*22- मार्च- बुधवार*
हिन्दू- नववर्ष- संवत- २०८०
🚩गुडी़ पाड़वा- नवरात्रि🚩
👇
=============================
1 उत्तर भारत में भूकंप, दिल्ली-NCR, UP, पंजाब, राजस्थान हिले, तीव्रता 6.6 आंकी गई; अफगानिस्तान में सेंटर, कजाकिस्तान, पाकिस्तान और चीन में भी झटके
2 हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 आज से, 31,125 साल पहले बना था पहला कैलेंडर, दुनियाभर में 30 से ज्यादा कैलेंडर, भारत में 20 पंचांग
3 पीएम मोदी आज आईटीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, ‘कॉल बिफोर यू डिग’ एप भी करेंगे लॉन्च
4 आर्य समाज के कार्यक्रम में बोले अमित शाह, दयानन्द सरस्वती से प्रेरित हैं PM मोदी, देश को विश्व गुरु बनाने का कर रहे काम.
5 राहुल गांधी का लोकसभा स्पीकर को दूसरा लेटर, लिखा- मुझे सदन में बोलने का अधिकार, मेरे खिलाफ बेतुके और बेकार के आरोप लगाए गए
6 गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को मंजूरी दी, केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है
7 केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान खत्म, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज पेश करेंगे बजट
8 आरबीआई ने अपने बुलेटिन में कहा, कोरोना काल के वर्षो से पूर्वानुमान से भी ज्यादा मजबूती के साथ उभरी भारतीय अर्थव्यवस्था
9 किसी मामले में प्रतिकूल टिप्पणी करते वक्त अदालतों को बेहद सतर्क रहना जरूरी : न्यायालय
10 कर्नाटक:बीजेपी नेता बाबूराव चिंचनसुर कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल,2019 में मल्लिकार्जुन खरगे को हराने में निभाई थी अहम भूमिका
11 अमृतपाल एक चेहरे अनेक: भेष बदलने का शक, पुलिस ने जारी की कई तस्वीरें, BSF व सभी एयरपोर्ट को भेजी
12 डॉक्टरों के विरोध के बीच विधानसभा में राइट टू हेल्थ बिल पारित, राज्यपाल की मंजूरी के बाद राजस्थान में होगा लागू
13 मार्च में बदला मौसम का मिजाज: दिल्ली-NCR को बारिश का एक दौर अभी और भिगोएगा, गर्मी में हो रहा सर्दी का अहसास
14 बेमौसम बारिश-ओलों ने पांच राज्यों में मचाई तबाही, गेहूं-सरसों-चने की फसल हो गई बर्बाद
15 तिसरा वनडे :क्या सूर्यकुमार यादव को फिर मिलेगा मौका? आज ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
==============================
सोना – ८८१= ५८,६२५
चांदी – ४०५ = ६८,४३३