शेखर न्यूज़ पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें….. 06.09.2022
➡लखनऊ- भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए तैयार की रणनीति, 17 नगर निगमों, 200 पालिका परिषदों में जीत के लिए बनी रणनीति, नवम्बर-दिसंबर में कुल 753 नगरीय निकाय संस्थाओं में होगा चुनाव, 11 और 12 सितम्बर को जिला स्तर पर होगी बैठक, 14 और 15 सितम्बर को मंडल स्तर पर होगी बैठक, बैठक में सभी नगरीय निकायों में चुनाव संयोजक किये जाएंगे नियुक्त, 8 सितम्बर को काशी क्षेत्र और 9 को गोरखपुर में होगी बैठक, महामंत्री संगठन धर्मपाल 7 सितम्बर को नोएडा में करेंगे बैठक, महामंत्री संगठन धर्मपाल आगरा और ब्रज क्षेत्र की करेंगे बैठक, प्रदेश अध्यक्ष 8 सितम्बर को कानपुर में करेंगे बैठक, 9 सितम्बर को लखनऊ में भी अवध क्षेत्र की करेंगे बैठक।
➡लखनऊ- प्रधानमंत्री के जन्मदिन के जरिये लोगों से जुड़ेगी भाजपा, जन्मदिन के जरिये 15 दिन में 3 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी, भाजपा17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सेवा सप्ताह, सेवा पखवाड़ा के जरिये निकाय चुनाव का माहौल भी तैयार करेगी भाजपा, हर जिले में पीएम के व्यक्तित्व,कृतित्व पर लगायी जाएगी प्रदर्शनी, भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन।
➡लखनऊ- डॉ शकुन्तला विश्वविद्यालय छात्रा की मौत का मामला, अखिलेश यादव के निर्देश पर जाएगा सपा प्रतिनिधिमण्डल, शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय जाएगा, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक मनोज पाण्डेय, MLA अरमान खान,महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित शामिल, दिन में 11 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेगा प्रतिनिधिमंडल, जांच के बाद पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा प्रतिनिधिमंडल।
➡लखनऊ- केजीएमयू में आज से ठप हो सकता हैं ओपीडी, केजीएमयू कर्मचारी परिषद ने सेवाएं ठप करने पर अड़े, मांग को लेकर सेवाएं ठप करने की जिद पर अड़े, शिक्षक संघ भी आम सभा बुलाकर ओपीडी करेगा ठप, पे मैट्रिक्स के भुगतान के लिए शुरू किया आंदोलन, 7वें वेतनमान की पे मैट्रिक्स के भुगतान की मांग।
➡लखनऊ- आर्यसमाज में हुई शादियों को लेकर अहम फैसला, मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला, सर्टिफिकेट के आधार पर विवाहित नहीं माना जा सकता, आर्य समाज को मिले अधिकारों का दुरुपयोग किया-HC, विवाह प्रमाण पत्र जारी होने की बाढ़ सी आ गई- HC .
➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक, आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, लोकभवन में आज 11 बजे होगी कैबिनेट बैठक, विधान मंडल के मानसून सत्र के साथ 12 प्रस्ताव रखे जाएंगे।
➡लखनऊ- डायनामाइट से तोड़ा जाएगा लेवाना होटल, एलडीए में कल हुई इस बारे में अधिकारियों की बैठक, आज इस मामले में पर हो सकता है फ़ैसला, इसके पहले ट्वीन टावर को तोड़ने के लिए डायनामाइट, उसी तर्ज़ पर लेवाना को भी ध्वस्त करने की योजना।
➡लखनऊ- एक बार फिर विवादों में लखनऊ का लुलु मॉल, लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, वीडियो में एक युवती नमाज पढ़ती दिखाई दे रही, सीसीटीवी फुटेज से लखनऊ पुलिस ने शुरू की जांच, पहले भी इस तरह का वीडियो सामने आया था।
➡लखनऊ- 19 सितम्बर से शुरू हो सकता है मानसून सत्र, आज की कैबिनेट में प्रस्ताव किया जा सकता है पास, आधा दर्जन से ज़्यादा प्रस्ताव किए जाएंगे पास।
➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज से 20 रेजीडेंट डॉक्टर हटाये गये, शासनादेश के अनुसार नहीं किया था अनुबन्ध, सरकार के आदेश से 2 साल का बांड भरना था, सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के हटने से सेवा प्रभावित, अब शासन से आये सीनियर रेजीडेंट देगें सेवाएं, बिना बांड प्रैक्टिस पर शासन ने लगाई है रोक।
➡मेरठ- प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी के आदेश हवा में, आदेश के बावजूद 3 थानेदारों पर कार्रवाई नहीं, भ्रष्टाचार, गौकशी कराने के आरोपी हैं थानेदार, समीक्षा बैठक में तीनों को हटाने के दिये थे आदेश, खरखौंदा, जानी, सिविल लाइन थानेदार हटाने थे, SSP की कार्रवाई रिपोर्ट सीएम ऑफिस जायेगी, पीवीवीएनएल ने मंत्री के आदेश पर JE हटाया है।
➡बिजनौर- साकेन्द्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 32 सदस्यों ने शपथ पत्र के साथ डीएम को दिया था नोटिस, आयुष चौहान ने डीएम के समक्ष 22 सदस्य किये थे प्रस्तुत, अविश्वास की तारीख तय न होने पर हाईकोर्ट नाराज, इस मामले में हाईकोर्ट में 16 सितंबर को अगली सुनवाई।
➡अलीगढ़- थाने पर बजरंगबल कार्यकर्ताओं ने किया तांडव, बजरंगबल,एक अन्य युवक के बीच मारपीट का मामला, दोनों युवक थाने पर शिकायत के दौरान, आपस में भिड़ेपुलिस ने दोनों युवकों को थाने में बैठाया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस को बजरंगियों ने थाने में दी धमकी, सासनी गेट थाना कैंपस की घटना।
➡कानपुर- रंजिश में युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, मृतक बलवीर की 4 दिन पूर्व हुआ था झगड़ा, क्षेत्र में रहने वाले बाला से हुआ था झगड़ा, आज मौका पाकर जवाहर नगर में की हत्या, बलवीर की डंडे से पीटकर की हत्या कर फरार, हत्या की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, नजीराबाद क्षेत्र के आरके नगर की घटना।
➡मेरठ- मीट माफिया याकूब की गिरफ्तारी में पुलिस नाकाम, याकूब और उसके दो बेटे पुलिस के वांटेड अपराधी है, कई महीनों की तलाश के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, कई बार मिला लिंक, लेकिन हर बार टूटी उम्मीदें, नाकाम पुलिस अब तीनों पर लगायेगी गैंगस्टर एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की फाइल अनुमोदन हेतु DM को भेजी, कुख्यात मीट माफिया को अरेस्ट नही कर सकी पुलिस।
➡मेरठ- डेडीकेटिड फ्रंट कॉरिडोर के ट्रायल की तारीख तय, नवम्बर में शुरू होंगे रेलवे EDFC के ट्रायल कैम्पेन, 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ियां, खुर्जा से खतौली तक रेलवे ट्रैक बिछाने का काम पूरा, जापानी प्रतिनिधियों ने परियोजना का किया निरीक्षण।
➡प्रयागराज- संदिग्ध हालत में मिला युवती का जला हुआ शव, पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की आशंका, पार्क के ओपन जिम में हत्या करने की आशंका, ओपन जिम में कई जगह खून के निशान मिले, पड़ोस की बंद पड़ी लाइब्रेरी से जला शव बरामद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली थाने के रानी मंडी पार्क की घटना।
➡प्रयागराज- अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद का मामला, पत्नी की याचिका पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, घर ध्वस्तीकरण के खिलाफ दाखिल याचिका पर होगी सुनवाई, पत्नी ने घर ध्वस्त किए जाने को नियम विरुद्ध बताया, अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश की मांग की गई है, पीडीए ने अवैध निर्माण बताते मकान को किया है ध्वस्त।
➡बागपत- ट्रक से स्कूटी सवार दो युवकों को रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर हुआ फरार, बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर घटना।
➡अमरोहा- नगर पालिका को मिलेगा FSTP प्लांट, ईओ बृजेश ने FSTP प्लांट का किया निरीक्षण, प्लांट से शौच टैंकों के मलबे का होगा सुरक्षित निस्तारण-EO, सीएनडीएस द्वारा तैयार किया जा रहा प्लांट, नगर के लोगों को सुविधा का मिलेगा लाभ-EO, 4 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से लग रहा प्लांट, अमरोहा के डाईडेरा गांव में लगा है प्लांट।
➡अलीगढ़- स्कॉर्पियो और बाइक टकराने के बाद लगी आग, स्कॉर्पियो और बाइक धू-धू कर जलकर हुई खाक, गाड़ी चालक और बाइक सवार लोगों ने बचाई जान, दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, छर्रा के कासगंज रोड स्थित गुलरिया मोड की घटना।
➡प्रयागराज- अब्बास अंसारी की याचिका पर आज HC में होगी सुनवाई, केस की चार्जशीट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई, चुनाव में अधिकारियों को धमकाने का केस हुआ था दर्ज, मामले में मऊ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट कर दी है दाखिल।
➡मुरादाबाद- गैस पाइप लाइन में लगी जबरदस्त आग, लीकेज की शिकायत पर भी नहीं आये कर्मी, इलाके के लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया, टोरेंटो गैस कंपनी सप्लाई करती पीएनजी रसोई गैस, मझौला थाना के रामतलैया इलाके का मामला।
➡हापुड़- दो टैम्पो चालको में बीच सड़क पर मारपीट, बीच सड़क पर दोनों के बीच जमकर चले लात घूसे, टैम्पो में सवारी बिठाने को लेकर हुआ विवाद, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली के तहसील चौराहे का मामला।
➡सम्भल- 3 माह पूर्व किशोरी की हत्या का खुलासा नहीं, मृतक के परिजनों ने गांव छोड़ने का बनाया प्लान, बेटे का 3 माह पहले खेत में मिला था शव, पुलिस ने अभी तक नहीं किया हत्या का खुलासा, संभल कोतवाली के सहरिया अब्दलनगर का मामला।
➡हापुड़- बिना लाइसेंस चल रहा अवैध एनिमल वेस्टेज गोदाम, अवैध गोदाम संचालकों पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, अवैध गोदामों से बड़े स्तर पर फैल रहा प्रदूषण, अधिकारियों की साठगांठ से अवैध कारोबार जारी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर- पनकी धाम हनुमान मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, मंगला आरती के बाद मंदिर में शुरू हुए दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मंदिर के कपाट, बुढ़वा मंगल महोत्सव पर लाखों की भीड़, पनकी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी।
➡कानपुर- नजीराबाद पुलिस हत्या का खुलासा किया, मामले में आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार, हत्यारोपी और उसकी पत्नी को किया गिरफ्तार, अंकुर उर्फ बाला नाम के युवक की हुई थी हत्या, सीसीटीवी फुटेज से हुई थी हत्यारों की पहचान।
➡बिजनौर- बिजनौर में तेंदुए की दस्तक से खौफ में ग्रामीण, तेंदुए ने कब्रिस्तान में जमाया अपना डेरा, सोशल मीडिया पर तेंदुए का वीडियो वायरल, ग्रामीणों ने वन विभाग से की शिकायत, कोतवाली देहात के गनोरा कब्रिस्तान का मामला।
➡मेरठ- सेप्टिक टैंक में गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत, निर्माणधीन मकान में बच्चों संग खेलते हादसा, तीन बहनों में इकलौता भाई था मासूम चिराग, परिजनों ने पोस्मार्टम कराने से किया इंकार, थाना टीपी नगर के मालियाना का मामला।
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस व दमकल कर्मियों की मदद से पाया गया काबू, गदागंज थाना क्षेत्र के ककोरन चौराहे का मामला।
➡सहारनपुर- व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
➡हापुड़- दुकान पर महिला ने किया चोरी का प्रयास, सर्राफा की दुकान से देखने के बहाने चुराई अंगूठी, सर्राफा ने चोरी करता देख महिला को मारा थप्पड़, नगर कोतवाली के सर्राफा बाजार का मामला।
➡बदायूं- लंपी वायरस के प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत, आधा दर्जन से ज्यादा पशु वायरस का शिकार, वायरस के चलते एक गाय की हुई मौत, उघैती थाना क्षेत्र के लौथर गांव का मामला।
➡रायबरेली- 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, ट्रेनों में चोरी करने वाला इनामी गिरफ्तार, जीआरपी ने उत्तराखंड से किया गिरफ्तार, उधमसिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला।
➡रायबरेली- रायबरेली में चेन स्नैचरों का आतंक, घर के बाहर दरवाजे पर बैठी महिला से लूट, दो बाइक सवार चेन स्नेचरों ने चेन छीनी, बछरावां थाना क्षेत्र के पटेल नगर की घटना।
➡जौनपुर- अवैध नर्सिंग होम पर की गई छापेमारी, छापेमारी कर लगाया गया सरकारी ताला, बदलापुर में 5 नर्सिंग होम पर कार्रवाई, 5 नर्सिंग होम्स को सील कर दिया गया।
➡प्रयागराज- पीसीएस 2021 प्री परीक्षा रद्द करने का मामला, दाखिल अपील पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, यूपी लोकसेवा आयोग की विशेष अपील पर होगी सुनवाई।
➡मेरठ- बेकाबू कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर घायल बाइक सवार की अस्पताल में मौत, मेरठ के लक्खीपुरा का निवासी था मृतक शाहरूख, सरधना के मढ़ियाई गांव के निकट हुआ हादसा।
➡सहारनपुर- 12 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना, विभागीय टीम मौके पर पहुंच कर किया रेसक्यू, मिर्जापुर क्षेत्र के खारा पावर हाउस का मामला।
➡हरिद्वार- पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर BJP का कार्यक्रम, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक BJP का सेवा पखवाड़ा, इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, विभिन्न इलाकों में जाकर सेवा कार्य करेंगे BJP नेता।
➡दिल्ली- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 29 दिन से AIIMS में भर्ती, हार्ट, ब्लड प्रेशर, पल्स और मोशन,यूरिन पास भी नैचुरली हो रहा, राजू श्रीवास्तव दिल्ली AIIMS में ICU में वेंटिलेटर स्पोर्ट पर, राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त से अब तक होश नहीं आया है, होश में आने की खबर को डॉक्टरों ने अफवाहों बताया, राजू श्रीवास्तव अभी वेंटिलेटर पर ही हैं- एम्स के डॉक्टर, 10 अगस्त से उन्हें होश नहीं आया है- एम्स के डॉक्टर, शरीर पर चुटकी काटने पर शरीर प्रतिक्रिया दे रहा-एम्स के डॉक्टर, ऐसा हमेशा नहीं है बल्कि कभी-कभी हो रहा है-एम्स के डॉक्टर, इसे होश में आना नहीं माना जाता है- एम्स के डॉक्टर।
➡दिल्ली- सोनाली फोगाट की बेटी ने पीएम से लगाई गुहार, यशोधरा फोगाट ने अपने पत्र में न्याय की मांग की, मां सोनाली फोगाट के लिए न्याय की मांग की, मैं सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने की अपील, सरकार से मामले की जांच अपील करती हूं, कि इसे गोवा पुलिस से लेकर CBI को ट्रांसफर कर दी जाए।
➡दिल्ली- लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई, हत्या और साजिश के मामले में मुख्य आरोपी है आशीष, आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।
➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे का मामला, सर्वे के आदेश के बाद आज दिल्ली में बैठक, जमीयत उलेमा-ए हिंद ने बड़ी बैठक बुलाई, मौलाना महमूद मदनी ने बुलाई बड़ी बैठक, यूपी के बड़े मदरसों से जुड़े लोग होंगे शामिल, 10 बजे जमीयत के दिल्ली कार्यालय में बैठक।
➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 4416 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 22 मरीजों की मौत, कोरोना से अबतक कुल 5,28,030 मौत हुई।
➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक, शाम 4.30 बजे शुरू होगी बीजेपी की बैठक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,अमित शाह रहेंगे, संगठन महामंत्री BL संतोष भी रहेंगे मौजूद।