मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लम्बित देयक के निस्तारण के सम्बन्ध में दिया दिशा-निर्देश
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लम्बित देयक के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कर दिया निर्देश
मीरजापुर 22 जून 2023- मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल व अपर निदेशक स्वास्थ्य विन्ध्याचल मण्डल व मीरजापुर के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित मीरजापुर स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयको का लम्बित भुगतान के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 08 पुराने एवं 08 नये प्रकरण लम्बित होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी प्रकरणों की स्वंय समीक्षा करते हुये प्रकरण का अविलम्ब निस्तारण सुनिश्चित करायें। पी0एच0सी0 जमालपुर के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का 2017 से एरियर का भुगतान न होने पर एम0ओ0आई0सी0 जमालपुर तथा सम्बन्धित पटल सहायक को कड़ी फटकार लगाते हुये तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार मीरजापुर में सेवानिवृत्त कतिपय अमीनों के पेंशन प्रकरण में शासन से मागे गये रिपोर्ट भेजने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को दिया गया। तत्पश्चात जनपद में विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में सिचाई विभाग के साथ बैठक कर निस्तारण पर चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्याचल घाटो पर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यो के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई वैभव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश