➡️एक्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर मोदी सरकार, भाजपा को 370 से 400 सीटें मिलने का अनुमान।
➡उत्तर प्रदेश- 13 लोकसभा सीटों 5 बजे तक 54% मतदान, महराजगंज में 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान , गोरखपुर में 5 बजे तक 52.53 प्रतिशत मतदान , कुशीनगर में 5 बजे तक 56.04 प्रतिशत मतदान , देवरिया में 5 बजे तक 54.13% प्रतिशत मतदान ,बांसगांव में 5 बजे तक 50.06 प्रतिशत मतदान ,घोसी में 5 बजे तक 53.19 प्रतिशत मतदान ,सलेमपुर में 5 बजे तक 50.21 प्रतिशत मतदान ,बलिया में 5 बजे तक 50.56 प्रतिशत मतदान , गाजीपुर में 5 बजे तक 53.53 प्रतिशत मतदान , चंदौली में 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने एक्स पर किया पोस्ट,देवरिया लोकसभा में फर्जी मतदान की आशंका जताई ,थाना अध्यक्ष ने सपा बूथ एजेंट को बाहर किया-सपा , तमकुहीराज विधानसभा में बूथ संख्या 86 का मामला
➡वाराणसी- वाराणसी में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार,गांव में बदहाल सड़क के खिलाफ ग्रामीणों का बहिष्कार ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों की समस्या का लिया संज्ञान ,ग्रामीणों से मिलकर समस्या दूर करने का दिया आश्वासन, आश्वासन के बाद वोट करने पहुंचे मतदाता, वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के हरदत्तपूर का मामला
➡मऊ – मऊ में भाई ने की भाई की खौफनाक हत्या,लेनदेन को लेकर भाई के ऊपर किया चाकू से वार ,इलाज के दौरान आजमगढ़ में शेषनाथ की हुई मौत ,मौत के बाद परिवारजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत,मृतक शेषनाथ रानीपुर ब्लाक में था सफाई कर्मी , थाना सराय लखंसी अंतर्गत बरलाई गांव का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,तेज रफ्तार बस ने मारी कार और ऑटो में टक्कर ,टक्कर से 3 लोगों की हुई मौक़े पर दर्दनाक मौत ,3 लोगों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल , एक्सीडेंट में सात से आठ लोग गंभीर रूप से घायल,मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी टूंडला , थाना क्षेत्र रजावली के तजापुर के पास हुआ हादसा
➡मऊ – मऊ के 2 बूथों पर शाम तक केवल 4 वोट पड़े, 1100 वोटरों में से सिर्फ 4 लोगों ने वोट किया,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मतदान का विरोध ,रेलवे क्रॉसिंग न बनने से ग्रामीणों ने नाराजगी , पिपरीडीह गांव के बूथ संख्या 34 का मामला
➡रुद्रपुर – मामूली विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की,पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा ,आरोपी बेटे ने खुद थाने पहुंच दी जानकारी ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का मामला
➡कानपुर – हीट वेव से मौतों का लगातार बढ़ रहा आकंड़ा,ADM से लेकर CMO तक मान रहे जिले में भीषण गर्मी ,कानपुर मेडिकल कॉलेज में 19 शवों का पोस्टमार्टम , करीब 57 मृतकों की नहीं हुई कोई शिनाख्त
➡दिल्ली- दिल्ली में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ढाई घंटे तक कई मुद्दों पर बातचीत-खरगे ,4 जून की मतगणना को लेकर चर्चा-खरगे ,नतीजों के दिन सावधानी बरतने पर चर्चा-खरगे ,इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतेगा-खरगे,हम सच्चाई देश के सामने रखेंगे- खरगे , एग्जिट पोल पर डिबेट में हिस्सा लेंगे- खरगे