उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………10.09.22

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें………10.09.22

➡लखनऊ- चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो का खाका तैयार, दूसरे फेज की मेट्रो सेवा 2027 तक होगी शुरू, यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने संशोधित डीपीआर सौंपी, 11 किलोमीटर लंबे ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 12 स्टेशन, 11 किमी लंबे मेट्रो निर्माण में आएगा, 5034 करोड़ का खर्च दूसरे फेज में, 7 मेट्रो स्टेशन होंगे भूमिगत, 3 मेट्रो स्टेशन होंगे एलिवेटेड दो पिलर पर बनाए जाएंगे।

➡लखनऊ- विदेशों में भी बज रहा योगी की कार्यशैली का डंका, CM योगी के कार्यकाल में लगातार बढ़ रहा निवेश, ज़ीरो टॉलरेंस,अपराधियों पर कार्रवाई का नतीजा, प्रदेश में 24 देशों ने किया 50, हज़ार करोड़ का निवेश, 10 लाख करोड़ का कुल निवेश करने का लक्ष्य, 93 दूतावासों से किया गया है सम्पर्क।

➡लखनऊ- यूपी में नीलगाय,सांड से हादसे पर मिलेगा मुआवजा, मृत्यु होने पर आश्रित को 4 लाख रुपये का मिलेगा मुआवजा, मुख्य सचिव ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा, घायल को 59 हजार से दो लाख रुपये तक का मुआवजा, गंभीर चोटिल होने पर एक सप्ताह तक 12500 रुपए, अस्पताल में भर्ती होने पर 12500 रुपये की सहायता।

➡लखनऊ- लेवाना अग्निकांड की मिली जांचकई अफसरों पर होगी कार्रवाई, मंडलायुक्त,पुलिस आयुक्त ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, एलडीए और अग्निशमन के अफसर बनाये गए दोषी, दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश, 200 अवैध होटलों की सूची भी सौंपी, 60 होटलों को सील करने की भी होगी कार्रवाई।

➡लखनऊ- यूपी में नई पर्यटन नीति की तैयार की जा रही हैं, यूपी से लेकर गांव तक चमकाए जाएंगे शहर, पर्यटन स्थल पर दिखेगी ग्रामीण अंचलों की झलक, नई पर्यटन नीति में सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर खास ध्यान, पर्यटन नीति का ड्राफ्ट तैयार, जल्द लागू करने की तैयारी।

➡लखनऊ- सरकारी भवन भी बनेंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र, परीक्षा कराने योग्य सरकारी भवन,संस्थान चिन्हित करने का निर्देश, सरकारी भवन के चिन्हिकरण की जिम्मेदारी डीएम को मिला, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू, 14 सितम्बर तक परीक्षा केंद्रों की जानकारी शासन को सौंपने का निर्देश।

➡लखनऊ- रोडवेज बसों से डीजल चोरी का एक और मामला, बाराबंकी डिपो की बस में 47 लीटर डीजल भरा गया, 57 लीटर डीजल की बजाए 47 लीटर डीजल भरा गया, जांच में 10 लीटर डीजल कम मिलने पर एमडी सख्त, जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश।

➡लखनऊ- मदरसों का सर्वे कराने की प्रक्रिया आज से शुरू, गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने की प्रक्रिया आज से, 10 सितम्बर तक सर्वे टीम गठित करने के निर्देश हुए थे, 15 अक्तूबर तक सर्वे का काम पूरा करने करने को कहा गया, 25 अक्टूबर तक शासन को रिपोर्ट सौंपनी होगी।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बांदा दौरा, रात 8 बजे बांदा पहुंचें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नूतन बाल गणेश महोत्सव कार्यक्रम में किया शिरकत, छिबांव गांव में डिप्टी सीएम लगाएंगे चौपाल, बिसंडा के आदर्श इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे।

➡लखनऊ- नगर निकाय के चुनाव को लेकर क्षेत्रीय संयोजक तय किए गए, भारतीय जनता पार्टी ने तय किए क्षेत्रीय संयोजक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की, नगर निकाय चुनाव को लेकर अब ताबड़तोड़ शुरू होंगी बैठकें।

➡लखनऊ- लेवाना होटल का ट्रेड लाइसेंस निरस्त, बार लाइसेंस की भी जांच शुरू, नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस निरस्त किया, अवैध रूप से संचालित होटल का लाइसेंस निरस्त, मात्र 20 बेड दिखाकर ट्रेड लाइसेंस लिया गया था।

➡लखनऊ- बच्चा चोर के शक में युवक की जमकर पिटाई, काकोरी के मौंदा गांव में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, किसी तरह बचाकर पुलिस युवक को ले गई थाने, लखनऊ के काकोरी के मौंदा गांव की घटना।

➡लखनऊ- बिजली चोरी करते हुए 9 लोग पकड़े गए, रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत बिजली चेकिंग, बिजली टीम ने छापा मारकर 9 लोगों को पकड़ा, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

➡लखनऊ- शासन ने तलब की 140 होटलों की सूची, अवैध बने होटलों के जंजाल में फंसा एलडीए, जिम्मेदार अधिकारियों की भी सूची मांगी गई।

➡अमेठी- एसपी के आदेशों के खिलाफ चल रहे जामो थानाध्यक्ष, एसपी खुद बच्चा चोरी की घटनाओं को अफवाह बताया, वहीं जामो SHO बच्चा चोरी की घटना को सही बता रहे, चोरी की घटना को सही बताकर लोगों को डरा रहे SHO, थानाध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

➡प्रयागराज- गौ तस्कर सपा ब्लॉक प्रमुख पर मुकदमा दर्ज, मो. मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, मुजफ्फर समेत चार पर दर्ज हुआ गैंगस्टर का मुकदमा, 2021 में पुलिस पार्टी पर हमले के आरोप में दर्ज था केस, कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्टर का मुकदमा।

➡मुरादाबाद- अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त, फायर विभाग की बिना एनओसी के चल रहे थे, बिना NOC के अस्पतालों के पंजीकरण होंगे निरस्त, सीएमओ मुरादाबाद ने दिए हैं निरस्ती के आदेश, विभाग में 200 से ज्यादा अस्पताल रजिस्टर्ड हैं।

➡श्रावस्ती- दोस्तों के साथ बाजार गया युवक हुआ लापता, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक हुआ लापता, दोस्तों से पूछताछ करने पहुंचे परिजन को धमकाया, युवक के साथ गए दोनों युवक भी घर से फरार, सोनवा थाना क्षेत्र के चिचड़ी गांव का मामला।

➡श्रावस्ती- गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ हादसा, तेज रफ्तार DCM ने दुकान में मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, जुलूस में शामिल लोगों को DCM ने रौंदा, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल, इकौना कस्बे के बस स्टॉप का मामला।

➡बागपत- किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी पर कुल्हाड़ी से हमला, एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल, घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, उपचार जारी, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड का मामला।

➡उन्नाव- बच्चा चोरी की अफवाह पर दी तालिबानी सजा, खंभे में बांधकर युवक और युवती की पिटाई, एक महिला समेत तीन को पुलिस ने पकड़ा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ की घटना।

➡हापुड़- लकड़ी व्यापारी से 31 लाख रुपये हड़पे, राजस्थान के दो व्यापारियों ने रुपये हड़पे, रुपये मांगने पर व्यापारी को मिली हत्या की धमकी, राजस्थान के दो व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज, हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बागपत- बाइक सवार बदमाशों ने दारोगा के बेटे से की लूट, विरोध करने पर नकाबपोश ने 4 बदमाशों से की मारपीट, बदमाशों ने दारोगा के बेटे से बाइक, नगदी लूटकर फरार, रमाला क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर की पटरी की वारदात।

➡बाराबंकी- बैंक ऑफ बड़ौदा में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, बैंक से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, फायर कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन का मामला।

➡सिद्धार्थनगर- नगर विकास मंत्री एके शर्मा का आगमन आज, मंत्री एके शर्मा कई परियोजना का करेंगे शिलान्यास, एक बजे लोहिया कला भवन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, ऊर्जा और नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा।

➡श्रावस्ती- DM के आदेश पर आबकारी का चला चाबुक, कच्ची शराब के खिलाफ चलाया अभियान, 28 लीटर कच्ची शराब किया नष्ट, दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कटरा थाना के ककरा गांव का मामला।

➡रायबरेली- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप युवक पर लगा दुष्कर्म का आरोप, दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाने का लगाया आरोप, पीड़िता के पिता ने दी तहरीर, दर्ज हुआ मुकदमा, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡ललितपुर- राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे ललितपुर, जैन समाज के पर्युषण पर्व में भाग लिया, भारत जोड़ो यात्रा वह व्यक्ति निकाला रहा- बघेल, जो कांग्रेस को नहीं जोड़ पा रहा है- बघेल।

➡सम्भल- दो पक्षों में हुई फायरिंग में केस हुआ दर्ज, 8 नामजद सहित 12 अज्ञात पर केस किया, रंजिश को लेकर आपस में भिड़े थे दो पक्ष, थाना केला देवी थाना क्षेत्र का मामला।

➡हापुड़- गंगा नदी में स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, हादसे में एक युवक की हुई मौत, गोताखोरों ने 2 युवकों की बचाई जान, दिल्ली के पहाड़गंज का निवासी है म्रतक, गढ़ कोतवाली के बृजघाट का मामला।

➡गाजियाबाद- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार नाले में गिरी, कार में बैठे लोग सुरक्षित निकाले गए, क्रेन मंगाकर कार को निकाला गया, मेरठ रोड टोयोटा शोरूम के पास हादसा।

➡अम्बेडकरनगर- सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर का आगमन, निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ओपी राजभर1, 1 बजे अकबपुर पहुंचेंगे ओपी राजभर, 1.30 पर आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे ओपी राजभर।

➡बांदा- गणेश विसर्जन में किशोर की नहर में डूबकर मौत, दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन में गया था किशोर, आनन-फानन में किशोर को अस्पताल में कराया भर्ती, अतर्रा इलाके में हो रहा था गणेश विसर्जन कार्यक्रम।

➡फिरोजाबाद- गणपति विसर्जन के दौरान किया स्टंट, कार सवार युवक स्टंट करता नजर आया, कार की छत पर बैठकर खाता रहा आइसक्रीम, ट्रैफिक और सिविल पुलिस की बड़ी अनदेखी।

➡बस्ती- तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कप्तानगंज के महराजगंज कस्बे का मामला।

➡संभल- मामूली कहासुनी में दो भाइयों में चले लाठी डंडे, भाई के बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार, कुडफतेहगण क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा का मामला।

➡बुलंदशहर- गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, दिल्ली से साथियों के साथ आया था नहाने, प्रशासन को दे दी गयी है हादसे की सूचना, अनूपशहर गंगापुल पर हुआ डूबने का हादसा।

➡कानपुर- लापता युवक का नहीं मिला सुराग, संदिग्ध हालत में हुआ था घर से गायब, परिवार वालों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, कानपुर के बर्रा का मामला।

➡बदायूं- तेज रफ्तार बाइक बैलगाड़ी से भिड़ी, हादसे में रिटायर्ड सूबेदार की मौत, इलाज के दौरान रिटायर्ड सूबेदार की मौत, उघैती के बाला किशनपुर के पास का मामला।

➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरेनी के पूरे माखन मजरे रालपुर की घटना।

➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर लापता, खून से लथपथ कपड़े जंगल में मिले, गजरौला के मोहल्ला जलाल नगर का मामला।

➡हरिद्वार- पंचायत चुनाव में करीब 11 हजार लोगों का नामांकन, 12 सितंबर होगी नाम वापसी की अंतिम तिथि, प्रधान के 318 पदों के लिए 2893 नामांकन हुए, क्षेत्र पंचायत के 221 पदों के सापेक्ष 1836 नामांकन, जिपं. के 44 पदों के सापेक्ष 585 व्यक्तियों का नामांकन, पंचायत सदस्य के 3722 पदों के सापेक्ष 6294 का नामांकन।

➡देहरादून- रोडवेज के 84 अक्षम कर्मचारी होंगे रिटायर, 84 अक्षम कर्मचारी को किया जाएगा जबरन रिटायर, अक्षम कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश, देहरादून के 39 कर्मचारी नैनीताल मंडल के 25 कर्मचारी, टनकपुर मंडल के 20 कर्मचारियों को किया जाएगा रिटायर।

➡देहरादून- वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स का बयान, वक्फ की जमीनों से अवैध कब्जा खाली कराएंगे- शादाब, 15 सितंबर को वक्फ बोर्ड की पहली बैठक होगी- शादाब, जल्द इन भूमाफियाओं पर बुलडोजर चलेगा- शादाब शम्स, बैठक में बुलडोजर खरीदने का फैसला किया जाएगा- शादाब।

➡देहरादून- वरिष्ठ IFS अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच, हल्द्वानी में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था, रामनगर से लेकर हल्द्वानी में जांच चल रही, अवैध कटान समेत कई मामलों में अफसर लिप्त।

➡देहरादून- 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी हुई जारी, नैनीताल,चमोली,बागेश्वर जिले में बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे के दौरान हो सकती है भारी बारिश, अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के दिए निर्देश।

➡रुद्रपुर- 20 रुपए का पेट्रोल भराने को लेकर विवाद, पेट्रोल पंप कर्मी पर असलहा तानने का आरोप, पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया, शहर के डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप का मामला।

➡रुद्रप्रयाग- तुंगनाथ दर्शन को गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब, एक की मौत, SDRF टीम रात में ही पहुंची तुंगनाथ, व्यक्ति जो ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था।

➡देहरादून- देहरादून में डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, डेंगू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची, निर्देश न मानने पर 14 स्कूलों को नोटिस।

➡दिल्ली- लंपी वायरस से 57 हजार से अधिक गायों की मौत, सबसे ज्यादा राजस्थान में 37 हजार गायों की मौत, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा सबसे ज्यादा प्रभावित, यूपी और पंजाब में लंपी वायरस का ज्यादा असर, देश में 11 लाख से ज्यादा पशु हो चुके संक्रमित।


Related Articles

Back to top button