➡️लखनऊ- PWD के सरेंडर बजट की जांच में बड़ा खुलासा,PWD के सरेंडर बजट की जांच में बड़ी अनियमितताएं,मंत्री के पत्र के बाद PWD अफसरों में मचा हड़कंप,PWD अफसरों ने बना दिए 295 सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव,मनमाने ढंग से बना दिए 295 सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्ताव,PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने पूछा है चयन का आधार,प्रमुख सचिव,विभागाध्यक्ष से पूछा है चयन का आधार,295 सड़कों में से 176 के प्रस्ताव वित्त समिति को भेजा,176 के प्रस्ताव वित्त समिति को किस आधार पर भेजे गए? ,मानकों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से किया गया चयन,2022-23 का PWD का 33% बजट करना पड़ा है सरेंडर,PWD में 8914 करोड़ सरेंडर होने पर सरकार गंभीर,दोषी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव से जवाब तलब,चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के नोडल अफसर हैं संजय,नोडल अफसर हैं चीफ इंजीनियर संजय कुमार श्रीवास्तव.
➡️लखनऊ- JPNIC के आर्किटेक्ट पर कार्रवाई के निर्देश ,ACS नितिन रमेश गोकर्ण ने LDA वीसी को लिखा पत्र ,LDA वीसी को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिये,आरकॉम कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड की है डिजाइन,इसी कंपनी ने ही तैयार की थी JPNIC की डिजाइन,कंसल्टेंट की वजह से ही बढ़ गई परियोजना की लागत,2022 में कमिश्नर की जांच में आर्किटेक्ट मिला था दोषी,दोषी मिलने के बावजूद LDA ने नहीं की कार्रवाई,कार्रवाई कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश.
➡️लखनऊ- करोड़ों की ठगी करने वाला संजय शेरपुरिया गिरफ्तार,संजय शेरपुरिया को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार,खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताता था संजय,नेताओं का करीबी बताकर करता था लोगों से ठगी,संजय शेरपुरिया बड़े-बड़े खेल करने में है माहिर,संजय की ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये है,एसटीएफ ने विभूतिखंड इलाके से किया गिरफ्तार.
➡️लखनऊ- एलडीए में फाइलों के गायब होने का सिलसिला जारी,योजनाओं में भूखंडों घोटालों से जुड़ी फाइले गायब हैं,अब शमन मानचित्र से जुड़ी 200 फाइलें गायब हुईं,जानकारी के बाद अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश,इंजीनियरों को एक दिन में 5 जगह करना था निरीक्षण,जोनल अधिकारियों द्वारा मांगी गई फाइलें मिली गायब,आलाया अपार्टमेंट से जुड़ी फाइल भी एलडीए से गायब,आलाया अपार्टमेंट के मानचित्र से जुड़ी दो फाइलें गायब,कई अन्य और बड़े विवादित मामले की फाइलें भी गायब,गोमती नगर के भूखंडों की फाइले भी गायब हो गईं हैं.
➡️लखनऊ- जाली हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया,फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने का एक और मामला,नगर स्वास्थ्य अधिकारी के जाली हस्ताक्षर से जालसाजी,नियुक्ति, ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में फंसे बाबू,नगर निगम के बाबू मो. जुनैद का नया खेल सामने आया,मृतक आश्रित को नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया,नगर आयुक्त के जाली हस्ताक्षर से जारी किया पत्र,चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया,मृतक आश्रित को नौकरी नहीं मिलने पर की शिकायत,पीड़ित मंगलवार को नगर आयुक्त से की शिकायत,नौकरी के नाम पर बाबू ने पांच लाख रुपये मांगे थे,पहले ही निलंबित है बाबू,अब बर्खास्त करने की तैयारी.
➡️लखनऊ- पाकिस्तानी जालसाज ने युवती से 33 लाख ठगे,खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताकर की लाखों की ठगी,खुद को डॉक्टर बताकर शादी के बहाने जाल में फंसाया,शादी का प्रस्ताव रखा और उससे 33 लाख ठग लिए,विकासनगर इलाके की एक युवती ठगी का शिकार हुई,पीड़िता ने विकासनगर थाने में केस दर्ज कराया है,पीड़िता के मुताबिक उसका पहले से तलाक हो चुका है,दूसरी शादी के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी,इस दौरान उसे डॉ. हैरी आनंद की आईडी से मैसेज आया.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव में तैनात होंगे 75 से अधिक आईएएस,सभी 75 जिलों में प्रेक्षकों की तैनाती के लिए पैनल,यूपी सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा पैनल,आयोग से अनुमति के बाद अफसरों की होगी तैनाती,उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हो रहा निकाय चुनाव,4 मई को पहले,11 मई को दूसरे चरण में मतदान,निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी,100 से अधिक अफसरों के नाम आयोग भेजे गए,सभी जिलों में प्रेक्षक के रूप में हो जाएंगे तैनात.
➡️लखनऊ- सिंचाई विभाग की जमीन देने के मामले में होगी जांच,बिल्डर,स्कूल को लाभ देने की होगी सीबीआई जांच,HC की लखनऊ बेंच ने CBI से जांच कराने के दिये निर्देश,24 मई तक जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के आदेश दिये,22 अगस्त तक जांच पूरी कर अंतिम रिपोर्ट देने के आदेश,अब मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी .
➡️लखनऊ- भ्रष्टाचार के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई,राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की प्रोफेसर निलंबित,प्रोफेसर नीलम गुप्ता कार्यवाहक प्रधानाचार्य वाराणसी निलंबित,आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने की बड़ी कार्रवाई,छात्रवृत्ति देने में गड़बड़ी करने के आरोप में निलंबित,गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति देने का आरोप.
➡️लखनऊ- अब प्लेटफॉर्म पर मिलेगी ऑटो-टैक्सी बुकिंग सुविधा,रेल यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर ही सुविधा दी जाएगी,इनकी मदद से वे ऑटो-टैक्सी बुक कर सकेंगे,लखनऊ जंक्शन टैक्सी स्टैंड पार्किंग की सुविधा जल्द,सुविधा शुरू करने के लिए एजेंसी नामित कर दी गई है.
➡️लखनऊ- चौराहों की मॉनिटरिंग अब ट्रैफिक कमांड सेंटर करेगा,71 चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान होंगे मुस्तैद,71 चौराहों पर स्थानीय थाने के जावन भी होंगे मुस्तैद,डीजीपी ने की समीक्षा बैठक में दिये गए दिशा निर्देश ,व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक कमांड सेंटर बनेंगे,162 चौराहों के लिए ड्यूटी चार्ट भी पेश किया गया,स्थानीय थाने की पुलिस की तैनाती तय की गई,डीजीपी ने योजना तत्काल लागू करने के दिये निर्देश .
➡️लखनऊ- फर्जी लाभार्थियों को कर्ज दिलाने के मामले में कार्रवाई,कर्ज दिलाने में खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधन पर केस,वरिष्ठ प्रबंधक हरिश्चंद्र के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,विजिलेंस टीम ने हरिश्चंद्र पर दर्ज किया मुकदमा,कानपुर में तैनाती के दौरान कार्य में की थी लापरवाही,ऋण आवेदनों को बिना सत्यापन बैंक भेजने का आरोप,लापरवाही से बैंक को 38 लाख के राजस्व की क्षति हुई थी.
➡️लखनऊ- ताज कॉरिडोर घोटाले के मामले में चलेगा केस,एनपीसीसी के पूर्व एजीएम के खिलाफ चलेगा केस,अभियोजन को पत्रावली में किया गया शामिल,CBI की विशेष कोर्ट ने गवाह बनाने का दिया निर्देश,सीएमडी रजनीकांत अग्रवाल को गवाह बनाने का निर्देश,बिना टेंडर इसवाकू प्राइवेट ली. को दिया गया था काम,CBI की विशेष कोर्ट 22 मई को फिर करेगी सुनवाई,सुनवाई में विवेचक,पैरवी अधिकारियों के रहने के आदेश.
➡️लखनऊ- मुस्लिमों पर बीजेपी के सियासी प्रयोगों की परीक्षा,यूपी बीजेपी ने 350 से ज्यादा मुस्लिमों को टिकट दिए,नगरीय निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट दिए,5 नगर पालिका अध्यक्ष के टिकट मुस्लिमों को मिले,35 नगर पंचायतों के चेयरमैन का टिकट मुस्लिमों को मिला,पूर्व के चुनावों में मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया गया था,पश्चिम की 18 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए मुस्लिम प्रत्याशी.
गाजियाबाद- गाजियाबाद के 15 वकीलों के विरुद्ध केस दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज,गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज हुआ केस.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर,खान सौलत हनीफ को पुलिस लेगी कस्टडी रिमांड,पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की अर्जी,27 अप्रैल को जेल से तलब किया गया है,उमेश पाल अपहरण के मामले में नैनी जेल में है बंद,पुलिस ने खान सौलत हनीफ को भी बनाया आरोपी,साजिश रचने का पुलिस को मिला है प्रमाण.
➡️बस्ती- गाली बाज डॉक्टर के भाई की दबंगई का वीडियो वायरल,वीडियो में डायग्नोसिस सेंटर के डॉक्टर का भाई दे रहा गालिया ,जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे थे डॉक्टर और उनके भाई,पीड़ित ने लगाई पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार,पीड़ित के पास स्टे होने के बाद भी कब्जा करने को आतुर दबंग,कोतवाली थाना के कैली का बताया जा रहा पूरा मामला.
➡️हापुड़- ग्राम सचिव जितेंद्र कसाना की खुलेआम गुंडई,सफाई की बात कहना ग्राम पंचायत सदस्य को पड़ा महंगा,सचिव जितेंद्र कसाना ने फोन पर दी गालियां,2 पैसे की औकात नहीं और बन गए पंचायत सदस्य- जितेंद्र,DM से शिकायत करने की बात पर भड़के जितेंद्र कसाना,सचिव ने ग्राम पंचायत सदस्य को फोन पर दी गालियां,सचिव के खिलाफ अफसरों ने नहीं की कोई कार्रवाई,थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा का मामला.
➡️बांदा- मंडलायुक्त कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार आया सामने,अपर आयुक्त के पेशकार ने मांगी घूस,जमीन के मामले में मांगी 11 लाख रुपए की घूस,घूस मांगने का ऑडियो वीडियो आया सामने,आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल ने पेशकार को हटाया,आयुक्त ने मामले की जांच एडीएम न्यायिक को सौंपी,आयुक्त कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला.
➡️मुरादाबाद- पेंट के गोदाम में लगी भीषण आग,अचानक लगी आग ने लिया भयानक रूप,मेसर्स गुरुनानक पेंट इंडिया PVT. LTD में लगी आग,आग लगने से सामान जलकर हुआ राख,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,आग लगने के दौरान नहीं हुई कोई जनहानि,मझोला थाना के लाकड़ी फाजलपुर रोड की घटना.
➡️बागपत- सीमेंट विक्रेता से की हजारों की ठगी,सीमेंट विक्रेता के खाते से उड़ाए रुपए,लिंक भेजकर बैंक खाते से निकाले रुपए,ठगों ने बैंक खाते से निकाले 70 हजार,पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की,चांदीनगर के खट्टा प्रह्लादपुर का मामला.
➡️मिर्जापुर- कानूनगो धर्मराज पाल ने मांगी रिश्वत,पट्टाधारक से जमीन के मामले में मांगी घुस,पट्टाधारक से मांगी 8 हजार रुपये की घूस,रजिस्टर कानूनगो ने खोला रेट,कई लोगों का इसी रेट में काम करने का दावा,पट्टाधारक ने वीडियो बनाकर किया वायरल,मड़िहान तहसील का मामला.
➡️बाराबंकी- बाराबंकी में टिकट वितरण को लेकर हुई धांधली,धांधली से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश,नाराज भाजपा नेता मोनू सिंह ने जताया विरोध,जिला प्रभारी के खिलाफ जताया विरोध,मोनू सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष, MLA के साथ करेंगे बैठक,शशांक कुसुमेश और दिनेश रावत के साथ करेंगे बैठक,प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर खोलेंगे टिकट वितरण की धांधली.
➡️बरेली- युवती के साथ दरिंदगी का मामला,पुलिस ने पिता और जीजा को किया गिरफ्तार,शादी के बाद प्रेमी के घर जाने पर अड़ी थी युवती,पिता, बहनोई ने इज्जत के खातिर की हत्या,युवती का गला दबाया, मुंह में डाला तेजाब,पुलिस ने घटना का 24 घंटे में किया खुलासा,फतेगंज पश्चिम थाना के आगरस रोड की घटना.
➡️कन्नौज- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक जारी,13 वर्षीय बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला,रात के वक्त घर से निकला था प्रिंस,घर ना आने पर परिजन कर रहे थे तलाश,मकरंदनगर पावर हाउस के पास मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
➡️रायबरेली- 3 माह पूर्व बनी सड़क धंसी, हुए बड़े-बड़े गड्ढे,अमृत योजना के तहत करवाया गया था सड़क का निर्माण,सरकारी धन में जमकर हुआ बंदरबांट,आलाधिकारी सिर्फ जांच की कह रहे बात,आईटीआई स्थित शिवाजी कॉलोनी का मामला.
➡️लखीमपुर- बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट,चाकू से गोदकर पिता की निर्मम हत्या की,रुपयों के विवाद में पिता का किया कत्ल,आरोपी पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया,धौरहरा के मेढकहुआ गांव में निर्मम हत्या.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने से सनसनी,ट्रेन की चपेट में आने से मौत की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बछरावां थाना क्षेत्र के पहरावा गांव के पास की घटना.
➡️रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,बाग में युवक का फंदे से लटकता मिला शव,हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महराजगंज कोतवाली के टीसाखानपुर गांव की घटना.
➡️सम्भल- पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ी नगदी,कार से किए 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद,युवक नहीं दिखा पाया नगदी से संबंधित अभिलेख,पुलिस ने नगदी को किया गया ज़ब्त,रजपुरा थाना के गवां हसनपुर मार्ग का मामला.
➡️बागपत- बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी,10 मकानों में पकड़ी गई बिजली चोरी,टीम ने सभी के खिलाफ कराया केस दर्ज,बिजली चोरी की धाराओं में हुआ केस दर्ज,खेकड़ा क्षेत्र के रटौल कस्बे का मामला.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान,’SDRF में कार्य करने वाले राजपत्रित आधिकारियों को लाभ’,राजपत्रित अधिकारियों को 1500 रुपए भत्ता मिलेगा-धामी,अराजपत्रित अधिकारियों,कर्मचारियों को भी लाभ-धामी,1000 रुपए प्रतिदिन जोखिम भत्ता प्रदान किया जाएगा,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर का बयान,मुख्यमंत्री धामी सैनिकों का ख्याल रखते हैं-नवीन ठाकुर,धामी सैन्यबल,अर्धसैनिक बल का ख्याल रखते हैं-नवीन.
➡️देहरादून- अधिकारियों की ACR को लेकर मंत्रियों में रार,ACR को लेकर मंत्रियों के बीच रार दिखाई दे रही,मंत्री सुबोध उनियाल,सतपाल महाराज में जुबानी जंग,कांग्रेस ने सरकार के मंत्रियों पर सवाल खड़े किये,’मंत्री ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जिससे फायदा नहीं’.
➡️देहरादून- नवीन ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी का बयान,चारधाम में को लेकर एक बार फिर सवार खड़े हुए,स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहा हैं,अभी 4 दोनों में ही 4 श्रद्धांलुओं की मौत हो चुकी है,सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चौबंद है-नवीन.
➡️देहरादून- IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलते 5 छात्र गिरफ्तार,कॉलेज के छात्रों को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार,70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है,कैंट पुलिस ने सद्भावना कुंज के पास से पकड़ा.
➡️देहरादून- कोरोना वायरस को लेकर दून अस्पताल ने तैयारियां की पूरी,अभी तक देहरादून में 11 मामले करोना वायरस के आए हैं,कोरोना वायरस को लेकर अलग से 25 वार्ड बनाए गए हैं .
➡️सितारगंज- सितारगंज में दिनदहाड़े मर्डर से इलाके में हड़कंप,सितारगंज के जेल कैंप रोड पर दिनदहाड़े मर्डर,मामूली कहासुनी के बाद घटना को दिया अंजाम,मृतक का पीलीभीत जिले का निवासी बताया जा रहा,सितारगंज इंटर कॉलेज के पास की घटना.
➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड,’मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को करेंगे,प्रधानमंत्री मोदी अपने 100वां एपिसोड पूरे करने जा रहा हैं,इस मौके पर सरकार ने कई योजनाओं पर चर्चा करेंगे पीएम,’मन की बात’ पर आधारित दो किताबों का लोकार्पण होगा,एक सिक्का और टिकट भी जारी किया जाएगा, ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी.
➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,खिलाड़ी देश का मान होते हैं- प्रियंका गांधी,देश उन पर गर्व क्यों करता है? – प्रियंका गांधी,खिलाड़ी तमाम मुश्किलों के बावजूद पदक जीतते हैं-प्रियंका,’उनकी जीत में हमारी जीत होती है, देश मुस्कुरा उठता है’,महिला खिलाड़ियों की जीत बाकियों से बड़ी होती है-प्रियंका,’देश की संसद के बगल की सड़क पर बैठी हैं खिलाड़ी’,शोषण के खिलाफ उनकी शिकायत कोई सुन नहीं रहा-प्रियंका.
➡️दिल्ली- दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े ED के मामले में सुनवाई आज,आरोपी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला आज,कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनायेगी,राउज़ एवेन्यु कोर्ट आज शाम 4 बजे फैसला सुनायेगी,ED ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया.
➡️दिल्ली- दिल्ली के डीपीएस स्कूल में बम होने की सूचना मिली,ई मेल के जरिए स्कूल में बम होने की सूचना मिली,पुलिस, एंबुलेंस और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद,दिल्ली के मथुरा रोड स्थित है डीपीएस स्कूल.