मुलाकात होगी,यूपी के कई अहम मुद्दों पर नड्डा से चर्चा होगी,नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी नड्डा से चर्चा होगी।


Related Articles

Back to top button